लाइव न्यूज़ :

उत्तराखंड: कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा में नकल करने वाले अभ्यर्थियों पर सख्त हुई सरकार, लगाया 5 साल का बैन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 5, 2023 08:10 IST

कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा में नकल करने वालों के खिलाफ सरकार ने सख्ती दिखाई है। युवा बेरोजगारों में विश्वास बहाल करने तथा नकल करने वालों में खौफ पैदा करने के लिए राज्य सरकार एक सख्त नकल विरोधी कानून लाई है जिसमें प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल करने और करवाने वालों के लिए आजीवन कारावास, और दस लाख रुपये तक के जुर्माने जैसे कठोर प्रावधान किए गए हैं।

Open in App
ठळक मुद्देकनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा में नकल करने वालों के खिलाफ सरकार ने सख्ती की है। इस आरोप में सभी अभ्यार्थियों को पांच साल की सजा सुनाई है। ऐसे में ये आभ्यार्थी आयोग की सभी परीक्षाओं में शामिल नहीं हो पाएंगे।

देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 2021 में आयोजित राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा में कथित तौर पर नकल करने वाले सभी अभ्यर्थियों पर पांच साल के लिए आयोग की सभी परीक्षाओं में शामिल होने पर रोक (डिबार) लगा दी है। आयोग द्वारा मंगलवार को यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा इस संबंध में उपलब्ध कराई गई एक सूची में शामिल सभी अभ्यर्थियों को आयोग ने 'कारण बताओ' नोटिस जारी किया था जिनके उत्तरों पर विचार करने के बाद उन्हें आयोग द्वारा आयोजित आगामी सभी परीक्षाओं से पांच वर्ष के लिए ‘डिबार’ किए जाने का निर्णय लिया गया है। 

अगस्त महीने में दोबारा होगी परीक्षा

बता दें कि हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 2021 में आयोजित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा में भी नौ अभ्यर्थियों के नकल करने की पुष्टि की जानकारी से आयोग को अवगत कराया है। इस पर कार्रवाई करते हुए आयोग ने इस परीक्षा को निरस्त कर दिया है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह परीक्षा अब दोबारा 13, 14, 16 और 18 अगस्त को दोबारा आयोजित की जाएगी। 

नकल पर नकेल के लिए सरकान ने लाए है सख्त नकल विरोधी कानून

पिछले कुछ महीनों में उत्तराखंड में एक के बाद एक कई भर्ती परीक्षाओं में प्रश्नपत्र लीक होने तथा नकल की शिकायतें सामने आने के बाद अनेक परीक्षाओं को रद्द करना पड़ा जबकि 80 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेजा गया है। इस बीच, युवा बेरोजगारों में विश्वास बहाल करने तथा नकल करने वालों में खौफ पैदा करने के लिए राज्य सरकार एक सख्त नकल विरोधी कानून लाई है जिसमें प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल करने और करवाने वालों के लिए आजीवन कारावास, और दस लाख रुपये तक के जुर्माने जैसे कठोर प्रावधान किए गए हैं। 

क्या है यह सख्त नकल विरोधी कानून?

उत्तराखंड सरकार ने उत्तराखंड एंटी कॉपीइंग लॉ को लागू कर दिया है। इस कानून के तहत आरोपियों को सजा भी होने लगी है। कानून के अनुसार, जो कोई भी छात्र पेपर को लीक करवाता है या नकल से परीक्षा में पास होता है तो उस पर 10 साल का बैन लगा दिया जाएगा। इसका मतलब यह हुआ कि वह किसी भी भर्ती परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएगा। 

यही नहीं उस पर गैंगस्टर एक्ट भी लगाया जाएगा और साथ में उसकी संपत्ति भी जब्त कर ली जाएगी। बता दें कि यह नियन प्रश्न पत्र लीक करने वाले और उसे खरीद कर बेईमानी से परीक्षा पास करने वालों पर लागू होगा। ऐसे में संगठित होकर नकल कराने और अनुचित साधनों में संलिप्तता को लेकर भी सरकार ने कड़े नियम बनाए है।  

टॅग्स :उत्तराखण्डexamक्राइम
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

भारतजलवायु परिवर्तन का शिकार होती महिलाएं 

भारतबिहार में भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों से पिछले छह महीनों में गायब हो गईं 100 से अधिक लड़कियां, लाखों-करोड़ों का मुनाफा कमा रहे हैं मानव तस्कर

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई