लाइव न्यूज़ :

One Nation-One Election: लागू होगा ‘एक देश, एक चुनाव’?, पीएम मोदी बोले-राष्ट्र को आगे आना होगा!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 16, 2024 6:27 AM

One Nation-One Election: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में गठित एक उच्च स्तरीय समिति ने इस साल मार्च में पहले कदम के रूप में लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के लिए एक साथ चुनाव कराने की सिफारिश की।

Open in App
ठळक मुद्देनिश्चित रूप से, इसे इसी कार्यकाल में क्रियान्वित किया जाएगा। घोषणापत्र में ‘एक देश, एक चुनाव’ को प्रमुख वादों के रूप में शामिल किया था।लोकसभा और विधानसभा चुनाव के 100 दिनों के भीतर स्थानीय निकाय चुनाव कराए जाने की भी सिफारिश की।

One Nation-One Election: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत मौजूदा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार अपने मौजूदा कार्यकाल में ही ‘एक देश, एक चुनाव’ को लागू करेगी और उसे भरोसा है कि इस सुधार को सभी दलों का समर्थन मिलेगा। सूत्रों ने यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली राजग सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर सूत्रों ने बताया कि सत्तारूढ़ गठबंधन के भीतर एकजुटता शेष कार्यकाल में भी बनी रहेगी। एक सूत्र ने बताया, ‘‘निश्चित रूप से, इसे इसी कार्यकाल में क्रियान्वित किया जाएगा। यह एक वास्तविकता होगी।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले महीने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से किए गए अपने संबोधन में ‘एक देश, एक चुनाव’ की जोरदार वकालत की थी और कहा था कि बार-बार चुनाव होने से देश की प्रगति में बाधा उत्पन्न हो रही है। मोदी ने कहा था, ‘‘राष्ट्र को ‘एक देश, एक चुनाव’ के लिए आगे आना होगा।’’

प्रधानमंत्री ने राजनीतिक दलों से ‘‘लाल किले से और राष्ट्रीय तिरंगे को साक्षी मानकर राष्ट्र की प्रगति सुनिश्चित करने’’ का आग्रह किया था। हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा द्वारा जारी चुनाव घोषणापत्र में उसने ‘एक देश, एक चुनाव’ को प्रमुख वादों के रूप में शामिल किया था। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में गठित एक उच्च स्तरीय समिति ने इस साल मार्च में पहले कदम के रूप में लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के लिए एक साथ चुनाव कराने की सिफारिश की।

समिति ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव के 100 दिनों के भीतर स्थानीय निकाय चुनाव कराए जाने की भी सिफारिश की। इसके अलावा, विधि आयोग सरकार के सभी तीन स्तरों लोकसभा, राज्य विधानसभाओं और स्थानीय निकायों जैसे नगर पालिकाओं और पंचायतों के लिए 2029 से एक साथ चुनाव कराने की सिफारिश कर सकता है।

वह सदन में अविश्वास प्रस्ताव या अनिश्चितकाल तक बहुमत नहीं होने की स्थिति में एकता सरकार का प्रावधान करने की सिफारिश कर सकता है। कोविंद समिति ने एक साथ चुनाव कराने के लिए कोई समय सीमा तय नहीं की। उसने 18 संवैधानिक संशोधन करने की सिफारिश की जिनमें से अधिकांश को राज्य विधानसभाओं के अनुमोदन की आवश्यकता नहीं होगी। 

टॅग्स :नरेंद्र मोदीएक राष्‍ट्र एक राशन कार्ड योजनाअमित शाह
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLeft Wing Extremism LWE: 2014 में 200 जिले और 2024 में 43, 9 माह में 700 माओवादी अरेस्ट, 2026 तक वामपंथी उग्रवाद से मुक्त होगा?

भारत'JMM बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं के साथ खड़ी', झारखंड में बोले PM नरेंद्र मोदी बोले, जानें 10 बड़ी बातें

भारत'अंग्रेजों ने भी नहीं सोचा होगा, 95 साल बाद उनसे...', अरविंद केजरीवाल का मोदी सरकार पर आरोप

भारतप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली 6 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, झारखंड के लोगों को बड़ी सौगात

भारतPM Modi visit Jharkhand Live: पीएम मोदी के झारखंड दौरे पर मंडराया बारिश का साया, रोड शो हुआ रद्द; लगातार बारिश बनी वजह

भारत अधिक खबरें

भारतऑक्सफोर्ड से तोता क्यों बोलता है...?

भारतKolkata Rape-Murder Case: ताली बजाने और डिस्को की धुन पर नाचने से आंदोलन सफल नहीं होगा, टीएमसी विधायक तापस चटर्जी के बिगड़े बोल

भारतमहाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम एकनाथ शिंदे ने किया संभावित चुनावी तारीख का ऐलान

भारतईद-ए-मिलाद-उन-नबी जुलूस के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, इन जगहों पर भारी यातायात होने की उम्मीद

भारतअरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की घोषणा पर अन्ना हजारे ने दी प्रतिक्रिया, कहा- "मैंने उनसे बार-बार कहा कि..."