VIDEO: खाई में गिरे हाथी के बच्चे को ऐसे रेस्क्यु कर पहुंचाया अस्पताल, लोग बोले- जियो रे बाहुबली

By कोमल बड़ोदेकर | Published: December 31, 2017 03:42 PM2017-12-31T15:42:43+5:302017-12-31T15:49:49+5:30

28 साल के पलानीसामी सरथ कुमार ने उस बच्चे को रेस्क्यू किया और कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया।

VIDEO: The elephant child fallen into the ditch, guard rescue him over the shoulder, user said real bahubali | VIDEO: खाई में गिरे हाथी के बच्चे को ऐसे रेस्क्यु कर पहुंचाया अस्पताल, लोग बोले- जियो रे बाहुबली

VIDEO: खाई में गिरे हाथी के बच्चे को ऐसे रेस्क्यु कर पहुंचाया अस्पताल, लोग बोले- जियो रे बाहुबली

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दक्षिण भारत के एक फॉरेस्ट गार्ड को लोग रियल बाहुबली बता रहे हैं। दरअसल, एक हाथी का बच्चा खाई में गिर गया था जिसे 28 साल के पलानीसामी सरथ कुमार ने उस बच्चे को रेस्क्यू किया और कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया।

हाथी के बच्चे को कंधे पर लादे जाने की तस्वीर जब वायरल हुई तो लोगों के कई रिएक्शन देखने को मिले। कुछ ने इस गार्ड को रियल बाहुबली बताया तो कुछ लोग सोच में पड़े है कि अपने से ज्यादा वजन के हाथी के बच्चे को कंधे पर लादकर अस्पताल ले जाना कितना मुश्किल रहा होगा। एक यूजर ने इस पोस्ट को रीट्वीट कर कहा, रियल बाहुबाली... जियो रे बाहुबली... 



मीडिया से चर्चा करते हुए हाथी के बच्चे को रेस्क्यु करने वाले गार्ड पलानीसामी बताया कि वह काफी भारी था, लेकिन उस समय मेरे लिए उसे बचाना सबसे जरूरी काम था। मदद के लिए अगर इंतजार करता तो कुछ भी हो सकता था लेकिन उस वक्त मुझे उसे कंधे पर लादकर ले जाना ही उचित लगा। इस काम में मेरे दोस्तों ने भी मदद की।

देखें वीडियो-

Web Title: VIDEO: The elephant child fallen into the ditch, guard rescue him over the shoulder, user said real bahubali

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे