मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से एक महत्वपूर्ण नियुक्ति के लिए अपनी सहमति पर पुनर्विचार करने को कहा है। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक पिछले साल राष्ट्रपति भवन ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय से भारती विश्वविद्यालय के नए उप-कुलपति (वी-सी) के पद के लिए एक पैनल बनाया था। पैनल द्वारा सुझाए गए नाम स्वप्न कुमार दत्ता जो कि विश्वविद्यालय के अभिनय वी-सी और एक कृषि वैज्ञानिक हैं, इंदौर से देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) में प्रबंधन संस्थान के पी एन मिश्रा और आईआईटी खड़गपुर से भूभौतिकी और भूविज्ञान विभाग के शंकर कुमार नाथ।
रिपोर्ट्स के मुताबिक जनवरी में राष्ट्रपति कोविंद ने स्वपन कुमार दत्ता को वी-सी के रूप में नियुक्त करने की सहमति दी थी। हालाकिं अभी कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया गया है। स्वपन कुमार दत्ता अभिनय वी-सी के रूप में दो साल काम चुके हैं, पिछले महीने रिटायर हुए हैं। इसी बीच मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने राष्ट्रपति कोविंद के लिए एक नोट जारी किया जिसमें अपनी सहमति पर पुनर्विचार करने और मंत्रालय को पहले के पैनल को स्क्रैप करने का अनुरोध किया।
फिलहाल मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं हैं।