बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी का नॉन पॉलिटिकल इंटरव्यू लिया। इस इंटरव्यू का एक उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। इस वीडियो में अक्षय पीएम मोदी के साथ हंसी मजाक करते और चुटकुले सुनाते दिख रहे हैं। इसके साथ ही वे दोनों अपनी निजी जिंदगी पर भी बातें कर रहे हैं। इस टीजर में पीएम मोदी ने अक्षय कुमार को वो किस्सा सुनाया जब वह लोटे में गर्म कोयला डाल कर अपने कपड़े प्रेस किया करते थे।
इस वीडियो के साथ ही अक्षय कुमार ने लिखा 'मैं कुछ ऐसा करने जा रहा हूं जो आज तक मैने कभी नहीं किया है। मैं बेहद एक्साइटेड और नर्वस दोनों एक साथ महसूस कर रहा हूं।'
पहले लोगों को लगा अक्षय कुमार अपनी किसी फिल्म के बारे में बात करने जा रहे हैं। इसके साथ ही कयास लगाए जाने लगे की अक्षय कुमार बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह भी चलाया जाने लगा कि वह पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के लिए चुनाव लड़ेंगे। लेकिन मंगलवार शाम अक्षय ने वीडियो पोस्ट शेयर किया, जिसमें वह पीएम मोदी का इंटरव्यू करते नजर आ रहे हैं।
इस इंटरव्यू के दौरान अक्षय ने पीएम मोदी से उनके ड्रेसिंग से लेकर उनके सोने की बात को लेकर चर्चा की।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह पूरा इंटरव्यू का वीडियो एएनआई के माध्यम से बुधवार सुबह 9 बजे जारी किया जाएगा।