VIDEO: सैनिकों संग थिरकते नजर आए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, वीडियो हुआ वायरल
By वैशाली कुमारी | Updated: July 23, 2021 15:57 IST2021-07-23T15:57:47+5:302021-07-23T15:57:47+5:30
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे सैनिकों के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं।

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह
सेना में अपनी सेवा दे चुके पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को अपनी पलटन '2 सिख' के जवानों से मुलाकात की। अमरिंदर सिंह ने ये मुलाकात '2 सिख' के 175वें स्थापना दिवस के मौके पर किया। इस दौरान उन्होंने सेना के मौजूद जवानों के साथ न केवल तस्वीरें खिंचवाई बल्कि उनके साथ डांस भी किया।
1963 से 1969 के बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह सेना के सिख रेजीमेंट की दूसरी बटालियन में अपनी सेवा दे चुके हैं। बहरहाल, कैप्टन के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। सीएम ने अपनी पलटन के जवानों के साथ बातचीत करने की वीडियो भी ट्विटर पर साझा किया है। 1 मिनट के इस वीडियो में सीएम को सैनिकों के साथ हाथ मिलाते देखा जा सकता है।
इस वीडियो में मुख्यमंत्री जवानों के साथ पंजाबी गानों पर थिरकते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए सीएम ने कैप्शन में लिखा- "मेरे पलटन के जवानों के साथ, मेरे हैप्पी प्लेस पर, 2 सिख हमारे 175 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष में, जय हिंद!"
In a relaxed and joyous mood, Punjab CM @capt_amarinder shakes a leg, and some more, with the jawans of his Paltan, 2 Sikh, at an evening to commemorate their 175th Raising Day. pic.twitter.com/qtV0fxdxa6
— Raveen Thukral (@RT_MediaAdvPBCM) July 22, 2021
यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और अभी तक इस वीडियो को 99000 से अधिक बार देखा जा चुका है । सीएम को अपनी पलटन के 175 वां स्थापना दिवस मनाते देख इस वीडोयो पर यूचर्स अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
एक यूजर ने ट्वीट कर कहा- "कैप्टन...हमेशा की तरह महान ", दूसरे ने लिखा- "एक फौजी हमेशा एक फौजी ही रहता है ", वहीं तीसरे यूजर ने कहा- " घर वापस आना हमेशा अच्छा लगता है ।"
आपको बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह शुक्रवार उस कार्यक्रम में शामिल हुए जहां नवजोत सिंह सिद्धू ने औपचारिक रूप से प्रदेश कांग्रेस प्रमुख के रूप में पदभार संभाल लिया। इससे पहले मुख्यमंत्री के साथ अपने मतभेदों को दूर करने का प्रयास करते हुए सिद्धू ने भी एक पत्र लिखकर अमरिंदर सिंह से कार्यक्रम में आने का आग्रह किया और कहा था कि उनका ‘कोई निजी एजेंडा नहीं है।’
वहीं मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकरल ने एक ट्वीट में कहा था, ‘पंजाब के मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी कांग्रेस विधायकों, सांसदों और पार्टी पदाधिकारियों को शुक्रवार को दिन में 10 बजे चाय के लिए पंजाब भवन आमंत्रित किया है। इसके बाद सभी साथ मिलकर नयी पीपीसीसी टीम के कार्यभार संभालने के कार्यक्रम के लिए पंजाब कांग्रेस भवन जाएंगे।’