लाइव न्यूज़ :

West Bengal: CM ममता बनर्जी आज जाएंगी मुर्शिदाबाद, हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का करेंगी दौरा

By अंजली चौहान | Updated: May 5, 2025 08:59 IST

West Bengal: संशोधित वक्फ कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहली बार मुर्शिदाबाद का दौरा कर रही हैं।

Open in App

West Bengal: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को मुर्शिदाबाद का दौरा करेंगी। हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद में सीएम का पहला दौरा है जिसमें वह हिंसाग्रस्त इलाकों में जाएंगी। पश्चिम बंगाल के कृषि मंत्री शोभनदेब चटर्जी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशांति के कारण उस स्थान पर जाने में असमर्थ हैं। पत्रकारों से बात करते हुए चटर्जी ने कहा, "हमारी नेता ममता बनर्जी पहले दिन से ही कह रही हैं कि नेताओं के लिए उस क्षेत्र में जाना बहुत मुश्किल हो गया है। पुलिस को अपना काम करने दें...वहां अब शांति है, उन्हें शांति से रहने दें...जो करने की जरूरत है, वह किया जा रहा है...वह सभी को बताने जा रही हैं कि वे कैसे एक साथ रह सकते हैं।"

सीएम के दौरे से पहले बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार के शासन में राज्य जलता रहेगा। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल द्वारा राज्य में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश करने की रिपोर्ट पर अधिकारी ने कहा, "मैं राज्यपाल द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट का स्वागत करता हूँ। लेकिन बंगाल के लोग रिपोर्ट और भाषण नहीं, बल्कि परिणाम चाहते हैं। जिस तरह से अत्याचार किए जा रहे हैं, खासकर हिंदुओं के खिलाफ, वह चिंताजनक है... जब तक ममता बनर्जी सत्ता में रहेंगी, बंगाल में अशांति और अशांति बनी रहेगी।"

मालूम हो कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान 11 अप्रैल को मुर्शिदाबाद में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी।

विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया था और इसके परिणामस्वरूप दो लोगों की मौत हो गई थी, कई लोग घायल हो गए थे और संपत्ति को नुकसान पहुंचा था। हजारों लोग सुरक्षा की तलाश में अपने घरों से भाग गए थे। इससे पहले 26 अप्रैल को, भाजपा सांसद तरुण चुग ने ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पश्चिम बंगाल सरकार पर मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के बाद "दंगाइयों को पनाह" देने का आरोप लगाया था और दावा किया था कि चुप्पी ने मिलीभगत साबित कर दी है।

चुग ने एएनआई से कहा, "मुर्शिदाबाद में हिंदुओं पर पूर्व नियोजित और योजनाबद्ध हमले पर पश्चिम बंगाल सरकार की चुप्पी इस बात का सबूत है कि ममता बनर्जी की सरकार ने दंगाइयों को पनाह दी है।" पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर अपने हमले को तेज करते हुए, चुग ने कहा कि "हिंदुओं पर अत्याचार" के कारण बनर्जी के नेतृत्व में बंगाल "बर्बाद और बदनाम" हो गया है।

उन्होंने कहा, "ममता बनर्जी ने अपने अत्याचारों और कुशासन से बंगाल को बर्बाद और बदनाम किया है... यह (मुर्शिदाबाद हिंसा) मानवता पर एक धब्बा है। उनकी तुष्टिकरण की राजनीति ने राज्य में अपराधियों को खुली छूट दे दी है।"

चुघ की यह टिप्पणी राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा मुर्शिदाबाद और मालदा जिलों में हाल ही में हुई "सांप्रदायिक हिंसा" पर गहरी चिंता व्यक्त करने के बाद आई है, जहाँ महिलाओं और लड़कियों को "यौन हिंसा, शारीरिक हमले और बलात्कार की धमकियों के अकल्पनीय कृत्यों का सामना करना पड़ा।"

टॅग्स :ममता बनर्जीपश्चिम बंगालWest Bengal BJPटीएमसी
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतTMC ने MLA हुमायूं कबीर को पार्टी ने किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर दिया था बयान

भारतक्या नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अभिषेक बनर्जी?, 2026 में बन सकते पश्चिम बंगाल सीएम?

क्राइम अलर्ट3 माह पहले दोस्ती, रात 9 बजे बस स्टॉप पर इंतजार, 3 लोग कार से आए और जबरन बैठाया, मादक पदार्थ देकर छेड़छाड़, अल्ताफ आलम अरेस्ट और 2 की तलाश जारी

क्रिकेटSyed Mushtaq Ali T20: 52 गेंद, 148 रन, 8 चौके और 16 छक्के?, अभिषेक शर्मा से दहला बंगाल, 12 गेंद में फिफ्टी, मोहम्मद शमी ने 24 गेंद में लुटाए 61 रन

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील