लाइव न्यूज़ :

मूसलाधार बारिश से निकला दिल्ली का दम: सड़कों पर पानी में डूबी गाड़ियां, पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक अलर्ट

By अंजली चौहान | Updated: June 28, 2024 10:49 IST

Delhi Rain Effects: दिल्ली में भारी बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानी करना पड़ा

Open in App

Delhi Rain Effects: देश की राजधानी दिल्ली के लिए शुक्रवार, 28 जून की सुबह मुसीबतों से भरी दिख रही है। रात भर हुई बारिश के बाद दिल्ली में जगह-जगह जलभराव देखने को मिल रहा है। भीषण गर्मी के बाद राहत दिलाने वाली बारिश अपने साथ कई तरह की समस्याएं लेकर आई है। लगातार बारिश ने दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में कहर बरपाया है, जहां सड़कों पर पानी भर गया है और पेड़ उखड़कर सड़कों पर आ गए हैं।

दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से आज डरा देने वाली तस्वीरें सामने आई, जहां फिरोजशाह रोड पर पानी भरा हुआ है जहां गाड़ियां पानी के बीच गुजर रही हैं। वहीं, एम्स के बाहर सड़क पर भारी बारिश के बाद हुए जलभराव में कई कारें फंसे दिखी। इसी तरह की तस्वीरें दिल्ली से सटे हरियाणा से भी सामने आई। 

ऑरेंज अलर्ट जारी

दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि अगले दो घंटों तक दिल्ली-एनसीआर में गरज के साथ बारिश और 20-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को जलमग्न और अवरुद्ध सड़कों के बारे में सचेत करते हुए एडवाइजरी जारी की है। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अलर्ट के अनुसार अपनी यात्रा और रूट की योजना बनाने का आग्रह किया है।

ट्रैफिक पुलिस ने एक पोस्ट में कहा, "तिलक ब्रिज डब्ल्यू-पॉइंट के नीचे जलभराव के कारण ए-पॉइंट से डब्ल्यू-पॉइंट और इसके विपरीत दोनों कैरिजवे पर डब्ल्यू-पॉइंट तिलक ब्रिज रोड पर यातायात प्रभावित है। कृपया अपनी यात्रा की योजना उसी के अनुसार बनाएं।" भाजपा पार्षद रविंदर सिंह नेगी दिल्ली सरकार के खिलाफ सांकेतिक विरोध के तौर पर भीषण जलभराव के बीच हवा वाली नाव चलाते नजर आए। उन्होंने कहा, “लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के सभी नाले ओवरफ्लो हो रहे हैं। उन्होंने मानसून से पहले इसकी सफाई नहीं कराई। इससे जलभराव हो गया है। विनोद नगर जलमग्न हो गया है।”

मानसून अपडेट

गौरतलब है कि भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को पुष्टि की कि पूरे देश में लू की स्थिति कम हो गई है और अगले दो से तीन दिनों में लगभग पूरे उत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत में मानसून की बारिश होने वाली है, जिससे क्षेत्र में 24 घंटे के बाद तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है। आईएमडी के ताजा मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि मानसून आज पंजाब पहुंच गया है।

आईएमडी ने कहा, “दक्षिण-पश्चिम मानसून उत्तरी अरब सागर के शेष हिस्सों, गुजरात राज्य, राजस्थान के कुछ और हिस्सों, मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ और हिस्सों, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ा; उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद के अधिकांश हिस्से, पंजाब के कुछ हिस्से आज 27 जून 2024 को ।”

आईएमडी ने कहा कि अगले कुछ दिनों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू में आगे बढ़ने की उम्मीद है।

आईएमडी के पूर्वानुमान में गुरुवार को कहा गया, “राजस्थान के कुछ और हिस्सों, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार के शेष हिस्सों, उत्तर प्रदेश के कुछ और हिस्सों, दिल्ली, चंडीगढ़ और हरियाणा के कुछ हिस्सों, पंजाब के कुछ और हिस्सों, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू के शेष हिस्सों में अगले 2-3 दिनों के दौरान दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल होने की संभावना है।”

टॅग्स :दिल्लीमानसूनभारतीय मौसम विज्ञान विभागDelhi Traffic Police
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

भारतIndiGo Flight Crisis: 8 एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, यहां देखें दिल्ली-मुंबई समेत शहरों की इंडिगो फ्लाइट लिस्ट

भारतPutin visit India: पीएम मोदी और पुतिन के बीच होगा प्राइवेट डिनर, मेजबानी के लिए पीएम तैयार

भारतPutin visit India: रूसी राष्ट्रपति पुतिन के दौरे से पहले दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, SWAT टीमें और पुलिस की तैनाती

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई