नई दिल्ली: 'वंदे भारत' ट्रेनों में गंदगी के वीडियो वायरल होने और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी चर्चा के बाद इन ट्रेनों में सफाई को लेकर नई व्यवस्था लागू होने जा रही है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव शनिवार को इस संबंध में घोषणा की।
अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि अब वंदे भारत ट्रेनों के हर कोच में क्रू मेंबर कचरा जमा करने वाली थैली लेकर हर सीट के सामने से गुजरेंगे ताकि लोग प्लास्टिक की बोतले, खाने की थैली, रैपर या अन्य बचे हुए सामान उसमें डाल सके। फ्लाइट में भी कचरा जमा करने के लिए यही तरीका अपनाया जाता है।
रेल मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि वैष्णव ने एजेंसियों को सभी वंदे भारत ट्रेनों में नई व्यवस्था का पालन करने का निर्देश दे दिया है। वंदे भारत ट्रेन की लॉबी में कचरा डाले जाने के वीडियो वायरल होने के कुछ घंटों बाद वैष्णव ने इन ट्रेनों में नई सफाई व्यवस्था की घोषणा करते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'वंदे भारत ट्रेनों की सफाई व्यवस्था बदली गई है, आपके सहयोग की अपेक्षा है।'
मौजूदा समय में देश में सिर्फ आठ वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं और रेलवे ने हर महीने दो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने की योजना तैयार की है। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार एक रेलवे अधिकारी ने कहा, 'चूंकि इन ट्रेनों का टर्नअराउंड समय कम है, इसलिए हमें एक मजबूत सफाई व्यवस्था स्थापित करने की आवश्यकता है। चूंकि हम ऐसी और ट्रेनें चला रहे हैं, इसलिए हम लगातार सीख रहे हैं और यात्रियों के लिए यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए कदम उठा रहे हैं।'
इससे पहले, हाल में शुरू हुई सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस में प्लेट, कप और अन्य कचरे से अटे पड़े नजर आए थे और इसका वीडियो भी सामने आया था। रेलवे अधिकारियों ने दावा किया था कि विशाखापत्तनम पहुंचने पर ट्रेन बेहद गंदी पाई गई थी, जबकि हाउसकीपिंग स्टाफ नियमित अंतराल पर अपना काम कर रहे थे। रेलवे ने यात्रियों से अपील की थी कि वे नई ट्रेनों को साफ रखें और कचरा फेंकने के लिए बने कूड़ेदान का ही इस्तेमाल करें।