लाइव न्यूज़ :

West Bengal CM Mamata Banerjee: क्या आप विपक्ष एलायंस की अगुआई करेंगी?, श्रीलंका के राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने पूछा सवाल, देखें सीएम ममता ने हंसते हुए क्या कहा, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 13, 2023 18:32 IST

West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee: श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने बुधवार को दुबई में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुस्कुराते हुए पूछा कि क्या वह विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) का नेतृत्व करने जा रही हैं।

Open in App
ठळक मुद्देदुबई हवाई अड्डे पर विक्रमसिंघे से मुलाकात करने वाली बनर्जी भी इस सवाल से हैरान थीं। मुख्यमंत्री दुबई और स्पेन की 12 दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं। आज दिल्ली में INDIA घटकों की कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक हो रही है!

West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee: विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की समन्वय समिति की पहली बैठक दिल्ली में हो रही है। इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विदेश दौरे पर हैं। 

श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से पूछा कि क्या वह विपक्षी गठबंधन, भारत का नेतृत्व करने जा रही हैं। ठहाके लगने के बाद आश्चर्यचकित होकर, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि यह लोगों पर निर्भर करता है। अगर लोग हमारा समर्थन करते हैं, तो हम कल स्थिति (सत्ता) में हो सकते हैं।

ममता बनर्जी का ये बयान दिलचस्प है, सुनना चाहिये! आज दिल्ली में INDIA घटकों की कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक हो रही है! ममता विदेश दौरे पर हैं। दुबई का वीडियो है, जहां विक्रमसिंघे से उनकी मुलाकात हुई! मुलाकात के बाद विक्रमसिंघे ने ममता बनर्जी से हंसते हुए पूरे आग्राह से पूछा कि “क्या आप विपक्ष के एलायंस की अगुआई करेंगी?”

ममता ने भी विस्मय से मुस्करा कर कहा - “ओह माय गुडनैस….!!!! (थोड़ा सा मौन रखते हुये कहती हैं)….ये तो जनता पर निर्भर करता है!” ममता बनर्जी ने दुबई हवाई अड्डे पर लंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात की और उन्हें नवंबर में राज्य व्यापार शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री दुबई और स्पेन की 12 दिवसीय यात्रा पर हैं।

वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का मुकाबला करने के लिए 24 से अधिक विपक्षी दलों ने ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ का गठन किया है। बनर्जी ने कहा कि विक्रमसिंघे ने उन्हें हवाई अड्डे के लाउंज में देखकर ‘कुछ विषय पर चर्चा’ के लिए बुलाया।

बनर्जी ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, ‘‘श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने मुझे दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लाउंज में देखा और कुछ चर्चा के लिए बुलाया। मैं उनके अभिवादन से अभिभूत हूं और उन्हें कोलकाता में ‘बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2023’ (बीजीबीएस) में आमंत्रित किया है।’’

बनर्जी ने कहा कि विक्रमसिंघे ने उन्हें श्रीलंका का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया है। बनर्जी मंगलवार शाम को दुबई पहुंचीं और आज सुबह विमान से स्पेन जाने के लिए वहां हवाई अड्डे पर थीं। इस वर्ष का बीजीबीएस 21-22 नवंबर को निर्धारित है। बनर्जी मंगलवार सुबह दुबई और स्पेन के दौरे पर रवाना हुईं, इस दौरान वह राज्य में निवेश आकर्षित करने के लिए बिजनेस शिखर सम्मेलन में भाग लेंगी।

विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की समन्वय समिति की पहली बैठक बुधवार को यहां शुरू हो गई, जिसमें आगे की रणनीति, सीटों के तालमेल, चुनाव अभियान कार्यक्रम और जनसभाओं समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार के नई दिल्ली स्थित आवास पर यह बैठक हो रही है।

टॅग्स :ममता बनर्जीपश्चिम बंगालRanil Wickremesingheश्रीलंकामल्लिकार्जुन खड़गे
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतTMC ने MLA हुमायूं कबीर को पार्टी ने किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर दिया था बयान

भारतक्या नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अभिषेक बनर्जी?, 2026 में बन सकते पश्चिम बंगाल सीएम?

क्राइम अलर्ट3 माह पहले दोस्ती, रात 9 बजे बस स्टॉप पर इंतजार, 3 लोग कार से आए और जबरन बैठाया, मादक पदार्थ देकर छेड़छाड़, अल्ताफ आलम अरेस्ट और 2 की तलाश जारी

क्रिकेटSyed Mushtaq Ali T20: 52 गेंद, 148 रन, 8 चौके और 16 छक्के?, अभिषेक शर्मा से दहला बंगाल, 12 गेंद में फिफ्टी, मोहम्मद शमी ने 24 गेंद में लुटाए 61 रन

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील