लाइव न्यूज़ :

Vizag Gas Leak Updates: राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने विशाखापट्टनम गैस लीक हादसे में कम से कम 11 लोगों की मौत के मामले में स्वत: संज्ञान लिया

By पल्लवी कुमारी | Updated: May 7, 2020 21:30 IST

Open in App

विशाखापट्टनम: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम (Visakhapatnam Vizag gas leak accident) स्थित आर.आर. वेंकटपुरम गांव में एल.जी पॉलिमर उद्योग में अचानक केमिकल गैस लीक होने से बड़ा हादसा हो गया। हादसा गुरुवार (7 मई) की सुबह साढ़े तीन बजे हुआ। हादसे में अबतक 11 लोगों की मौत हो गई है। जिसमें एक बच्चा भी शामिल है। 120 से अधीक लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कई लोग अभी भी सड़कों पर बेहोश पड़े हुए हैं और कई आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ हो रही है। 

07 May, 20 09:23 PM

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एलजी पॉलीमर्स लिमिटेड की फैक्टरी से गैस लीक होने की घटना के सिलसिले में पुलिस ने प्रबंधन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और लापरवाही के कारण मौत का मामला दर्ज किया है। बृहस्पतिवार तड़के हुई इस गैस लीक से 11 लोगों की मौत हुई है और करीब 1,000 लोगों का स्वास्थ्य इससे प्रभावित हुआ है। वहीं, आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने स्टाइरीन गैस लीक मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य और केन्द्र सरकार को नोटिस भेजा है। साथ ही सवाल किया कि आखिर बसावट के बीच ऐसी फैक्टरी को काम करने की अनुमति कैसे दी गई। तड़के हुई इस लीक के कुछ घंटे के भीतर ही गोपालपट्टनम पुलिस ने एलजी पॉलीमर्स लिमिटेड के प्रबंधन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैरइरादन हत्या), 337 (दूसरों के जीवन और व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालकर उसे हानि पहुंचाना), और 338 (गंभीर रूप से चोट पहुंचाना) में मामला दर्ज किया है। स्वतं: संज्ञान लेते हुए अदालत ने आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष को इस मामले में न्यायमित्र नियुक्त करते हुए मामले की सुनवाई अगले सप्ताह करना तय किया। अदालत ने कहा, ‘‘स्वत: संज्ञान वाले मामले को सरकार के खिलाफ कदम के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। हमने इसपर संज्ञान इसलिए लिया है क्योंकि मानव जीवन इससे जुड़ा हुआ है।’’

07 May, 20 09:09 PM

कहा जा रहा है कि जब रिसाव हुआ तब भंडारण टेंक में 1,800 टन स्टिरीन गैस थी। ठहराव और तापमान में बदलाव के कारण, स्टिरीन का स्वत: पॉलीमराइजेशन हो सकता है, जिसके कारण वाष्पीकरण हो सकता है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, इसकी स्थापना श्रीराम ग्रुप के द्वारा 1961 में विशाखापत्तनम में पॉलीस्टिरीन और इसके सह-पॉलिमर निर्माण के लिये 'हिंदुस्तान पॉलिमर' के रूप में की गयी थी। बाद में 1978 में यूबी ग्रुप के मैकडॉवेल एंड कंपनी लिमिटेड के साथ इसका विलय हो गया। एलजी केम ने आक्रामक वैश्विक वृद्धि की योजनाओं के तहत भारत को महत्वपूर्ण बाजार मानते हुए जुलाई 1997 में हिंदुस्तान पॉलिमर का अधिग्रहण किया और जुलाई 1997 में इसका नाम बदलकर एलजी पॉलिमर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एलजीपीआई) कर दिया। कारखाने को पिछले साल 222.8 अरब वॉन (18.18 करोड़ डॉलर) का राजस्व और 6.3 अरब वॉन का शुद्ध लाभ हुआ था। बिक्री के मामले में, मूल कंपनी एलजी केम 2017 में दुनिया की 10 वीं सबसे बड़ी रासायनिक कंपनी थी। स्टिरीन गैस एक ज्वलनशील तरल है, जिसका उपयोग पॉलीस्टिरीन प्लास्टिक, फाइबरग्लास, रबर और लेटेक्स बनाने के लिये किया जाता है। विशाखापत्तनम कारखाने में दुर्घटना ने उद्योग में रसायनों के अनुचित रखरखाव पर सवाल खड़े कर दिये हैं और दुनिया की सबसे खराब औद्योगिक आपदा 1984 की भोपाल गैस त्रासदी की याद दिला दी है।

07 May, 20 09:09 PM

विशाखापत्तनम में जानलेवा स्टिरीन गैस का रिसाव जिस एलजी पॉलिमर इंडिया के कारखाने से हुआ वह दक्षिण कोरिया की रसायन कंपनी एलजी केम की अनुषंगी कंपनी है। एलजी केम ने एक स्थानीय कंपनी का अधिग्रहण कर 1997 में भारत में इस क्षेत्र में कारोबार शुरू किया था। कंपनी के कारखाने से गैस रिसाव की घटना में नौ लोगों की मौत हो चुकी है तथा सैकड़ों लोग अस्पताल में भर्ती हैं। कंपनी के इस वाइजैग संयंत्र में पॉलीस्टिरीन (पीएस) का विनिर्माण किया जाता है, जिसका खानपान सेवा उद्योग में काफी इस्तेमाल होता है। इस रसायन का इस्तेमाल प्लास्टिक के एकबारगी इस्तेमाल वाले ट्रे और कंटेनर, बर्तन, फोम्ड कप, प्लेट और कटोरे आदि बनाने में होता है। इन्हें एक बार इस्तेमाल करने के बाद फेंक दिया जाता है। जानकार सूत्रों के अनुसार एलजी पॉलिमर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की विशाखापत्तनम फैक्ट्री को लॉकडाउन के बाद फिर से खोलने के लिये बृहस्पतिवार को तैयार किया जा रहा था, तभी यह दुर्घटना हुई। कंपनी के कर्मचारी परिचालन को फिर से शुरू करने की तैयारी कर रहे थे, तभी शुरुआती घंटों में गैस का रिसाव होने लगा।

07 May, 20 07:38 PM

केंद्र ने विशाखापत्तनम में एक रसायन फैक्टरी से गैस रिसाव होने के बाद वहां और नुकसान रोकने के लिये बृहस्पतिवार को गुजरात से ‘‘एक विशेष रसायन’’ हवाई मार्ग से भेजने की इजाजत दे दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एल जी पॉलीमर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने केंद्र सरकार से 500 किग्रा पीटीबीसी रसायन दमन हवाईअड्डा से विशाखापत्तनम ले जाये जाने का अनुरोध किया था, जिसके बाद यह कदम उठाया गया। यह (पीटीबीसी) रसायन स्टाइरीन गैस रिसाव के चलते और अधिक नुकसान होने को रोकने में उपयोगी साबित होगा। एक अधिकारी ने कहा कि इस रसायन की खेप गुजरात के वापी से मंगाई गई है। अधिकारी ने बताया कि अनुरोध प्राप्त होने के बाद, यह मुद्दा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पास ले जाया गया, जिन्होंने फौरन ही अधिकारियों को यह रसायन हवाई मार्ग से पहुंचाने का निर्देश दिया। समझा जाता है कि यह रसायन विशाखापत्तनम के लिये भेज दिया गया है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि यह रसायन ‘स्टाइरीन एकलक’ को नियंत्रित करने में मदद करेगा और यह इसके चलते और अधिक नुकसान को फौरन रोकने में सहायता करेगा। केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश सरकार के साथ समन्वय कर स्थिति का जायजा लिया। केंद्र सरकार स्थिति की निगरानी कर रही है और सभी जरूरी सहायता मुहैया कर रही है। बृहस्पतिवार तड़के एलजी पॉलीमर फैक्ट्री से स्टाइरीन गैस के रिसाव का असर आसपास के पांच किलोमीटर के दायरे में हुआ है। केंद्र सरकार के मुताबिक, इस हादसे में 11 लोगों की मौत हुई है, जबकि 1000 अन्य प्रभावित हुए हैं।

07 May, 20 07:27 PM

इजराइल ने विशाखापत्तनम में हुए गैस रिसाव के पीड़ितों के परिवारों के प्रति बृहस्पतिवार को गहरी सहानुभूतति जताई और प्रभावितों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इजराइल के विदेश मंत्री इजराइल कात्ज ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘विशाखापत्तनम में हुए गैस रिसाव के पीडि़तों के परिवारों के प्रति मेरी सहानुभूति है। मैं इसके प्रभावितों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस वक्त इजराइल के लोगों के विचार एवं प्रार्थनाएं विशाखापत्तनम के लोगों, (विदेश मंत्री) डॉ. एस. जयशंकर तथा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ हैं।’’ आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में बुधवार-बृहस्पतिवार की दरमियानी रात करीब ढाई बजे एक रसायन संयंत्र में स्टाइरीन गैस रिसाव होने से 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1000 अन्य प्रभावित हुए हैं।

07 May, 20 06:41 PM

आंध्र प्रदेश के उद्योग मंत्री जी. गौतम रेड्डी ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार सुरक्षा में कोई चूक नहीं रखना चाहती है इसलिए फैक्टरी से लीक हुई स्टाइरीन गैस को निष्प्रभावी करने के लिए 500 टन रसायन मंगवाया है और कंपनी से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा कि आखिर चूंक कहां हुई? उन्होंने बताया कि लीक को एक घंटे के भीतर बंद कर लिया गया था। इस बात की ओर ध्यान दिलाते हुए कि प्रशासन हर संभव एहतियात बरत रहा है, मंत्री ने कहा कि कारखाने में काम नहीं चल रहा था, वहां कर्मचारी फैक्टरी शुरू करने के लिए तैयारी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि फक्टरी में टैंकों में भंडारित रसायन में से एक में गर्मी के कारण गैस बनी और वह लीक हो गई। लीक इसलिए नहीं हुई कि लोग वहां काम कर रहे थे। घटना पर सरकार की कार्रवाई के बारे में पूछने पर हैदराबाद में मौजूद मंत्री ने फोन पर पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘लीक के तुरंत बाद हमने क्या किया? हमने उसी वक्त परिसर में गैस के प्रभाव को बेअसर किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने पूरे परिसर में (लीक को निष्प्रभावी करने वाला) रसायन का छिड़काव किया और उस तरल को बेअसर किया।’’

07 May, 20 06:10 PM

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने आंध्र प्रदेश में गैस रिसाव की घटना में हुई आठ लोगों की मौत पर बृहस्पतिवार को दुख प्रकट किया और पीड़ितों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की। पलानीस्वामी ने कहा कि विशाखापत्तनम के पास एक पॉलीमर संयंत्र से रसायन के रिसाव के कारण कई लोगों की मौत से उन्हें गहरा दुख पहुंचा। मुख्यमंत्री ने एक आधिकारिक वक्तव्य जारी कर कहा कि वह ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि अस्पताल में भर्ती पीड़ित शीघ्र स्वस्थ हों।

07 May, 20 06:08 PM

दक्षिण कोरिया के राजदूत शिन बोंग-किल ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह विशाखापत्तनम में एक रसायनिक संयंत्र से गैस रिसाव की घटना को लेकर ‘‘स्तब्ध और दुखी’’ हैं जिसमें करीब 11 व्यक्तियों की मौत हो गई और करीब 1000 बीमार हैं। संयंत्र का स्वामित्व दक्षिण कोरियाई पेट्रोकैमिकल कंपनी एलजी केम. के पास है। शिन ने कहा, ‘‘वेंकटपुरम में एलजी पॉलिमर प्लांट में हुए हादसे की खबर से मैं स्तब्ध और दुखी हूं, जिससे बहुमूल्य जीवन की हानि हुई और कई बीमार पड़ गए।’’ उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘यह एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी और इस दुखद घटना से प्रभावित लोगों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है। हम बीमार हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।’’ कंपनी की वेबसाइट के अनुसार संयंत्र की स्थापना 1961 में हिंदुस्तान पॉलिमर्स के रूप में की गई थी। इसे जुलाई 1997 में एलजी केम द्वारा नियंत्रण में ले लिया गया था और एलजी पॉलिमर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एलजीपीआई) नाम देकर फिर से शुरू किया गया था। वहीं एलजी केम लिमिटेड ने कहा कि गैस रिसाव को नियंत्रित कर लिया गया है और कंपनी दुर्घटना की जांच कर रही है। उसने एक बयान में कहा, ‘‘गैस रिसाव अब नियंत्रण में है लेकिन रिसाव हुई गैस से लोगों को मिचली आने और चक्कर आने की दिक्कत हो सकती है। इसलिए हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक प्रसास कर रहे हैं उचित इलाज तेजी से मुहैया कराया जाए।’’

07 May, 20 05:25 PM

केंद्र ने बृहस्पतिवार को कहा कि आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक रसायन फैक्टरी में गैस रिसाव होने के बाद वहां एनडीआरएफ के सीबीआरएन (रसायन, जैविक, रेडियोधर्मी और परमाणु) विशेषज्ञों की एक टीम और मेडिकल विशेषज्ञ भेजे जा रहे हैं। गैस रिसाव की इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 1000 अन्य प्रभावित हुए हैं। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के महानिदेशक एस एन प्रधान ने कहा कि फैक्टरी से रिसाव अब बहुत कम हो गया है लेकिन एनडीआरएफ कर्मी इसे पूरी तरह से बंद करने तक मौके पर मौजूद रहेंगे। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि गैस रिसाव से अभी तक 11 लोगों की मौत हुई है और 20-25 लोगों की हालत नाजुक है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य कमल किशोर ने कहा कि फैक्टरी के आसपास के इलाकों में रह रहे करीब 1,000 लोग गैस रिसाव से प्रभावित हुए हैं। प्रधान ने कहा कि संयंत्र के तीन किमी के दायरे से 200 से 250 परिवारों के लगभग 500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। किशोर ने कहा कि जो गैस लीक हुई है वह स्टाइरीन है और घटनास्थल विशाखापत्तनम से करीब 20 किमी दूर है। उन्होंने कहा, ‘‘यह जहरीला है और मानव स्वास्थ्य के लिये नुकसानदेह है। अभी तक हमने यह जानकारी मिली है कि फैक्टरी के आसपास के इलाकों में रह रहे करीब 1,000 लोग प्रभावित हुए हैं।’’ इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गैस रिसाव मामले के कारण उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री ने गैस लीक होने के बाद पैदा हुए हालात के मद्देनजर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) की बैठक की अध्यक्षता की और स्थिति की समीक्षा की।

07 May, 20 05:23 PM

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एलजी पॉलीमर फैक्ट्री से रिसी स्टाइरीन गैस के असर को खत्म करने या उसे निष्प्रभावी बनाने के लिए गुजरात के वापी शहर से तुरंत एक विशेष रसायन पीटीबीसी मौके पर रवाना किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए गुजरात सरकार ने बृहस्पतिवार को बताया कि स्टाइरीन गैस के प्रभाव को खत्म या उदासीन बनाने में काम आने वाले रसायन पीटीबीसी का उत्पादन सिर्फ राज्य के वापी कस्बे में होता है। आज तड़के एलजी पॉलीमर फैक्ट्री से स्टाइरीन गैस के रिसाव का असर आसपास के पांच किलोमीटर के दायरे में हुआ है। केंद्र सरकार के मुताबिक, इस हादसे में 11 लोगों की मौत हुई है, जबकि 1000 अन्य प्रभावित हुए हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय में सचिव अश्वनी कुमार ने बताया कि विशाखापत्तनम में फैक्ट्री से रिसने वाली गैसे के प्रभाव को बेअसर करने के लिए फिल्हाल पीटीबीसी (पारा-टरशिअरी ब्युटाइल कैटेकोल) का इस्तेमाल किया जा रहा है। कुमार ने कहा, ‘‘हवा में रिसी गैस के प्रभाव को बेअसर करने के लिए जिस रसायन का प्रयोग हो रहा है उसका उत्पादन सिर्फ वापी में होता है।

07 May, 20 04:58 PM

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने लॉकडाउन के बाद फिर से खुल रहे राज्य के उद्योग के प्रबंधकों से बृहस्पतिवार को कहा कि आंध्र प्रदेश में गैस रिसाव की घटना को देखते हुए सभी सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के बाद संचालन शुरू किया जाए। घटना पर दुख प्रकट करते हुए येदियुरप्पा ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है और ऐसी दुर्घटना कहीं नहीं होनी चाहिए। विशाखापत्तनम में बृहस्पतिवार की सुबह स्टाइरीन गैस के रिसाव से आठ लोगों की मौत हो गई और एक सौ से अधिक अस्पताल में भर्ती हैं। येदियुरप्पा ने अपने ट्वीट में कहा कि कर्नाटक में दो महीने बाद खुल रहे उद्योगों के प्रबंधकों को विशाखापत्तनम में हुई दुर्घटना से सबक लेकर सचेत रहना चाहिए। उन्होंने कहा, “मैं अपील करता हूं कि सभी एहतियाती उपाय सुनिश्चित करने के बाद ही उत्पादन शुरू करना चाहिए।” राज्य सरकार ने हाल ही में ग्रीन और ऑरेंज जोन में लॉकडाउन में ढील देकर औद्योगिक गतिविधियों के संचालन की अनुमति दी थी। एक अन्य ट्वीट में येदियुरप्पा ने कहा, “विशाखापत्तनम की घटना पर बहुत दुख हुआ। पीड़ित परिवारों के साथ मेरी संवेदना और प्रार्थना है।” अधिकारियों के अनुसार गैस रिसाव के कारण संयंत्र के आसपास पांच किलोमीटर के क्षेत्र में स्थित गांव प्रभावित हुए। पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेकुलर) के अध्यक्ष एच डी देवगौड़ा ने कहा कि उन्हें घटना से गहरा दुख पहुंचा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आंध्र प्रदेश को यथासंभव सहायता प्रदान करने की अपील की। देवगौड़ा ने ट्वीट किया, “विशाखापत्तनम में गैस रिसाव त्रासदी से गहरा दुख और सदमा पहुंचा। पीड़ितों के लिए प्रार्थना करता हूं। प्रधानमंत्री मोदी से अनुरोध करता हूं कि यथासंभव सहायता पहुंचाई जाए।”

07 May, 20 04:50 PM

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने यहां के नजदीक स्थित एल जी पॉलीमर लिमिटेड में हुए गैस रिसाव की घटना में मरने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को एक-एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने इस घटना में 11 लोगों की मौत होने की बात कही है। मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की है कि एक समिति इस घटना की जांच करेगी। साथ ही, राज्य सरकार एल जी पॉलीमर प्रबंधन से बात कर मृतक के परिजन को नौकरी देने की मांग करेगी। रेड्डी ने एक समीक्षा बैठक करने के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए यह भी घोषणा की कि जो भी लोग इलाज के दौरान वेंटिलेटर पर हैं उन्हें 10 लाख रुपये दिये जाएंगे, जबकि गैस रिसाव के चलते स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करने के बाद बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में इलाज कराने वालों को 25,000 हजार रुपये दिये जाएंगे। इससे पहले उन्होंने आंध्र मेडिकल कॉलेज में जिलाधिकारी विनय चंद एवं अन्य के साथ एक समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने कहा कि गैस लीक के चलते विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे लोगों को एक-एक लाख रुपये दिये जाएंगे। गैस लीक से प्रभावित हुए पांच गांवों की 15,000 आबादी (में प्रत्येक व्यक्ति) को दस-दस हजार रुपये दिये जाएंगे।

07 May, 20 04:37 PM

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने विशाखापत्तनम में रसायन संयंत्र से गैस रिसाव के चलते हुई मौतों और लोगों की पीड़ा को लेकर बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार और आंध्र प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किये। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। आयोग ने एक बयान में कहा कि पीड़ितों के जीने के अधिकार का घोर उल्लंघन हुआ है। ऐसे समय में जब कोविड-19 के प्रसार के चलते पूरे देश में मानव जीवन खतरे में है और सभी घर के भीतर रहने के लिए बाध्य हैं, यह भीषण त्रासदी लोगों के लिए एक अप्रत्याशित घटना के तौर पर सामने आयी है। आयोग ने कहा कि उसने जिले में सुबह स्टाइरीन गैस के रिसाव के कारण आठ लोगों की मौत और पांच हजार से अधिक अन्य लोगों के बीमार होने के बारे में मीडिया में आयी खबरों का स्वत: संज्ञान लिया है। आयोग ने कहा कि गैस के रिसाव से कथित रूप से तीन किलोमीटर के दायरे में लोग प्रभावित हुए हैं। कई लोग सड़कों पर पड़े दिखे जबकि कुछ ने सांस लेने में दिक्कत और शरीर पर चकत्ते होने की शिकायत की।

07 May, 20 04:36 PM

छत्तीसगढ़ में रायगढ़ जिले की एक पेपर मिल में जहरीली गैस की चपेट में आने से सात मजदूर बीमार हो गए हैं। रायगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने गुरुवार को भाषा को दूरभाष पर बताया कि जिले के तेतला गांव में स्थित शक्ति पेपर मिल में बुधवार शाम जहरीली गैस की चपेट में आने से सात मजदूर बीमार हो गए। सिंह ने बताया कि बुधवार को मजदूर एक टंकी की सफाई कर रहे थे कि तभी वे गैस की चपेट में आ गए। लेकिन मिल के मालिक ने इस घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी और मजदूरों को अस्पताल में भर्ती करा दिया। आज जब अस्पताल प्रबंधन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी तो तब मामला सामने आया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए लागू लॉकडाउन के कारण मिल बंद थी। मिल मालिक मिल चालू करने के लिए सफाई का कार्य कर करा रहा था। इसी दौरान यह हादसा हुआ।

07 May, 20 04:20 PM

तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से उन्हें विमान के जरिए हैदराबाद से विशाखापट्ट्नम जाने की अनुमति देने का निवेदन किया है, ताकि वह रासायनिक संयंत्र से गैस लीक होने से प्रभावित लोगों की सहायता कर सकें। कोविड-19 के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के कारण सभी घरेलू और विदेशी उड़ानें निलंबित हैं। आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि गैस लीक होने के कारण विशाखापत्तनम के लोगों पर 'बड़ी विपदा' आ गई है। नायडू ने कहा कि वह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता विपक्ष होने के नाते प्रभावित जिले का दौरा करना चाहते हैं। गैस लीक होने के कारण छह लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोगों को अस्पतालों में भर्ती किया गया है और बचाव अभियान जारी है। नायडू ने प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव पी के मिश्रा को लिखे पत्र में कहा, '' मैं आपसे निवेदन करता हूं कि मुझे विमान संख्या वीटी-वीकेआर के जरिए हैदराबाद से विशाखापत्तनम जाने और विशाखापत्तनम से हैदराबाद आने के लिये हवाई यात्रा की अनुमति प्रदान करें।'' नायडू ने कहा, ‘‘ मैं हादसे के बाद की गतिविधियों की निगरानी और प्रभावितों को सांत्वना देने के लिये विशाखापत्तनम जाना चाहता हूं।

07 May, 20 04:19 PM

आंध्र प्रदेश में गैस रिसाव की घटना पर शोक प्रकट करते हुये ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक एवं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरूवार को पड़ोसी राज्य के लोगों के लिये प्रार्थना की । इस हादसे में कम से कम दस लोगों की मौत हो चुकी है। पटनायक ने ट्वीट कर कहा कि जिन लोगों का इलाज चल रहा है वह जल्दी ठीक हो जायें । मुख्यमंत्री ने लिखा, 'इस हादसे में कई लोगों की मौत और कई अन्य के बीमार पड़ने की खबर से दुखी हूं । मेरी प्रार्थनाएँ दुःख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और जो अस्पताल में भर्ती हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं ।' केंद्रीय पेट्रोलियम एवं इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी घटना पर चिंता जाहिर की और कहा कि स्थिति की निगरानी की जा रही है और सभी सहायता मुहैया करायी गयी है। प्रधान ने ट्वीट किया, 'आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम स्थित एलजी पॉलीमर इंडस्ट्री में आज सुबह गैस रिसाव की घटना के बारे में जानकार बेहद दुखी हूं । स्थिति की निगरानी की जा रही है और सभी सहायता मुहैया करायी जा रही है । मैं विशाखापत्तनम के लोगों की सुरक्षा एवं उनके अच्छे होने के लिये प्रार्थना करता हूं ।' भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद बैजयंत पांडा ने भी शोक प्रकट किया है । विशाखापत्तन में गैस रिसाव की घटना में एक बच्चे सहित कम से कम दस लोगों की मौत हो गयी है । एक अधिकारी के अनुसार गैस रिसाव से प्लांट के पांच किलोमीटर के दायरे में स्थित गांव प्रभावित हुये हैं ।

07 May, 20 04:11 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक रासायनिक संयंत्र में गैस लीक मामले के कारण उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की और प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया । प्रधानमंत्री ने गैस लीक होने के बाद पैदा हुए हालात के मद्देनजर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) की बैठक की अध्यक्षता की और स्थिति की समीक्षा की । प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि उन्होंने गृह मंत्रालय और एनडीएमए के अधिकारियों से स्थिति के संबंध में बात की है जो स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हैं । उन्होंने कहा, ‘‘ मैं सभी की सुरक्षा और विशाखापत्तनम के लोगों के कुशलक्षेम की प्रार्थना करता हूं । ’’ पीएमओ के ट्वीट के अनुसार, मोदी ने विशाखापत्तनम की स्थिति पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी से बात की और उन्हें हर तरह की मदद और समर्थन देने का आश्वासन दिया । मोदी की अध्यक्षता में एनडीएमए की बैठक के बाद उनके प्रधान सचिव पी के मिश्रा ने सरकार के शीर्ष अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की । कैबिनेट सचिव, गृह सचिव, एनडीएमए, एनडीआरएफ, एम्स के निदेशक और चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ समीक्षा बैठक में मिश्रा ने निर्देश दिया कि घटना स्थल पर विशेषज्ञों का दल भेजा जायेगा । सूत्रों ने बताया कि उन्होंने गैस लीक के अल्पकालिक एवं दीर्घकालिक चिकित्सा प्रभावों पर भी ध्यान दिए जाने को कहा है। गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को संयंत्र से गैस लीक होने के कारण कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है और काफी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

07 May, 20 04:06 PM

उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने विशाखापत्तनम में गैस रिसाव की घटना में लोगों के मारे जाने पर शोक जताया है नायडू ने ट्वीट कर कहा, 'गैस रिसाव के कारण लोगों के मारे जाने से बेहद दुखी हूं ... शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना और बीमार हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना ।' गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में गुरूवार को एक केमिकल प्लांट में गैस रिसाव के कारण कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी है जबकि करीब 100 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । उप राष्ट्रपति ने इस बारे में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान एवं गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी से बातचीत की ।

07 May, 20 03:50 PM

घटना में मरने वालों के परिवार को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा और वेंटिलेटर पर रहने वालों को 10 लाख रुपये की धनराशि मुआवजे के रूप में दी जाएगी: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी

07 May, 20 03:48 PM

अपने बेहोश बच्चों को गोद में उठाए मदद के लिए बदहवास घूम रहे माता-पिता, सड़कों पर पड़े लोग, पीड़ितों को जल्द से जल्द चिकित्सकीय सहायता देने की कोशिश में जुटे स्वास्थ्यकर्मी और घटनास्थल से जान बचाकर भाग रहे लोग.... यहां गैस रिसाव के बाद दिल दहलाने वाले इस मंजर ने 1984 भोपाल गैस त्रासदी की भयावह यादें ताजा करा दीं। एलजी पॉलिमर्स रासायनिक संयंत्र से हुए स्टाइरीन वेपर रिसाव के बाद यह मार्मिक दृश्य देखने को मिले । संयंत्र से गैस का रिसाव बृहस्पतिवार तड़के उस समय हुआ, जब लोग सो रहे थे। इस रिसाव के बाद सांस लेने के लिए संघर्ष कर रहीं महिलाओं और बच्चों को सड़कों पर पड़े देखा गया। इन दृश्यों ने उस भीषण भोपाल गैस त्रासदी की याद दिला दी, जब यूनियन कार्बाइड के संयंत्र से गैस रिसाव के कारण करीब 3,500 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग शारीरिक रूप से अक्षम हो गए थे। विशाखापत्तनम में गैस रिसाव से सर्वाधिक प्रभावित हुआ गोपालपत्तनम गांव मदद के लिए गुहार लगा रहे लोगों की चीखों से सिहर उठा। गांव के एक निवासी ने बताया कि कई लोग नींद में ही बेहोश हो गए। रिसाव के कारण प्रभावित हुए लोगों को ऑटोरिक्शा और दो पहिया वाहनों से अस्पताल ले जाया गया। विशाखापत्तनम कलेक्टर विनय चंद ने बताया कि गैस रिसाव की जानकारी मिलते की 20 एम्बुलेंस घटनास्थल पर भेजी गईं। स्टाइरीन के संपर्क में आने से केंद्रीय तंत्रिका तंत्र प्रभावित हो सकता है, इससे सिर दर्द, थकान, कमजोरी और अवसाद जैसी समस्या पैदा हो सकती है। इसे पॉलीस्टीरीन प्लास्टिक या रेजिन बनाने में इस्तेमाल किया जाता है।

07 May, 20 03:35 PM

केंद्र ने बुधवार को कहा कि आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एक रसायन संयंत्र में गैस रिसाव होने से 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 1000 अन्य प्रभावित हुए हैं। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के महानिदेशक एस एन प्रधान ने कहा कि संयंत्र से रिसाव अब बहुत कम हो गया है लेकिन एनडीआरएफ कर्मी इसे पूरी तरह से बंद करने तक मौके पर मौजूद रहेंगे। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि गैस रिसाव से अभी तक 11 लोगों की मौत हुई है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य कमल किशोर ने कहा कि संयंत्र के आसपास के इलाकों में रह रहे करीब 1,000 लोग गैस रिसाव से प्रभावित हुए हैं। प्रधान ने कहा कि संयंत्र के तीन किमी के दायरे से 200 से 250 परिवारों के लगभग 500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

07 May, 20 03:05 PM

एलजी केमिकल्स ने बृहस्पतिवार को कहा कि विशाखापत्तनम स्थित पॉलिमर संयंत्र में गैस रिसाव अब नियंत्रण में है। इस हादसे में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी जबकि 2,000 से अधिक लोगों को स्वास्थ्य दिक्कतें पेश आयी। दक्षिण कोरिया की कंपनी एलजी केमिकल्स ने कहा कि वह स्थानीय निवासियों और कर्मचारियों की मदद के लिए भारतीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है। कंपनी ने एक बयान में कहा,‘‘ गैस का रिसाव अब नियंत्रण में है, लेकिन गैस रिसाव की वजह से लोगों को चक्कर आने या जी मिचलाने जैसी दिक्कतें हो सकती हैं। हम सभी प्रभावितों को उचित इलाज सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।’’ कंपनी स्टीरीन मोनोमर गैस के रिसाव के कारणों का पता लगा रही है। यह गैस प्लास्टिक के उत्पादन में काम आती है। बयान के मुताबिक, ‘‘कंपनी इससे हुए नुकसान के साथ-साथ रिसाव और मौत के कारण पता कर रही है।’’ कंपनी प्रभावितों को जल्द से जल्द उचित इलाज मिलना सुनिश्चित कर रही है। खबरों के मुताबिक कंपनी के कर्मचारी संयंत्र को दोबारा चालू करने के लिए मशीनों की जांच कर रहे थे और रिसाव देखते हुए उन्होंने चेतावनी जारी की।

07 May, 20 03:04 PM

फैक्ट्री से रिसाव अब बहुत कम है, इसके पूरी तरह से बंद होने तक एनडीआरएफ वहां रहेगी : एनडीआरएफ डीजी एस एन प्रधान

07 May, 20 03:03 PM

सरकार ने बताया कि विशाखापत्तनम में फैक्ट्री के आसपास के इलाकों में रह रहे 200-250 परिवारों को निकाला गया

07 May, 20 03:03 PM

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम गैस रिसाव हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए बीमारों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है। गहलोत ने ट्वीट किया कि इस भयावह गैस रिसाव हादसे की जानकारी मिलने पर वह स्तब्ध हैं। उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति सांत्वना जताते हुए हादसे में अस्वस्थ हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। वहीं उपमुख्यमंत्री पायलट ने ट्वीट किया है,' आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम में एक मल्टीनेशनल कंपनी के कारखाने में जहरीली गैस लीक होने से हुए हादसे में कई लोगों की मृत्यु होना अत्यंत दुःखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है।' उन्होंने लिखा है— मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी इस हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति सांत्वना जताई है। उल्लेखनीय है कि विशाखापत्तनम में एक संयंत्र से गैस रिसाव के कारण कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई जबकि तकरीबन 100 लोग अस्पताल में भर्ती हैं।

07 May, 20 03:03 PM

गैस रिसाव की घटना में अब तक नौ लोगों की मौत और फैक्ट्री के समीप रह रहे 1,000 अन्य लोग चपेट में आए : सरकार

07 May, 20 03:02 PM

आंध्र प्रदेश के कारखाना विभाग के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि स्टाइरिन मोनोमेर वाष्प का हवा में फैलाव हवा की गति पर निर्भर करता है और फिलहाल कर्मचारी 4- टर्ट - बूटीलकेटकोल (टीबीसी) जैसे रसायनों से हवा को इसके प्रभाव से मुक्त करने की कोशिश कर रहे हैं । यहां एलजी पोलिमर्स के रसायनिक संयंत्र में तड़के गैस के रिसाव से पांच किलोमीटर तक के दायरे में गांव प्रभावित हुए हैं । इसमें आठ लोग मारे गए और कई श्वास लेने में तकलीफ, बेचैनी और अन्य समस्याओं से जूझ रहे हैं । विभाग के संयुक्त मुख्य निरीक्षक जे शिवशंकर रेड्डी ने पीटीआई को बताया ,‘‘ अधिकारी वाष्प में गैस का प्रभाव खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं । धीरे धीरे ये वाष्प कम हो रहे हैं । ये पूरी तरह पकड़ में नहीं आये थे । गैस का असर खत्म करने के लिये टीबीसी (4- टर्ट - बूटीलकेटकोल) जैसे रसायनों का इस्तेमाल भी किया जा रहा है । ’’ स्टाइरिन के संपर्क में आने से केंद्रीय स्नायु तंत्र पर असर पड़ सकता है जिससे सिरदर्द, थकान, कमजोरी और तनाव जैसी दिक्कतें आती हैं । आम तौर पर इसका इस्तेमाल पोलिस्टेरीन प्लास्टिक और राल बनाने के लिये किया जाता है । अधिकारी ने कहा ,‘‘ इसका फैलाव दो या तीन किलोमीटर तक होने की आशंका है । यह हवा की गति पर निर्भर करता है । अभी कहा नहीं जा सकता कि यह कितने किलोमीटर तक फैला है । हवा का प्रवाह यदि भारी है तो इसके हवा में ओर फैलने की आशंका है ।’’

07 May, 20 03:00 PM

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने विशाखापत्तनम के एक रासायनिक संयंत्र में गैस रिसाव की घटना पर गहरा दुख प्रकट किया और पार्टी कार्यकर्ताओं से पीड़ितों की हर संभव मदद करने को कहा। नड्डा ने ट्वीट किया, ‘‘विशाखापत्तनम में गैस रिसाव की त्रासदीपूर्ण घटना से बेहद दुखी हूं। मैं इस घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं। मैं सभी की कुशलता की कामना करता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं पार्टी कार्यकर्ताओं से स्वास्थ्य संबंधी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए प्रशासन के साथ राहत कार्य में हर संभव समन्वय स्थापित करने की अपील करता हूं। ’’ गौरतलब है कि संयंत्र से गैस रिसाव के कारण कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है और करीब 100 लोग अस्पताल में भर्ती हैं।

07 May, 20 03:00 PM

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने विशाखापत्तनम में गैस रिसाव से लोगों की मौत और बीमार होने पर आंध्र प्रदेश और केंद्र सरकार को नोटिस भेजाः अधिकारी

07 May, 20 02:50 PM

विशाखापट्टनम गैस लीक हादसे में 10 की मौत

डायरेक्टर जनरल नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स एस.एन.प्रधान ने बताया कि अभी जानकारी मिली कि मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। 

07 May, 20 02:34 PM

विशाखापट्टनम पहुंचे CM जगनमोहन रेड्डी

आंध्र प्रदेश: मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने किंग जॉर्ज अस्पताल में भर्ती लोगों से मुलाकात की। 

07 May, 20 02:29 PM

गैस लीक हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है

07 May, 20 01:12 PM

विशाखापट्टनम के लिए रवाना हुए सीएम जगनमोहन रेड्डी, अस्पताल का करेंगे दौरा

सीएम जगनमोहन रेड्डी विशाखापट्टनम के लिए रवाना हो गए हैं। विशाखापट्टनम में वह पीड़ितो को देखने अस्पताल जाएंगे।

07 May, 20 12:48 PM

गैस को बेअसर कर दिया गया है। लगभग 800 को अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है-आंध्र प्रदेश के डीजीपी डी.जी. सवांग

आंध्र प्रदेश के डीजीपी डी.जी. सवांग ने ताजा अपडेट देते हुए बताया कि, अभी गैस को बेअसर कर दिया गया है। लगभग 800 को अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है और कई डिस्चार्ज भी हो गए हैं। यह कैसे हुआ इसके लिए जांच की जाएगी  

07 May, 20 12:26 PM

Vizag Gas leak में अबतक 8 लोगों की मौत

Vizag Gas leak हादसे में 8 लोगों की अबतक मौत हुई है। आंध्र प्रदेश के DGP दामोदर गौतम सवांग ने जानकारी दी है। 

07 May, 20 11:58 AM

पीएम मोदी ने विशाखापट्टनम में गैस लीकेज पर की बैठक, मौजूद रहे अमित शाह और राजनाथ सिंह

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशाखापट्टनम में गैस लीकेज की घटना पर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के साथ बैठक की। इस बैठक में उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। 

07 May, 20 11:56 AM

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा, विशाखापट्टनम के पास एक प्लांट में गैस के रिसाव की ख़बर से दुखी हूं

 राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा, विशाखापट्टनम के पास एक प्लांट में गैस के रिसाव की ख़बर से दुखी हूं जिसने कई लोगों की जान ले ली। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। मैं घायलों के ठीक होने और सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं। 

07 May, 20 11:23 AM

गैस रिसावः नगर निकाय ने निवासियों से घरों में ही रहने व गीला मास्क लगाने को कहा

ग्रेटर विशाखापट्टनम नगर निगम ने रासायनिक संयंत्र के आसपास के लोगों से घरों में ही रहने और अपने मुंह तथा नाक को कवर के लिए गीले कपड़े का इस्तेमाल करने को कहा है। इस संयंत्र से बृहस्पतिवार तड़के गैस का रिसाव हुआ है।

07 May, 20 11:16 AM

1000-1500 लोगों को निकाला गया, 800 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती- NDRF

NDRF(राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल) के महानिदेशक एसएन प्रधान ने कहा, स्थानीय लोगों ने गले और त्वचा में जलन और सांस लेने में तकलीफ की सूचना दी। फिर पुलिस और प्रशासन हरकत में आया। लगभग 1000-1500 लोगों को निकाला गया है, जिनमें से 800 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

07 May, 20 11:13 AM

NDRF द्वारा किए जा रहे राहत और बचाव अभियान में 27 लोग शामिल

NDRF डी.जी. ने कहा, NDRF द्वारा किए जा रहे राहत और बचाव अभियान में कुल 27 व्यक्ति शामिल हैं, जो औद्योगिक रिसाव से निपटने में विशेषज्ञ हैं। 80 से 90 प्रतिशत निकासी पूरी। 

07 May, 20 11:05 AM

विशाखापट्टनम में हुई घटना परेशान करने वाली है- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 

विशाखापट्टनम में हुई घटना परेशान करने वाली है। NDMA के अधिकारियों और संबंधित अधिकारियों से बात की। हम स्थिति पर लगातार और बारीकी से नजर रख रहे हैं। मैं विशाखापट्टनमके लोगों के अच्छे होने की प्रार्थना करता हूं: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 

07 May, 20 10:56 AM

पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी से की बातचीत

विशाखापट्टनम की स्थिति के बारे में पीएम नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के सीएम वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी से बातचीत की है। उन्होंने सभी मदद और सहायता का आश्वासन दिया है। 

07 May, 20 10:48 AM

'मैं विशाखापट्टनम में सभी की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं।' - पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'विशाखापट्टनम में स्थिति के संबंध में एमएचए (गृह मंत्रालय) और एनडीएमए (राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) के अधिकारियों से बात की गई है, जिस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। मैं विशाखापट्टनम में सभी की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं।' 

07 May, 20 10:46 AM

मुख्यमंत्री वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी घटनास्थल का आज करेंगे दौरा

आंध्र प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया है कि मुख्यमंत्री वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी ने विशाखापट्टनम में गैस रिसाव की घटना के बारे में पूछताछ की और जिले के अधिकारियों को लोगों की जिंदगी बचाने और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए हर संभव कदम उठाने का निर्देश दिया है। 

सीएमओ की ओर से बता गया है कि वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी विजाग (प्रभावित) के लिए रवाना होंगे और किंग जॉर्ज अस्पताल जाएंगे जहां पीड़ितों का इलाज किया जा रहा है। मुख्यमंत्री स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और जिला मशीनरी को तत्काल कदम उठाने और सभी सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है।

07 May, 20 10:45 AM

पीएम मोदी ने 11 बजे बैठक बुलाई है

विशाखापट्टनम की स्थिति के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह 11 बजे राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) की बैठक बुलाई है।

टॅग्स :विशाखापट्टनमवाई एस जगमोहन रेड्डीनरेंद्र मोदीआंध्र प्रदेश निर्माण दिवस
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई