लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए हम आपके साथ हैं, नीतीश कुमार से बोले अखिलेश यादव

By रुस्तम राणा | Updated: April 24, 2023 21:14 IST2023-04-24T21:14:52+5:302023-04-24T21:14:52+5:30

लखनऊ में सपा कार्यालय में नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने कहा भारतीय जनता पार्टी को हटाने में हम आप लोगों के साथ हैं। भारतीय जनता पार्टी हटे, देश बचे। उस अभियान में हम लोग आपके साथ हैं। 

We are with you to save democracy and constitution, Akhilesh Yadav told Nitish Kumar | लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए हम आपके साथ हैं, नीतीश कुमार से बोले अखिलेश यादव

लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए हम आपके साथ हैं, नीतीश कुमार से बोले अखिलेश यादव

Highlightsविपक्षी एकता को लेकर नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव संग लखनऊ में अखिलेश यादव से मुलाकात कीअखिलेश यादव ने कहा- भारतीय जनता पार्टी हटे, देश बचे उस अभियान में हम लोग आपके साथ हैंनीतीश कुमार ने कहा, मुझे प्रधानमंत्री नहीं बनना है मैं बस सबको एकजुट कर रहा हूं

लखनऊ: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से सोमवार को मिलने के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए हम आपके साथ हैं। लखनऊ में बैठक के बाद एक संयुक्त प्रेस वार्ता में अखिलेश यादव ने कहा, भारतीय जनता पार्टी की लगातार गलत आर्थिक नीतियों के कारण किसान, गरीब, मजदूर तकलीफ और परेशानी में है। महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी को हटाने में हम आप लोगों के साथ हैं। भारतीय जनता पार्टी हटे, देश बचे। उस अभियान में हम लोग आपके साथ हैं। 

वहीं आम चुनाव 2024 के लिए विपक्ष की एकजुटता को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अधिक से अधिक पार्टियों के साथ बात हो रही है। हमने तय किया है कि ज्यादा से ज्यादा पार्टियों को देश में हम एकजुट करें और मिलकर सब काम करें ताकि देश आगे बढ़े और भाजपा से देश को मुक्ति मिले। हम सब एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। वहीं विपक्ष का नेता कौन होगा? इस सवाल के जवाब में नीतीश कुमार ने कहा, सबके एकजुट होने के बाद नेता चुना जाएगा। उन्होंने यहां यह भी स्पष्ट किया कि मुझे नहीं प्रधानमंत्री नहीं बनना है मैं बस सबको एकजुट कर रहा हूं, अपने लिए मुझे कुछ नहीं चाहिए।

आपको बता दें कि अखिलेश यादव से मलाकात से पहले नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव संग कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममाता बनर्जी से भी मुलाकात की थी। बैठक के बाद, तीनों नेताओं ने एक संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित किया जिसमें उन्होंने कहा कि चर्चा सकारात्मक रही। वहीं ममता बनर्जी ने कहा, हमारा कोई व्यक्तिगत अहंकार नहीं है, हम सामूहिक रूप से काम करना चाहते हैं।

Web Title: We are with you to save democracy and constitution, Akhilesh Yadav told Nitish Kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे