उत्तराखंड : हाथियों ने युवक को कुचल कर मारा

By भाषा | Updated: September 26, 2021 19:52 IST2021-09-26T19:52:07+5:302021-09-26T19:52:07+5:30

Uttarakhand: Elephants crushed and killed a young man | उत्तराखंड : हाथियों ने युवक को कुचल कर मारा

उत्तराखंड : हाथियों ने युवक को कुचल कर मारा

ऋषिकेश, 26 सितंबर ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिवपुरी में राफ्टिंग कैंप क्षेत्र में हाथियों ने गंगा नदी के किनारे एक युवक को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

मुनि की रेती क्षेत्र के पुलिस निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि संभवत: शनिवार देर रात हुई घटना की सूचना रविवार सुबह मिली। मृतक की पहचान देहरादून के विकासनगर निवासी मयंक डोभाल के रूप में हुई है। वह शिवपुरी क्षेत्र में गंगा किनारे कैंप का संचालन करता था।

जिस क्षेत्र में दुर्घटना हुई है, वह सदियों से हाथियों का गलियारा रहा है जहाँ से वे गंगा नदी में पानी पीने के लिए आते रहे हैं। सर्दियों में गंगा नदी का जलस्तर कम होने पर इसी रास्ते से हाथियों के झुंड नदी पार करके पौड़ी गढ़वाल की तरफ चले जाते हैं।

वन्यजीव विशेषज्ञों का कहना है कि इस क्षेत्र में गंगा के दोनों तटों पर राफिटंग जैसी साहसिक पर्यटन की गतिविधियां होने से वन्य जीव व इंसानों के बीच संघर्ष की स्थिति बन रही है जो चिंता का विषय है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttarakhand: Elephants crushed and killed a young man

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे