लाइव न्यूज़ :

Wayanad Landslide: वायनाड पहुंचे साउथ एक्टर मोहनलाल, भूस्खलन इलाके का किया दौरा; पीड़ितों की मदद के लिए 3 करोड़ देने का वादा

By अंजली चौहान | Updated: August 3, 2024 16:34 IST

Wayanad Landslide:मलयालम फिल्म स्टार मोहनलाल ने शनिवार को प्राकृतिक आपदा के पीड़ितों के प्रति एकजुटता और समर्थन बढ़ाने के लिए केरल के वायनाड का दौरा किया। मोहलाल ने स्वयं सेना की वर्दी पहन रखी थी।

Open in App

Wayanad Landslide:केरल के वायनाड में आए भूस्खलन को पूरे पांच दिन बीत गए है। हादसे के बाद से पांच दिनों से राहत-बचाव का काम जारी है। एनडीआरएफ और आर्मी के जवान लोगों को बचाने के प्रयास मेंजुटे हुए हैं। इस बीच, मलयालम फिल्म एक्टर मोहनलाल ने वायनाड का दौरा किया है। फिल्म स्टार ने शनिवार को प्राकृतिक आपदा के पीड़ितों के प्रति एकजुटता और समर्थन व्यक्त करने के लिए केरल के वायनाड का दौरा किया। मोहलाल खुद सेना की वर्दी पहने हुए थे। मोहनलाल ने सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और मौके पर अधिकारियों से बात की। मेगास्टार ने पुनर्वास के प्रयासों के लिए 3 करोड़ रुपये भी दान किए।

मोहनलाल ने वायनाड में प्राकृतिक आपदा के पीड़ितों से मुलाकात की। उन्होंने राहत बचाव कार्य की तारीफ की। पूरे इलाके का दौरा मोहनलाल ने आर्मी की ड्रैस पहनकर किया। मोहनलाल ने आपदा में अपने घर और परिवार खो चुके लोगों के पुनर्वास के लिए वित्तीय सहायता की भी पेशकश की। उन्होंने चूरलमाला, पंचिरिमट्टम, मुंडक्कई सहित अन्य स्थानों का दौरा किया।

मोहनलाल ने फेसबुक पर बचाव दलों को उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद देते हुए एक पोस्ट भी साझा की। "मैं वायनाड आपदा के पीड़ितों को राहत प्रदान करने के लिए अथक परिश्रम करने वाले निस्वार्थ स्वयंसेवकों, पुलिसकर्मियों, अग्निशमन एवं बचाव, एनडीआरएफ, सेना के जवानों, सरकारी अधिकारियों और हर व्यक्ति के साहस को सलाम करता हूं। मैं अपनी 122 इन्फैंट्री बटालियन, टीए मद्रास के प्रयासों के लिए आभारी हूं, जो राहत मिशन में सबसे आगे रहे हैं। हमने पहले भी चुनौतियों का सामना किया है और मजबूत होकर उभरे हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि हम एकजुट रहें और इस कठिन समय में अपनी एकता की ताकत दिखाएं। जय हिंद!”

मोहनलाल ने वायनाड की स्थिति के बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा, "भूस्खलन की भयावहता को केवल प्रत्यक्ष रूप से देखकर ही समझा जा सकता है। सेना, नौसेना, वायु सेना, एनडीआरएफ, अग्निशमन और बचाव, अन्य संगठन, स्थानीय लोग आदि जो बचाव अभियान का हिस्सा हैं, उन्होंने शानदार काम किया है।"

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मोहनलाल ने कहा, "मौके पर जाने के बाद ही विनाश के पैमाने को समझा जा सकता है। मैं सेना और अन्य स्वयंसेवकों के राहत कार्यों के लिए उनका बहुत आभारी हूं। हम क्षेत्र में पुनर्वास कार्य के लिए विश्वशांति फाउंडेशन से 3 करोड़ रुपये भी दान करेंगे।"

गौरतलब है कि मोहनलाल को प्रादेशिक सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक से भी सम्मानित किया गया था। प्रादेशिक सेना एक सैन्य रिजर्व बल थी जिसमें अंशकालिक स्वयंसेवक थे, जिन्होंने 2009 में इस संकट के दौरान सहायता की पेशकश की थी।

टॅग्स :भूस्खलनसाउथ सिनेमाकेरलकेरल बाढ़एनडीआरएफ
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीरणवीर सिंह ने ऋषभ शेट्टी से मांगी माफी, कांतारा में जीभ बाहर निकालने वाली क्लिप...

बॉलीवुड चुस्कीसामंथा रुथ प्रभु ने राज निदिमोरु संग शादी की तस्वीरें शेयर की, लिखा 🤍01.12.2025🤍

क्रिकेटकमाल संजू सैमसन, 15 गेंद, 5 छक्के और 43 रन की धांसू पारी, 10.3 ओवर में हासिल किए 121 रन, 56 गेंद शेष रहते जीत

क्राइम अलर्टकांग्रेस के निलंबित विधायक राहुल ममकूट्टथिल ने की हैवानियत, गर्भावस्था के समय कई बार रेप, रिश्ता सार्वजनिक किया तो वीडियो करेंगे वायरल, कार में गर्भपात की गोलियां दीं

भारतचक्रवात दित्वा को लेकर हाई अलर्ट, इन 4 राज्यों में तेज बारिश और भूस्खलन का खतरा; भयंकर तबाही की संभावना

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई