लाइव न्यूज़ :

Video: सुशील मोदी ने कहा, "ललन सिंह गुजरात नगर निकाय चुनाव बिना ओबीसी आरक्षण के कराये जाने की बात कहकर गलयबयानी कर रहे हैं"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: October 12, 2022 19:00 IST

सुशील मोदी ने कहा कि जदयू प्रमुख ललन सिंह इस मामले में झूठा बयान दे रहे हैं कि गुजरात के गांधी नगर के नगर निकाय का चुनाव बिना ओबीसी आरक्षण के करवा दिया गया था।

Open in App
ठळक मुद्देसुशील मोदी ने कहा है कि गुजरात में अन्य पिछड़ा वर्ग आरक्षण के बारे में ललन सिंह सफेद झूठ बोल रहे हैंपिछले साल गांधी नगर का नगर निकाय चुनाव 10 फीसदी ओबीसी आरक्षण के साथ संपन्न हुआ थाललन सिंह ने कहा था कि पीएम मोदी संघ के इशारे पर संवैधानिक आरक्षण को समाप्त करना चाहते हैं

पटना: भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने गुजराज में ओबीसी आरक्षण के संबंध में जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह द्वारा कही गई बातों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जदयू प्रमुख ललन सिंह गलत बात कर रहे हैं। जदयू प्रमुख ललन सिंह ने बीते दिनों राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए कहा था कि गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कलम से अपनी जाति को पिछड़ा वर्ग में शामिल किया था।

ललन सिंह ने कहा कि पीएम मोदी अब संघ के इशारे पर संवैधानिक आरक्षण को समाप्त करने की साजिश रच रहे हैं। इसके साथ ही ललन सिंह का यह आरोप भी लगाया कि भाजपा और संघ सरकारी नौकरियों सहित अन्य जगहों पर आरक्षण समाप्त करना चाहते हैं।

इसी मसले पर पलटवार करते हुए अब सुशील मोदी ने कहा है कि गुजरात में अन्य पिछड़ा वर्ग आरक्षण के बारे में ललन सिंह सफेद झूठ बोल रहे हैं। अगर उन्हें ओबीसी आरक्षण का इतना ख्याल है तो महागठबंधन में शामिल पड़ोसी राज्य झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बोलें कि वो अपने यहां होने वाले नगर निकाय के चुनाव ओबीसी आरक्षण के साथ करवाएं।

सुशील मोदी ने इस मामले में अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो जारी करते हुए कहा, "गुजरात में ओबीसी आरक्षण पर गलतबयानी के लिए जदयू माफी मांगे, झारखंड में बिना ओबीसी आरक्षण के नगर निकाय चुनाव नीतीश रुकवाएं"

जदयू प्रमुख ललन सिंह को आड़े हाथों लेते हुए सुशील मोदी ने कहा कि जदयू प्रमुख ललन सिंह इस मामले में झूठा बयान दे रहे हैं कि गुजरात के गांधी नगर के नगर निकाय का चुनाव बिना ओबीसी आरक्षण के करवा दिया गया। गांधी नगर का चुनाव पिछले साल हुआ और उसे 10 फीसदी ओबीसी आरक्षण के साथ कराया गया था।

मोदी ने कहा कि ललन सिंह यह बात जान लें कि गुजरात सरकार ने फैसला किया है कि बिना ओबीसी आरक्षण के नगर निकाय का चुनाव नहीं कराया जाएगा और सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का अनुपालन करते हुए ओबीसी आरक्षण के लिए झावेरी आयोग का गठन किया गया है। आयोग की रिपोर्ट का इंतजार है और उसी के आधार पर ओबीसी आरक्षण देकर चुनाव करवाया जाएगा।

ललन सिंह यह भी जान लें कि गुजरात चुनाव आयोग ने कहा था कि बिना ओबीसी आरक्षण के नगर निकाय का चुनाव कराया जाए लेकिन गुजरात सरकार ने राज्य चुनाव आयोग के इस सुझाव को खारिज कर दिया था और पूरी प्रतिबद्धता के साथ कहा था कि चुनाव ओबीसी आरक्षण के साथ ही संपन्न कराये जाएंगे।

उन्होंने कहा कि अगर ललन सिंह को इतनी ही चिंता है तो पड़ोसी राज्य झारखंड में बिना ओबीसी आरक्षण के नगर निकाय के चुनाव हो रहे हैं और वहां पर महागठंबधन के सहयोगी हेमंत सोरेन की सरकार है। पहले जदयू वो चुनाव रुकवाये, उसके बाद इस मुद्दे पर बात करे।

टॅग्स :सुशील कुमार मोदीLalan Singhजेडीयूगुजरातनरेंद्र मोदीआरएसएसRSS
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील