उपराष्ट्रपति ने एनटीआर के जीवन पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया

By भाषा | Updated: February 19, 2021 00:19 IST2021-02-19T00:19:10+5:302021-02-19T00:19:10+5:30

Vice President released a book based on the life of NTR | उपराष्ट्रपति ने एनटीआर के जीवन पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया

उपराष्ट्रपति ने एनटीआर के जीवन पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया

हैदराबाद, 18 फरवरी आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन टी रामाराव को श्रद्धांजलि देते हुए उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बृहस्पतिवार को कहा कि अभिनेता-राजनेता राव ने सिनेमा और राजनीति में अतुलनीय योगदान दिया था।

नायडू ने एन टी रामाराव की राजनीतिक जीवनी 'मेवरिक मसीहा' पुस्तक का विमोचन करने के बाद कहा कि इस महान नेता ने ताकतवर सत्तारूढ़ पार्टी को चुनौती दी और अविभाजित आंध्र प्रदेश में एक पार्टी के शासन को चुनौती देते हुए क्षेत्र की राजनीतिक संस्कृति को नए सिरे से परिभाषित किया।

उन्होंने कहा, ‘‘एनटीआर हमारे देश में वैकल्पिक राजनीति के अग्रदूतों में सबसे ऊपर है। वह तब राजनीति में उभरे जब संयुक्त आंध्र प्रदेश के लोग बदलाव के लिए तरस रहे थे।’’

हैदराबाद के पत्रकार रमेश कंडुलना द्वारा लिखी एनटीआर के राजनीतिक जीवन पर आधारित पुस्तक का विमोचन करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि एनटीआर के आने के बाद राजनीतिक परिदृश्य में बड़ा बदलाव आया ।

उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘‘वह राज्यों और केंद्र की शक्तियों के बीच उचित संतुलन बनाने के लिए मशहूर हैं।’’

नायडू ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी एकता में एनटीआर का योगदान एक अग्रणी प्रयास था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vice President released a book based on the life of NTR

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे