लाइव न्यूज़ :

'वंदे भारत' ट्रेनों में सफाई को लेकर दिखाई देगी अब नई व्यवस्था, वीडियो वायरल होने के बाद बदलाव की घोषणा

By विनीत कुमार | Updated: January 29, 2023 07:57 IST

वंदे भारत ट्रेनों में गंदगी को लेकर आई खबरों के बाद अब इसकी साफ-सफाई को लेकर नई व्यवस्था की घोषणा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की है। फ्लाइट की तरह इन ट्रेनों में भी कचरा जमा कराने के लिए क्रू-मेंबर्स आएंगे।

Open in App
ठळक मुद्दे 'वंदे भारत' ट्रेनों में गंदगी के वीडियो वायरल होने के बाद बदली गई व्यवस्था।फ्लाइट की तरह इन ट्रेनों में भी कचरा जमा कराने के लिए क्रू-मेंबर्स यात्रियों की सीट तक आएंगे।सभी वंदे भारत ट्रेनों में नई व्यवस्था का पालन करने का निर्देश दे दिया गया है।

नई दिल्ली: 'वंदे भारत' ट्रेनों में गंदगी के वीडियो वायरल होने और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी चर्चा के बाद इन ट्रेनों में सफाई को लेकर नई व्यवस्था लागू होने जा रही है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव शनिवार को इस संबंध में घोषणा की। 

अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि अब वंदे भारत ट्रेनों के हर कोच में क्रू मेंबर कचरा जमा करने वाली थैली लेकर हर सीट के सामने से गुजरेंगे ताकि लोग प्लास्टिक की बोतले, खाने की थैली, रैपर या अन्य बचे हुए सामान उसमें डाल सके। फ्लाइट में भी कचरा जमा करने के लिए यही तरीका अपनाया जाता है।

रेल मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि वैष्णव ने एजेंसियों को सभी वंदे भारत ट्रेनों में नई व्यवस्था का पालन करने का निर्देश दे दिया है। वंदे भारत ट्रेन की लॉबी में कचरा डाले जाने के वीडियो वायरल होने के कुछ घंटों बाद वैष्णव ने इन ट्रेनों में नई सफाई व्यवस्था की घोषणा करते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'वंदे भारत ट्रेनों की सफाई व्यवस्था बदली गई है, आपके सहयोग की अपेक्षा है।'

मौजूदा समय में देश में सिर्फ आठ वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं और रेलवे ने हर महीने दो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने की योजना तैयार की है। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार एक रेलवे अधिकारी ने कहा, 'चूंकि इन ट्रेनों का टर्नअराउंड समय कम है, इसलिए हमें एक मजबूत सफाई व्यवस्था स्थापित करने की आवश्यकता है। चूंकि हम ऐसी और ट्रेनें चला रहे हैं, इसलिए हम लगातार सीख रहे हैं और यात्रियों के लिए यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए कदम उठा रहे हैं।'

इससे पहले, हाल में शुरू हुई सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस में प्लेट, कप और अन्य कचरे से अटे पड़े नजर आए थे और इसका वीडियो भी सामने आया था। रेलवे अधिकारियों ने दावा किया था कि विशाखापत्तनम पहुंचने पर ट्रेन बेहद गंदी पाई गई थी, जबकि हाउसकीपिंग स्टाफ नियमित अंतराल पर अपना काम कर रहे थे। रेलवे ने यात्रियों से अपील की थी कि वे नई ट्रेनों को साफ रखें और कचरा फेंकने के लिए बने कूड़ेदान का ही इस्तेमाल करें।

टॅग्स :Vande BharatAshwini VaishnawRailway Ministry
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndian Railways Rules: यात्री ध्यान दें! ट्रेन में मिडिल बर्थ का इस समय कर सकेंगे इस्तेमाल, जानें इससे जुड़ा नियम

भारतमध्य रेलवे के महाप्रबंधक विजय कुमार का हृदयाघात से निधन

कारोबारवंदे भारत ट्रेनः शयनयान रखरखाव की पहली सुविधा जोधपुर में 2026 के मध्य तक तैयार, जानिए पैंसेजर को क्या-क्या सुविधाएं

कारोबारPM Modi Varanasi Visit: 8 नवंबर को बनारस पहुंचे रहे पीएम मोदी, 4 वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी, देखिए शेयडूल

कारोबारकटड़ा-अमृतसर वंदे भारत मार्च 2026 तक स्‍थगित, जम्‍मू-अमृतसर बुलेट ट्रेन के लिए बोलियां आमंत्रित

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई