लाइव न्यूज़ :

"हम बलात्कारियों का स्वागत नहीं करते हैं, हमारी हिंदुत्व की विचारधारा स्पष्ट है", उद्धव ठाकरे के 'नरम हिंदुत्व' पर बोले आदित्य ठाकरे

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: October 5, 2023 14:28 IST

आदित्य ठाकरे ने शिवसेना (उद्धव गुट) के हिंदुत्व की सोच को साफ करते हुए कहा कि हमारा हिंदुत्व बलात्कारियों का स्वागत नहीं करता, चाहे वह बिलकिस बानो के हों या फिर किसी और के हों।

Open in App
ठळक मुद्देआदित्य ठाकरे ने शिवसेना (उद्धव गुट) के हिंदुत्व की विचारधारा को स्पष्ट किया ठाकरे ने कहा कि हमारी हिंदुत्व की विचारधारा में बलात्कारियों का स्वागत नहीं हो सकता हैहमारे लिए हिंदुत्व का मतलब है कि 'प्राण जाए पर वचन न जाए'

मुंबई: साल 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' में शामिल होकर मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी को चुनौती दे रही शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता आदित्य ठाकरे ने भाजपा पर बेहद तीखा हमला करते हुए उसके हिंदुत्व की विचारधारा को लेकर सवाल खड़े किये हैं।

समाचार वेबसाइट इंडिया टुडे के अनुसार उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने उन आरोपों को खारिज किया है, जिसमें यह कहा जाता है कि शिवसेना के उद्धव गुट ने विपक्षी गठबंधन में शामिल होने के लिए हिंदुत्व की अपनी विचारधारा से समझौता कर लिया है। आदित्य ठाकरे ने कहा कि शिवसेना उद्धव गुट विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' में शामिल होने के बावजूद अपने हिंदुत्व की विचारधारा को लेकर बेहद मजबूत और स्पष्ट है।

ठाकरे ने मुंबई में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में कहा, "हमारा हिंदुत्व बहुत स्पष्ट है, हम बलात्कारियों का स्वागत नहीं करते हैं। चाहे वह बिलकिस बानो के हों या फिर किसी और के हों।"

दरअसल ठाकरे ने यह बात बिलकिस बानो गैंगरेप में पिछले साल गुजरात सरकार की छूट नीति के तहत जेल से रिहा किये गये 11 दोषियों का जिक्र करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद कार्यालय में रेपकांड के दोषियों को माला पहनाई गई और उनका स्वागत किया गया।

इस मामले में सबसे दिलचस्प बात यह है कि आदित्य ठाकरे ने हिंदुत्व की विचारधारा को लेकर भाजपा को उस समय कटघरे में खड़ा किया है, जब यह कहा जा रहा है कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना हिंदुत्व के मामले में बालासाहेब ठाकरे वाली शिवसेना की तुलना में अधिक उदारवादी हो गई है।

हिंदुत्व के प्रति उद्धव गुट के इस नरमी का कारण पूछे जाने पर आदित्य ठाकरे ने कहा कहा कि उनके पिता उद्धव ठाकरे के पास कल भी और आज भी पार्टी के मूल मूल्यों के प्रति सच्चे रहते हुए असली शिवसेना का ब्रांड है।

उन्होंने कहा, “हमारे हिंदुत्व का मतलब है कि 'प्राण जाए पर वचन न जाए'। हम ही वो लोग थे, जिन्होंने राम मंदिर का मुद्दा तब उठाया था जब केंद्र सरकार उसे भूल गई थी।''

इसके साथ ही आदित्य ठाकरे ने कहा कि राजनीतिक दलों को प्रतिशोधी व्यवहार और शत्रुता से आगे बढ़ने की जरूरत है। 'इंडिया' गठबंधन के सदस्यों के बीच भी भारी राजनीतिक मतभेद थे फिर भी हर कोई एक साथ आने को तैयार था।

ठाकरे ने कहा, "हम प्रधानमंत्री या किसी एक व्यक्ति के खिलाफ नहीं हैं। हम भाजपा की विचारधारा के खिलाफ हैं। विविधता में एकता का विचार हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है। हम तानाशाही के विचार के खिलाफ हैं। अपने देश को इससे बचाने के लिए ही हम सभी एक साथ आ रहे हैं।"

टॅग्स :आदित्य ठाकरेशिव सेनाBJPभारतमुंबईउद्धव ठाकरेबाल ठाकरे
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर