नई दिल्लीः टेलीविजन की दुनिया में रोज वीडियो वायरल हो रहे हैं। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आज एक वीडियो शेयर किया है। पूनावाला ने आरोप लगाया है कि चैनल पर एंकर प्रीति चौधरी और सीनियर पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने बदतमीजी और भेदभाव किया।
शहजाद पूनावाला ने लिखा है कि आज शाम मैंने जो पूरी बहस की, उसे प्रस्तुत कर रहा हूँ। कोई संपादन नहीं, कोई कटौती नहीं- पूरी बहस। जरूर देखें और गालियों के साथ समाप्त हुई। मुझे ‘मूर्ख और निम्न स्तर का’ बोला गया। विशेष सत्र पर मुझे बुलाया गया था। आपको बता दें कि पूनावाला प्रति दिन बहस में भाग लेते हैं और भाजपा के पक्ष में बात रखते हैं।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एंकर प्रीति चिल्लाती हैं और शो से जाने की कहती आ रही हैं। शो में पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। संजय झा ने हमला किया है। बीजेपी प्रवक्ता की बात को तोड़ कर पेश किया जा रहा है।