लाइव न्यूज़ :

Waqf Amendment Act 2025: केंद्र सरकार का दावा, 2013 के बाद से वक्फ भूमि में 20 लाख एकड़ से ज्यादा की हुई वृद्धि

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 25, 2025 21:04 IST

Wakf Amendment Act 2025: 1,332 पन्नों के प्रारंभिक जवाबी हलफनामे में सरकार ने विवादास्पद कानून का बचाव करते हुए कहा कि 'चौंकाने वाली बात' है कि 2013 के बाद वक्फ भूमि में 20 लाख हेक्टेयर (ठीक 20,92,072.536) से अधिक की वृद्धि हुई है।

Open in App

Waqf Amendment Act 2025: केंद्र सरकार ने शुक्रवार को दावा किया कि 2013 के कानून में संशोधन के बाद वक्फ की 20 लाख एकड़ जमीन बढ़ी है और निजी एवं सरकारी संपत्तियों पर अतिक्रमण के लिए वक्फ प्रावधानों का दुरुपयोग हुआ है। उच्चतम न्यायालय में दायर एक प्रारंभिक हलफनामे में केंद्र सरकार ने प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ से वक्फ (संशोधन) अधिनियम की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं को खारिज करने का आग्रह किया।

सरकार ने इसे "वास्तव में चौंकाने वाला" बताया कि 2013 में लाए गए संशोधन के बाद वक्फ संपत्ति में 116 प्रतिशत की वृद्धि हुई। हलफनामे में दावा किया गया है, "मुगल काल से पहले, स्वतंत्रता से पूर्व और आजादी के बाद के काल में भारत में कुल 18,29,163.896 एकड़ भूमि वक्फ थी। इसमें दावा किया गया है, ‘‘मुगल काल से पहले, स्वतंत्रता-पूर्व काल और स्वतंत्रता-पश्चात काल में भारत में कुल 18,29,163.896 एकड़ जमीन वक्फ किये गए थे।’’

केंद्र ने कहा, ‘‘चौंकाने वाली बात यह है कि 2013 के बाद वक्फ भूमि में 20,92,072.536 एकड़ की वृद्धि हुई है।’’ हलफनामे में दावा किया गया है कि विभिन्न वक्फ बोर्ड ने स्वेच्छा से ‘वक्फ मैनेजमेंट सिस्टम ऑफ इंडिया’ पोर्टल पर ये आंकड़े अपलोड किए। सरकार ने कहा कि यह लगातार अनुभव किया गया है कि प्रत्येक वक्फ और प्रत्येक वक्फ बोर्ड पारदर्शिता एवं नियामक निगरानी से बचने के लिए विवरण सार्वजनिक नहीं करते।

हलफनामे में कहा गया है, "(कानून में) धारा 3बी शामिल करने से विवरण अपलोड करना अनिवार्य हो गया है तथा इसे सार्वजनिक करके सब कुछ पारदर्शी बना दिया गया है।" सरकार ने कहा कि धारा 3बी के तहत पोर्टल और डेटाबेस पर वक्फ का विवरण दाखिल करने के लिए छह महीने का समय दिया गया है।

हलफनामे में कहा गया है कि संशोधित धारा 3बी के तहत अपडेट होने के बाद आंकड़े और अधिक बढ़ जाएंगे।

सरकार ने कहा, “वर्ष 2013 तक वक्फ भूमि का कुल क्षेत्रफल 18,29,163.896 एकड़ था। यह वाकई चौंकाने वाला है कि 2013 के बाद केवल 11 वर्षों में वक्फ भूमि में 20,92,072.563 एकड़ की वृद्धि हुई है।" 

टॅग्स :मोदी सरकारCentral Governmentमुस्लिम लॉ बोर्डसुप्रीम कोर्ट
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतसंचार साथी ऐप में क्या है खासियत, जिसे हर फोन में डाउनलोड कराना चाहती है सरकार? जानें

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतSupreme Court: बांग्लादेश से गर्भवती महिला और उसके बच्चे को भारत आने की अनुमति, कोर्ट ने मानवीय आधार पर लिया फैसला

भारत"संचार साथी ऐप अनिवार्य नहीं, डिलीट कर सकते हैं लोग", विवाद के बीच बोले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई