लाइव न्यूज़ :

VIDEO: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उड़ाया मजाक, पूछा- क्या यह, 'वन नेशन, वन हजबैंड' योजना है?

By रुस्तम राणा | Updated: June 3, 2025 16:37 IST

भाजपा ने हाल ही में नरेंद्र मोदी सरकार की ऑपरेशन सिंदूर में सफलता को दर्शाने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान की घोषणा की है।

Open in App
ठळक मुद्देमान ने विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि भाजपा ने 'सिंदूर' को मजाक में बदल दिया है उन्होंने केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी से पूछा- क्या यह 'वन नेशन, वन हजबैंड' योजना है?उन्होंन आगे कहा, क्या अब आप (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी के नाम का 'सिंदूर' लगाएंगे?

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता भगवंत मान ने विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि भाजपा ने 'सिंदूर' को मजाक में बदल दिया है और पूछा कि क्या यह 'वन नेशन, वन हजबैंड' योजना है। पंजाब के मुख्यमंत्री मीडिया से बात कर रहे थे। इस दौरान जब उनसे लुधियाना में उपचुनाव से पहले ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर वोट मांगने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं के बारे में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'भाजपा ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर वोट मांग रही है। इन लोगों ने 'सिंदूर' को मजाक में बदल दिया है। वे हर घर में सिंदूर भेज रहे हैं। क्या अब आप (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी के नाम का 'सिंदूर' लगाएंगे? क्या यह 'वन नेशन, वन हजबैंड' (एक राष्ट्र, एक पति' योजना है?' 

भाजपा ने हाल ही में नरेंद्र मोदी सरकार की ऑपरेशन सिंदूर में सफलता को दर्शाने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान की घोषणा की है। यह पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत की जवाबी कार्रवाई है जिसमें 26 निर्दोष लोग मारे गए थे। इस घोषणा के बाद, कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया कि भाजपा इस अभियान के तहत हर घर में 'सिंदूर' भेजेगी। प्रेस सूचना ब्यूरो ने इन रिपोर्टों को खारिज कर दिया।

इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारत के हमले के लिए 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम चुनने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था, "ऑपरेशन सिंदूर नाम उनके दिमाग की उपज है। यह राजनीति से प्रेरित है। मैं यह नहीं कहना चाहती थी, खासकर तब जब बहुपक्षीय प्रतिनिधिमंडल कई देशों का दौरा कर रहे हैं और भारत का रुख बता रहे हैं। लेकिन आज प्रधानमंत्री राजनीतिक प्रचार के मकसद से पश्चिम बंगाल आए हैं।" 

प्रधानमंत्री के बंगाल दौरे के बाद सुश्री बनर्जी ने कहा, "पहले उन्होंने (पीएम मोदी) खुद को चाय बेचने वाला बताया। फिर उन्होंने खुद को गार्ड बताया। अब वे यहां सिंदूर बेचने आए हैं।" 

पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारत के हवाई हमलों के बाद, कई रिपोर्टों में कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी ने ही ऑपरेशन सिंदूर नाम चुना था। सिंदूर, जिसे हिंदू महिलाएं शादी के प्रतीक के रूप में अपने सिर पर लगाती हैं। ऑपरेशन के नाम में उन महिलाओं की क्षति को दर्शाया गया है, जिनके साथी उनकी आंखों के सामने बेरहमी से मारे गए थे। हवाई हमलों के बाद भारतीय सेना द्वारा जारी की गई एक तस्वीर में बड़े अक्षरों में ऑपरेशन सिंदूर लिखा हुआ था। सिंदूर में एक 'ओ' सिंदूर का कटोरा है। इसका कुछ हिस्सा बह गया है, जो उस निर्दयता का प्रतीक है जिसने 25 महिलाओं के जीवन साथी छीन लिए। कैप्शन में लिखा था: "न्याय हुआ। जय हिंद।"

टॅग्स :भगवंत मानपंजाब
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

क्रिकेटSyed Mushtaq Ali T20: 52 गेंद, 148 रन, 8 चौके और 16 छक्के?, अभिषेक शर्मा से दहला बंगाल, 12 गेंद में फिफ्टी, मोहम्मद शमी ने 24 गेंद में लुटाए 61 रन

बॉलीवुड चुस्कीमौत के 3 साल बाद सिद्धू मूसेवाला का गाना 'बरोटा' हुआ रिलीज, यूट्यूब पर हुआ वायरल

बॉलीवुड चुस्कीVIDEO: सिद्धू मूसेवाला की हत्या के 3 साल बाद उनका नया सॉन्ग 'बरोटा' हुआ रिलीज़, YouTube के म्यूज़िक ट्रेंडिंग चार्ट पर #1 पर पहुँचा

भारतपंजाब जिला परिषद-पंचायत समिति चुनाव 2025ः 14 दिसंबर को पड़ेंगे वोट और 17 दिसंबर को मतगणना

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतRBI MPC Meet: लोन होंगे सस्ते, RBI ने रेपो रेट 25 बेसिस पॉइंट्स घटाकर 5.25% किया

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद