पश्चिम बंगाल में राजनीति गरमाई: कार्यकर्ताओं की मौत के बाद बीजेपी मना रही है काला दिन, मोदी-शाह से मिलेंगे राज्यपाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 10, 2019 11:08 IST2019-06-10T11:08:52+5:302019-06-10T11:08:52+5:30

बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या का आरोप मुकुल रॉय ने टीएमसी नेताओं पर लगाया है। मुकुल रॉय ने कहा है कि टीएमसी नेताओं  द्वारा बशीरहाट के संदेशखली में हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला किया और हमारे कार्यकर्ताओं की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

WB Governor to meet PM Modi and Home minister in today amid unabated killings in Bengal | पश्चिम बंगाल में राजनीति गरमाई: कार्यकर्ताओं की मौत के बाद बीजेपी मना रही है काला दिन, मोदी-शाह से मिलेंगे राज्यपाल

पश्चिम बंगाल में राजनीति गरमाई: कार्यकर्ताओं की मौत के बाद बीजेपी मना रही है काला दिन, मोदी-शाह से मिलेंगे राज्यपाल

Highlightsकेंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा पर रविवार को गहरी चिंता जताते हुए कहा  था कि लोकसभा चुनावों के बाद भी हिंसा राज्य सरकार की नाकामी लगती है।पश्चिम बंगाल सरकार को दिये परामर्श में गृह मंत्रालय ने उससे कानून व्यवस्था, शांति और सार्वजनिक अमन बनाये रखने को कहा। 

लोकसभा चुनाव-2019 के शुरुआत से ही पश्चिम बंगाल में हिंसा और राजनीति गरमाई हुई है। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के समर्थकों के बीच आये दिए झड़प देखने को मिल रही है। ताजा उदारहण पश्चिम बंगाल के बशीरहाट के संदेशखली विधानसभा क्षेत्र का, जहां शनिवार की शाम (8 जून) तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौत हो गई है। इसी सिलसिले में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी आज (10 जून) को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मिलेंगे। 

पीएम मोदी को बधाई देने के लिए मिलूंगा: राज्यपाल, पश्चिम बंगाल

बीजेपी पश्चिम बंगाल में हुई हालिया हिंसा के बाद आज (10 जून)  काला दिन के रूप में मना रही है। बीजेपी ने आज (10 जून) बंगाल में बंद का ऐलान किया है। हालांकि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने कहा है कि वो पीएम मोदी को लोकसभा चुनाव और दोबार पीएम बनने की बधाई देने के लिए मिलेन जा रहे हैं। राज्यपाल ने उन खबरों को खारिज कर दिया जिसमें यह कहा जा रहा था कि वह चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल की मौजूदा स्थिति के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानकारी देंगे। 

राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने उत्तरी 24 परगना जिले में शनिवार को तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प पर चिंता व्यक्त की है।

बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या टीएमसी के नेताओं ने कराई है: मुकुल रॉय 

बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या का आरोप मुकुल रॉय ने टीएमसी नेताओं पर लगाया है। मुकुल रॉय ने कहा है कि टीएमसी नेताओं  द्वारा बशीरहाट के संदेशखली में हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला किया और हमारे कार्यकर्ताओं की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मुकुल रॉय ने यह भी कहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके नेता आतंक में लिप्त हैं। 

मुकुल रॉय ने कहा है कि हमने गृह मंत्री अमित शाह, कैलाश विजयवर्गीय और हमारे राज्य के नेताओं को संदेशखली हिंसा के बारे में सूचना भी भेज दी है। पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट करते हुए कहा,  अभी-अभी मिली दुःखद ख़बर के अनुसार पश्चिम बंगाल के बशीरहाट लोकसभा के क्षेत्र संदेशखली में भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं की तृणमूल के गुंडों ने हत्या कर दी।

पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा पर केंद्र ने चिंता प्रकट की, राज्य सरकार को परामर्श भेजा

केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा पर रविवार को गहरी चिंता जताते हुए कहा  था कि लोकसभा चुनावों के बाद भी हिंसा राज्य सरकार की नाकामी लगती है। पश्चिम बंगाल सरकार को दिये परामर्श में गृह मंत्रालय ने उससे कानून व्यवस्था, शांति और सार्वजनिक अमन बनाये रखने को कहा। 

परामर्श में कहा गया है, ''पिछले कुछ सप्ताहों में जारी हिंसा राज्य में कानून व्यवस्था बनाये रखने और जनता में विश्वास कायम करने में राज्य के कानून प्रवर्तन तंत्र की नाकामी लगती है।'' गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि केंद्र सरकार ने आम चुनाव के बाद भी पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा पर गहरी चिंता प्रकट की। परामर्श के अनुसार यह सुनिश्चित करने की पुरजोर सलाह दी गयी है कि कानून व्यवस्था, शांति और सार्वजनिक अमन चैन बनाये रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाये जाएं। 

इसमें कहा गया, ''अपनी जिम्मेदारी निभाने में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई का अनुरोध किया जाता है।'' गृह मंत्रालय के अनुसार ताजा रिपोर्ट इशारा करती हैं कि शनिवार को उत्तरी 24 परगना जिले में चुनाव बाद हुए संघर्ष में चार लोग मारे गये। एक अधिकारी ने परामर्श के हवाले से कहा कि इससे पहले भी पश्चिम बंगाल के अनेक हिस्सों में हिंसा और लोगों के मारे जाने की खबरें आई हैं। 

संदेशखाली इलाके में झंडा खोलने को लेकर तृणमूल और बीजेपी संघर्ष

शनिवार शाम (8 जून) को उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली इलाके में झंडा खोलने को लेकर तृणमूल और बीजेपी समर्थकों में संघर्ष हुआ। जिसमें तीन बीजेपी कार्यकर्ता मारे गए।  उत्तर 24 परगना जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने दावा किया कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता कयूम मोल्ला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पश्चिम बंगाल की पुलिस की ओर से फिलहाल कोई मरने वालों की संख्या के बारे में अभी नहीं बताया गया है। इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुई हैं। घायलों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (पीटीआई इनपुट के साथ) 

Web Title: WB Governor to meet PM Modi and Home minister in today amid unabated killings in Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे