लाइव न्यूज़ :

उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने दी वात्स्ल्य योजना को मंजूरी

By भाषा | Updated: June 9, 2021 23:04 IST

Open in App

देहरादून, नौ जून उत्तराखंड के मंत्रिमंडल ने बुधवार को कोविड-19 के कारण अपने माता-पिता या संरक्षक को खोने वाले बच्चों की सामाजिक सुरक्षा हेतु वात्सल्य योजना को मंजूरी दे दी जिसमें उन्हें 21 वर्ष की उम्र तक अन्य सहायता के अलावा 3000 रुपये प्रति माह भी दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि वात्सल्य योजना में माता-पिता अथवा परिवार के कमाउ सदस्य या संरक्षक की कोविड से मृत्यु होने पर उस बच्चे को शिक्षा, पुर्नवास, स्वास्थ्य, खाद्यान्न सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा और पैतिृक संपत्ति में हिस्सेदारी की सुरक्षा के लिए विधिक संरक्षण दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि ऐसे बच्चों को 21 वर्ष की उम्र तक 3000 रुपये प्रति माह देने के अलावा निशुल्क राशन एवं शिक्षा में भी सहायता प्रदान की जाएगी। यह योजना मार्च 2020 से मार्च 2022 तक प्रभावी रहेगी।

उनियाल ने बताया कि इसके अलावा मंत्रिमंडल ने कोविड दुष्प्रभाव से पर्यटन व्यवसायियों को हुए नुकसान की भरपाई के लिये 28.99 करोड रुपये देने का निर्णय लिया है। इसके अंतर्गत व्यक्तिगत लाभार्थियों को 2500 रूपये प्रतिमाह की दर से दो माह के लिये 5000 हजार की आर्थिक सहायता दी जाएगी। 352 टूर ऑपरेटरों को 10 हजार प्रति फर्म दिया जायेगा।

पंजीकृत 303 एडवेंचर टूर ऑपरेटरों को 10 हजार रूपये प्रति फर्म दिया जायेगा जबकि वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली योजना में, होम स्टे योजना में एक अप्रैल से 30 सितम्बर तक ऋण लेने पर ब्याज की प्रतिपूर्ति की जायेगी। पंजीकृत 631 राफ्टिंग गाइडों को 10 हजार रूपये प्रति गाइड दिया जायेगा। इसके अलावा उन्हें लाइसेंस नवीनीकरण में छूट दी जाएगी।

एक अन्य निर्णय में, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अति सूक्ष्म (नैनो उद्यम) को लागू किए जाने को मंजूरी दी गयी जिसके अंतर्गत तालाबंदी से प्रभावित हुए सिलाई, बुनाई, चाय, फल विक्रेता जैसे बीस हजार छोटे व्यवसायियों को लाभान्वित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस योजना में 10 करोड़ रुपये का व्यय भार आयेगा जिसमें से पांच करोड़ रुपये स्वयंसेवी संस्था हंस फाउंडेशन वहन करेगी ।

मंत्रिमंडल ने केदारनाथ पुनर्निर्माण मास्टर प्लान के अंतर्गत प्रशासनिक भवन, कमांड कंट्रोल भवन आदि के लिये भूमि की आवश्यकता को देखते हुए गढ़वाल मंडल विकास निगम के आठ पुराने भवनों के ध्वस्तीकरण की अनुमति दे दी।

बद्रीनाथ में 100 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले बाढ़ नियंत्रण कार्यों हेतु वेबकास्ट को कार्यदायी संस्था बनाये जाने को भी अपनी मंजूरी दे दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIND vs SA 5th T20I: भारत ने 3-1 से जीती T20I सीरीज़, आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका को 30 रन से हराया, वरुण चक्रवर्ती ने झटके 4 विकेट

भारतचुनाव वाले तमिलनाडु में SIR के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से 97 लाख नाम हटा गए

बॉलीवुड चुस्कीBetting App Case: सट्टेबाजी ऐप मामले में उरावशी रौतेला, युवराज सिंह, सोनू सूद पर ईडी की कार्रवाई

क्रिकेट4,4,4,4,4,4,4,4,4,4,6 तिलक वर्मा की 73 रनों की शानदार पारी, पांचवा टी20 मैच

भारतGujarat: एसआईआर के बाद गुजरात की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, 73.7 लाख वोटर्स के नाम हटाए गए

भारत अधिक खबरें

भारतबृहन्मुंबई महानगरपालिका 2026ः सभी 227 सीट पर चुनाव, 21 उम्मीदवारों की पहली सूची, देखिए पूरी सूची

भारतWeather Report 20 December: मौसम विभाग ने इन राज्यों में घने कोहरे के लिए रेड और येलो अलर्ट जारी किया

भारतहरियाणा सरकार पर जनता का नॉन-स्टॉप भरोसा, मुख्यमंत्री

भारतमध्य प्रदेश: '2047 तक प्रदेश की इकोनॉमी 2.5 ट्रिलियन डॉलर होगी', मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधानसभा के विशेष सत्र को किया संबोधित

भारतBMC छोड़ सभी निकायों में सीट बंटवारा पूरा?, राज और उद्धव ठाकरे में गठजोड़, ऐलान 20-25 दिसंबर के बीच