पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी कांग्रेस छोड़ तृणमूल में शामिल, नहीं थम रहा दूसरी पार्टियों से आने वालों का सिलसिला

By अभिषेक पारीक | Published: July 5, 2021 04:49 PM2021-07-05T16:49:43+5:302021-07-05T17:13:49+5:30

विधानसभा चुनाव के बाद अन्य पार्टियों के नेताओं का तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है। अब पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे और कांग्रेस के पूर्व सांसद अभिजीत मुखर्जी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।

West Bengal Former President Pranab Mukherjee's son Abhijit Mukherjee joins Trinamool Congress in Kolkata | पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी कांग्रेस छोड़ तृणमूल में शामिल, नहीं थम रहा दूसरी पार्टियों से आने वालों का सिलसिला

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे और कांग्रेस के पूर्व सांसद अभिजीत मुखर्जी तृणमूल में शामिल हुए।

Highlightsविधानसभा चुनाव के बाद अन्य पार्टियों के नेताओं का तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने का सिलसिला जारी है। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे और कांग्रेस के पूर्व सांसद अभिजीत मुखर्जी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस से अभिजीत मुखर्जी की विदाई को पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। 

विधानसभा चुनाव के बाद अन्य पार्टियों के नेताओं का तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है। अब पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे और कांग्रेस के पूर्व सांसद अभिजीत मुखर्जी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। कोलकाता में स्थित तृणमूल भवन में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के सांसद और लोकसभा में पार्टी के नेता सुदीप बंदोपाध्याय और पार्टी के महासचिव और मंत्री पार्थ चटर्जी की उपस्थिति में मुखर्जी को पार्टी में शामिल किया गया। 

कुछ समय पहले ही अभिजीत मुखर्जी ने ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के साथ बैठक की थी। तभी से उनके कांग्रेस छोड़कर तृणमूल में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं। ममता बनर्जी की सहमति के बाद मुखर्जी को पार्टी में शामिल कराया गया है। 

मुखर्जी दो बार सांसद रहे 

अभिजीत मुखर्जी दो बार जंगीपुर से सांसद रह चुके हैं। साथ ही नहटाटी से विधायक भी रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत को भाजपा मुक्त करने और समाज को एक करने के ममता बनर्जी के संग्राम में सक्रिय रूप से शामिल होंगे। उन्होंने भाजपा को सांप्रदायिक ताकत बताते हुए कहा कि भाजपा की ताकत को ममता बनर्जी ने रोक दिया है। उनके सहयोग से देश भर में भाजपा को रोकने में सफलता मिलेगी। 

मुखर्जी की विदाई बड़ा झटका

विधानसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस ने जीत के साथ एक बार फिर राज्य की सत्ता पर कब्जा जमाया था। वहीं कांग्रेस को चुनावों में एक भी सीट नहीं मिली थी। ऐसे में पार्टी से अभिजीत मुखर्जी की विदाई को बड़ा झटका माना जा रहा है। दूसरी ओर, लेफ्ट पार्टियों को भी लोगों ने नकार दिया था। चुनाव के बाद से ही तमाम बड़ी पार्टियों के नेताओं का तृणमूल में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है। भाजपा से कई बड़े नेता और बड़ी संख्या में कार्यकता तृणमूल में शामिल हुए हैं। 

Web Title: West Bengal Former President Pranab Mukherjee's son Abhijit Mukherjee joins Trinamool Congress in Kolkata

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे