लाइव न्यूज़ :

Video: अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में कहा, 'हम बुज़ुर्गों को निःशुल्क तीर्थ यात्रा कराते हैं, बहुत आशीर्वाद मिलता है'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: October 8, 2022 17:15 IST

अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में भाजपा के खिलाफ अपने चुनावी मुहिम में जनता से वादा किया कि अगर यहां भी चुनाव के बाद 'आप' की सरकार बनती है तो वह दिल्ली की तरह यहां भी वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त तीर्थ यात्रा करवाएंगे।

Open in App
ठळक मुद्देअरविंद केजरीवाल ने गुजरात चुनाव में जीत के बाद जनता से मुफ्त तीर्थ यात्रा का वादा किया गुजरात में अयोध्या के राम मंदिर का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि बुजुर्गों को तीर्थ कराने से बहुत आशीर्वाद मिलता हैइसके उलट केजरीवाल सरकार के मंत्री ने हिंदू देवताओं के बहिष्कार के कार्यक्रम में लिया था हिस्सा

अहमदाबाद: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में भाजपा के खिलाफ अपनी मुहिम में गुजरात की जनता से वादा किया कि अगर यहां भी चुनाव के बाद उनका सरकार बनती है तो दिल्ली की तरह यहां के वरिष्ठ नागरिकों को भी मुफ्त तीर्थ यात्रा करवाएंगे। गुजरात में अयोध्या के राम मंदिर का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है, हमारी सरकार बनने के बाद दिल्ली की तरह यहां भी लोगों को हम रामलला के दर्शन करवाएंगे।

गुजरात में आप की रैली की संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली में हम बुज़ुर्गों को निःशुल्क तीर्थ यात्रा कराते हैं, उनका आना-जाना, रहना-खाना सब फ़्री होता है। बहुत आशीर्वाद मिलता है। अयोध्या में भगवान श्री राम जी का भव्य मंदिर बन रहा है। गुजरात के लोगों को भी भगवान श्री राम जी के दर्शन कराएँगे, गुजरात में भी ये व्यवस्था लागू करेंगे।"

सीएम केजरीवाल का यह बयान बेहद दिलचस्प है क्योंकि एक तरफ तो वो गुजरात में सरकार बनने के बाद बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराने का वादा कर रहे हैं, वहीं उन्हीं के दिल्ली सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने एक ऐसे कार्यक्रम में भाग लिया था, जहां मौजूद लोग हिंदू धर्म के बहिष्कार की शपथ ले रहे थे।

मामले में विपक्षी दल भाजपा ने हमलावर होते हुए इसे अरविंद केजरीवाल का दोहरा चरित्र बताया था। मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का बयान इसलिए भी सीएम अरविंद केजरवील के लिए गले की फांस बन गया क्योंकि उन्होंने खुद को बुद्ध उपासक बताते हुए स्वयं को हिंदू धर्म से दूर रहने का बयान दिया है। 

मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के बयान पर केजरीवाल इसलिए फंसते नजर आ रहे हैं क्योंकि वो अक्सर कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में मत्था टेकते हुए दिखाई देते हैं बावजूद उसके भाजपा ने गौतम के बयान पर केजरीवाल से रूख को स्पष्ट करने की मांग की थी।

उसी क्रम में सीएम केजरीवाल ने गुजरात में हिंदू तीर्थ यात्रा की बात छेड़ते हुए भाजपा को जवाब देने की कोशिश की है। वैसे मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के संबंध में दिल्ली भाजपा के नेता कपिल मिश्रा और मनोज तिवारी ने दावा किया है कि मंत्री गौतम ने उस कार्यक्रम में शामिल होन से पहले सीएम अरविंद केजरीवाल से बाकायदा बात की थी।

टॅग्स :अरविंद केजरीवालगुजरातअयोध्याBJPआम आदमी पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतBhavnagar Complex Fire: आग ने कई अस्पतालों को अपनी चपेट में लिया, चादरों में लिपटे बच्चों को खिड़कियों से बचाया गया, देखें भयावह वीडियो

भारतGujarat: भावनगर में पैथोलॉजी लैब में भीषण आग, बुजुर्गों और बच्चों को बचाने का रेस्क्यू जारी; दमकल की टीमें मौजूद

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की