कोलकाताः विश्वभारती यूनिवर्सिटी में टैगोर फिल्म की शूटिंग की अनुमति देने से इनकार

By भाषा | Published: July 1, 2018 12:04 PM2018-07-01T12:04:49+5:302018-07-01T12:04:49+5:30

विश्वभारती के कार्यकारी कुलपति सबुज कोली सेन ने कहा कि टैगोर पर आश्रम और विशेषज्ञों सहित सभी संबंधित अधिकारियों के साथ पटकथा पर बातचीत के बाद हमने ऐसा निर्णय किया।

Visva bharati University disallows shoot of Rabindranath Tagore film | कोलकाताः विश्वभारती यूनिवर्सिटी में टैगोर फिल्म की शूटिंग की अनुमति देने से इनकार

कोलकाताः विश्वभारती यूनिवर्सिटी में टैगोर फिल्म की शूटिंग की अनुमति देने से इनकार

कोलकाता , 01 जुलाई: विश्वभारती विश्वविद्यालय ने रवींद्रनाथ टैगोर के किशोरावस्था पर बनने वाली फिल्म 'नलिनी' की शूटिंग विवि परिसर में करने की अनुमति नहीं दी है। प्रियंका चोपड़ा के बैनर तले बनने वाली यह फिल्म किशोर रवीन्द्रनाथ टैगोर और एक मराठी किशोरी के बीच 'रिश्ते' पर आधारित है। 

विश्वभारती के कार्यकारी कुलपति सबुज कोली सेन ने कहा कि टैगोर पर आश्रम और विशेषज्ञों सहित सभी संबंधित अधिकारियों के साथ पटकथा पर बातचीत के बाद हमने ऐसा निर्णय किया। हम ऐसी फिल्मों को परिसर में शूटिंग की अनुमति नहीं दे सकते, इससे लाखों लोगों की भावनाएं आहत होंगी। 

सेन ने बताया कि विश्वविद्यालय के अधिकारियों की बैठक में नलिनी के निर्देशक उज्जवल चटर्जी को निर्णय से अवगत कराया गया। यह एक शौक्षणिक संस्थान है। हम वाणिज्यिक फिल्मों की शूटिंग की अनुमति देकर अपने वातावरण को खराब नहीं करना चाहते हैं। 

चटर्जी ने इससे पहले कहा था कि यह फिल्म लिखित दस्तावेजों और 17 साल के टैगोर और अन्नपूर्णा तुरखाद के बीच 'रिश्ते' के बारे में 'व्यापक शोध' पर आधारित है। अन्नपूर्णा महाराष्ट्र के रहने वाले एक पारिवारिक मित्र की बेटी थीं, जिसने टैगोर के ब्रिटेन की यात्रा से पहले उन्हें पश्चिमी शिष्टाचार के बारे में बताया था। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Visva bharati University disallows shoot of Rabindranath Tagore film

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे