Weather Alert:दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार की सुबह ही आसमान में काले बादल छा गए। दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हो रही है जिससे सुबह-सुबह दफ्तर जाने वालों को परेशानी हो रही है। मौसम का अनुमान लगाते हुए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश का अनुमान जताया है। सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई, जिससे कई जगहों पर जलभराव हो गया।
इसके अलावा, आज उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना है। IMD के अनुसार, अगले तीन दिनों में दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में मध्यम बारिश और नमी बढ़ने की संभावना है।
यूपी और बिहार में मौसम का हाल
मंगलवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है। सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बिजनौर में भारी बारिश की संभावना है।
IMD ने पटना, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, सीवान, सारण, बेगूसराय और नालंदा में बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की चेतावनी जारी की है।
हिमाचल और उत्तराखंड का मौसम
मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के पाँच जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। शिमला, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू और लाहौल स्पीति में बारिश के आसार हैं। इसके अलावा, उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मध्य प्रदेश का मौसम
मंगलवार को मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, अशोकनगर, सागर, विदिशा और रायसेन में भारी बारिश की संभावना है।
राजस्थान का मौसम
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि मंगलवार को भरतपुर, करौली, धौलपुर और झालावाड़ में तेज़ हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राजस्थान में भारी बारिश के कारण भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, पाली और सिरोही समेत कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। इसे देखते हुए प्रशासन ने 29 जुलाई को 11 जिलों के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है।
झालावाड़ जैसे कुछ जिलों ने छुट्टियां बढ़ा दी हैं। इनमें झालावाड़, कोटा, चित्तौड़गढ़, टोंक, भीलवाड़ा, बारां, डूंगरपुर, धौलपुर, सलूंबर, बांसवाड़ा और अजमेर शामिल हैं।