नई दिल्ली: बीती रात के बाद दिल्ली में शुक्रवार (06 फरवरी) को दोपहर के बाद झमाझम बरसात ने दिल्ली वासियों के लिए मुसीबतें खड़ी कर दी। दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश के बाद तामपान में गिरावट देखी गई।
इसके अलावा कई इलाकों में यातायात भी प्रभावित हुआ है। इससे पहले मौसम विभाग ने बताया कि सफदरजंग वेधशाला के अनुसार सुबह आठ बजकर 30 मिनट तक 20.4 मिलीमीटर बारिश हुई है। वहीं पालम में मौसम केंद्र ने 15.3 मिमी, लोधी रोड ने 20.6 मिमी, आयानगर ने 19.1 मिमी और रिज ने 18.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है। बारिश से कई इलाकों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई, जिससे सुबह के समय यातायात प्रभावित हुआ है। कई इलाकों से जाम की खबरें मिली हैं।