लाइव न्यूज़ :

"राजनीतिक स्वार्थ के कारण मणिपुर में हुई हिंसा, समुदायों के बीच 'सत्ता' साझा करके खत्म किया जा सकता है तनाव" सुभाष चंद्र बोस के पोते सुगाता बोस ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: October 1, 2023 14:28 IST

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पोते सुगाता बोस ने मणिपुर हिंसा पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इसका अंत तभी हो सकता है कि जब सूबे की प्रभावशाली कूकी, मैतेई और नागा समुदाय को एक छतरी के नीचे लाया जाए और सत्ता की साझेदारी की जाए।

Open in App
ठळक मुद्देनेताजी सुभाष चंद्र बोस के पोते सुगाता बोस ने मणिपुर हिंसा पर जाहिर किया दुखसुगाता बोस ने कहा कि कूकी, मैतेई और नागा समुदाय को एक छतरी के नीचे लाया जाए कूकी, मैतेई और नागा समुदाय के बीच सत्ता की साझेदारी करके खत्म किया जा सकता है तनाव

इंफाल: नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पोते सुगाता बोस ने मणिपुर हिंसा पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इसका अंत तभी हो सकता है कि जब सूबे की प्रभावशाली कूकी, मैतेई और नागा समुदाय को एक छतरी के नीचे लाया जाए और सत्ता की साझेदारी की जाए।

समाचार एजेंसी पीटीआई के बात करते हुए पूर्व लोकसभा सांसद सुगाता बोस ने कहा कि मणिपुर के ये तीनों प्रभावशाली समुदायों ने साल 1944 में नेताजी की आईएनए में शामिल होकर अंग्रेजों के खिलाफ युद्ध किया था। उस वक्त आईएनए की फौज ने भारत में आगे बढ़ने के लिए बिष्णुपुर और उखरुल में कूकी, मैतेई और नागा समुदायों की मदद से अंग्रेजों से लोहा लिया था।

उन्होंने कहा, "मौजूदा वक्त में मणिपुर में जारी हिंसा को देखकर कष्ट हो रहा है। इसका एक ही उचित समाधान है कि तीनों समुदायों को एक मंच पर लाकर उनके बीच सत्ता की साझेदारी की जाए।"

इतिहास में हार्वर्ड विश्वविद्यालय के गार्डिनर अध्यक्ष बोस ने कहा, "हमें कूकी, मैतेई और नागा समुदायों समुदायों को एक साथ फिर से लाने के लिए अंग्रेजों के खिलाफ किये गये संघर्ष को याद दिलाने की जरूरत है।"

बोस ने कहा, “मणिपुर की हालात वाकई बेहद दुखद है। छोटे से राजनीतिक लाभ के लिए एक समुदाय को दूसरे के खिलाफ खड़ा किया गया है। इस तरह का राजनीतिक खेल अब बंद होना चाहिए। केंद्र जल्द निर्णय ले और पूर्वोत्तर के बाकी हिस्सों के साथ मणिपुर को भी उसकी बात कहने की आजादी दे।"

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के समय को याद करते हुए उन्होंने कहा, "उस वक्त कुकी, मैतेई और नागा समुदायों से बड़ी संख्या में मणिपुरी युवा इंफाल की ओर आईएनए के मार्च में शामिल हुए थे। उन मणिपुरी युवा स्वयंसेवी सैनिकों में से 15 पुरुष और दो महिलाएं रंगून की वापसी में अन्य आईएनए सैनिकों में शामिल हो गए थे और ब्रिटिश सैनिकों के खिलाफ की गई कार्रवाई में हिस्सा लिया था।

बोस ने बताया, "मणिपुर के इन आजाद हिंद सेनानियों में आजादी के बाद मणिपुर के बने पहले मुख्यमंत्री एम कोइरेंग सिंह भी शामिल थे।"

नेताजी के पोते ने बताया कि जुलाई 1944 में उन्होंने अपने अग्रिम पंक्ति के सैनिकों से मिलने के लिए कुकी बाहुल चुराचांदपुर के पास एक आईएनए शिविर का दौरा किया था और वहां पर ग्रामीणों के साथ बातचीत की थी।

मालूम हो कि मणिपुर में मेइती समुदाय राज्य की आबादी का लगभग 53 फीसदी हिस्से में हैं और ज्यादातर वो इंफाल घाटी में रहते हैं। वहीं नागा और कुकी समुदाय कुल आबादी के 40 फीसदी हैं और वे इंफाल के आसपास के पहाड़ी जिलों में रहते हैं।

पिछले पांच महीनों से मैतेई और कुकी समुदाय एक-दूसरे के खिलाफ दंगे कर रहे हैं, जिसके कारण अब तक 175 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। वहीं हजारों लोग बेघर होकर अस्थायी शरणार्थी शिविरों में रहने को मजबूर हैं।

टॅग्स :मणिपुरSubhash Babuमोदी सरकारmodi governmentCentral Government
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतसंचार साथी ऐप में क्या है खासियत, जिसे हर फोन में डाउनलोड कराना चाहती है सरकार? जानें

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत"संचार साथी ऐप अनिवार्य नहीं, डिलीट कर सकते हैं लोग", विवाद के बीच बोले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

भारत'संचार साथी' ऐप को प्रियंका गांधी ने बताया जासूसी ऐप, बोलीं- "देश को तानाशाही में बदलने की कोशिश"

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई