लाइव न्यूज़ :

विशाखापट्टनम गैस लीक की घटना ने सबको किया दुखी, जानिए राष्ट्रपति, पीएम से लेकर देश के तमाम नेताओं ने क्या कहा?

By पल्लवी कुमारी | Updated: May 7, 2020 11:51 IST

Visakhapatnam Vizag Gas Leak: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के आर.आर. वेंकटपुरम गांव में एल.जी पॉलिमर उद्योग में रासायनिक गैस लीकेज से लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ हो रही है। सात लोगों की मौत हो गई है और 800 से अधीक लोग अस्पताल में एडमिट हैं।

Open in App
ठळक मुद्देविशाखापट्टनम गैस लीकेज की घटना 7 मई की सुबह साढ़े तीन बजे हुई। विशाखापट्टनम गैस लीकेज: फैक्ट्री के 3 किलोमीटर तक लोगों के आंखों में जलन और सांस में लेने में तकलीफ हो रही है।

विशाखापट्टनम: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम (Visakhapatnam Vizag gas leak accident) स्थित आर.आर. वेंकटपुरम गांव में एल.जी पॉलिमर उद्योग में अचानक केमिकल गैस लीक होने से बड़ा हादसा हो गया। हादसा गुरुवार (7 मई) की सुबह साढ़े तीन बजे हुआ। हादसे में अबतक सात लोगों की मौत हो गई है। 800 से अधीक लोग अस्पताल में भर्ती हैं। इस घटना से देश में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सब परेशान हैं। देश के तमाम बड़े नेताओं ने विशाखापट्टनम के लोगों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है। आइए जानें किसने क्या कहा? 

- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा, विशाखापट्टनम की गैस लीकेज की खबर से दुखी हूं। जिसने कई लोगों की जान ले ली। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। मैं घायलों के ठीक होने और सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।

- पीएम मोदी ने कहा, मैंने विशाखापट्टनम  की स्थिति के बारे में  MHA (गृह मंत्रालय) और NDMA (राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) के अधिकारियों से बात की है जिस पर कड़ी नजर रखी जा रही है। मैं विशाखापट्टनम  में सभी की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, विशाखापट्टनम में हुई घटना परेशान करने वाली है। NDMA के अधिकारियों और संबंधित अधिकारियों से बात की। हम स्थिति पर लगातार और बारीकी से नज़र रख रहे हैं। मैं विशाखापट्टनम के लोगों के अच्छे होने की प्रार्थना करता हूं।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, विशाखापट्टनम में एक पॉलिमर प्लांट से गैस रिसाव की खबर चिंताजनक है। NDRF राज्य सरकार के साथ मिलकर पहला कर्तव्य निभा रहा है। सभी की सुरक्षा के लिए मेरी प्रार्थना है। मृतक के परिवार के प्रति संवेदना।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, विशाखापट्टनम से दर्दनाक खबर। दुखद घटना से जानमाल के नुकसान से मैं बहुत आहत हूं। मेरे विचार शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं विशाखापट्टनम में सभी लोगों की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में गैस रिसाव की घटना पर दुख जताते हुए बृहस्पतिवार को पार्टी के स्थानीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद करें। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ मैं विजाग (आंध्र प्रदेश) में गैस लीक के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। मैं इलाके के कांग्रेस के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि वे प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद करें।’’ गांधी ने कहा, ‘‘पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। मैं अस्पताल में भर्ती लोगों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’

कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी किया ट्वीट।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी शोक प्रक्रट किया। 

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ट्वीट कर कहा, कामना है सब जल्दी ठीक हो जाए। 

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा, भयावह खबर। 

तेदेपा प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह विशाखापत्तनम में गैस लीक होने की घटना से सकते में हैं। उन्होंने शहर के लोगों से आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की। नायडू ने ट्वीट किया कि संकट के समय में नेताओं और कार्यकर्ताओं को लोगों की मदद के लिए तत्पर रहना चाहिए। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में हालात का बृहस्पतिवार को जायजा लिया और लोगों की सुरक्षा तथा कुशल क्षेम की प्रार्थना की। विशाखापट्टनम में एक रासायनिक संयंत्र से गैस का रिसाव होने से सात लोगों की मौत हो गई है। 

टॅग्स :विशाखापट्टनमआंध्र प्रदेश निर्माण दिवसरामनाथ कोविंदनरेंद्र मोदीअमित शाहराजनाथ सिंहजेपी नड्डानिर्मला सीतारमण
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई