लाइव न्यूज़ :

Uttar Pradesh: यूपी के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल को एसटीएफ़ से खतरा?, अगर मेरे साथ दुर्घटना हुई तो...

By राजेंद्र कुमार | Updated: January 1, 2025 18:41 IST

आशीष पटेल ने पर उनकी ही साली पल्लवी पटेल ने बीते माह पॉलीटेक्निक संस्थाओं में विभागाध्यक्ष पद पर प्रोन्नति में अनियमितता करने का आरोप लगाया था.

Open in App
ठळक मुद्देकोई साजिश या घटना होती है, तो इसकी जिम्मेदारी पूरी तरह उत्तर प्रदेश एसटीएफ की होगी.अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कराने की मांग तक कर दी है. विधानसभा अध्यक्ष ने नहीं दी तो वह विधानसभा परिसर में धरने पर बैठ गई थी.

लखनऊः उत्तर प्रदेश में पॉलीटेक्निक संस्थाओं में विभागाध्यक्ष पद पर प्रोन्नति में अनियमितता को लेकर उठ रहे सवालों से नाराज प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने अब सरकार की संस्थाओं को ही निशाने पर लेना शुरू कर दिया है. उन्होंने अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कराने की मांग तक कर दी है. इसके साथ उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को राजनीतिक चरित्र हनन का प्रयास बताते हुए अपने कार्यकाल में लिए गए हर  सभी फैसलों की सीबीआई जांच कराने की मांग भी दोहराई है. यह भी कहा है कि अगर 'सामाजिक न्याय' के लिए उनकी लड़ाई के दौरान कोई साजिश या घटना होती है, तो इसकी जिम्मेदारी पूरी तरह उत्तर प्रदेश एसटीएफ की होगी.

पल्लवी पटेल ने आशीष पर लगाया आरोप

आशीष पटेल ने पर उनकी ही साली पल्लवी पटेल ने बीते माह पॉलीटेक्निक संस्थाओं में विभागाध्यक्ष पद पर प्रोन्नति में अनियमितता करने का आरोप लगाया था. पल्लवी पटेल अपना दल (कमेरावादी) की नेता हैं और बीते विधानसभा चुनाव में वह सपा के सिंबल पर चुनाव लड़कर विधायक बनी है.

पल्लवी का कहना है कि प्राविधिक शिक्षा विभाग ने पॉलीटेक्निक संस्थाओं में विभागाध्यक्षों के जिन 177 पदों को पदोन्नति से भरा जाना था, उन्हे भरने में भारी अनियमितता हुई है. इस मामले को पल्लवी पटेल ने विधानसभा के भीतर उठाने का प्रयास किया था, लेकिन उन्हे इसकी अनुमति विधानसभा अध्यक्ष ने नहीं दी तो वह विधानसभा परिसर में धरने पर बैठ गई थी.

धरने पर बैठने के दौरान उन्होने पदोन्नति में अनियमितता और पिछड़ों के आरक्षण की अनदेखी करके प्रोन्नति दिए जाने और इस मामले में बड़े पैमाने पर लेन-देन का भी आरोप लगाया था. पल्लवी पटेल के लगाए गए आरोपों का उनके जीजा आशीष पटेल ने जवाब दिया था और इस प्रकरण की जांच कराने की मांग की थी.

सीएम चाहे तो जांच करा ले : आशीष

इसके बाद भी पल्लवी पटेल ने उन पर आरोप लगाती रही. गत 31 दिसंबर को इन मामले में आशीष पटेल सोशल मीडिया पर अपने एक्स हैंडल के जरिए यह दावा किया कि पॉलीटेक्निक संस्थाओं में विभागाध्यक्ष पद पर प्रोन्नति में कोई अनियमितता नहीं हुई है. उन्होने विभाग के तत्कालीन प्रमुख सचिव एम देवराज की अध्यक्षता में गठित पदोन्नति समिति की संस्तुति पर पदोन्नति किए जाने का हवाला देते हुए पल्लवी के आरोपों को खारिज भी किया और  फिर से यह कहा कि उन पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करा ली ली जाए.

मुख्यमंत्री जी यदि उचित समझें तो बार-बार के मीडिया ट्रायल, झूठ और फरेब के जरिए किए जा रहे मेरे राजनीतिक चरित्र हनन के इस दुष्प्रयास पर स्थायी विराम के लिए बतौर मंत्री मेरे द्वारा अब तक लिए गए सभी फैसलों की सीबीआई जांच करा सकते हैं. यह दावा करने के साथ ही उन्होंने एक्स पर लिखा है कि सरकार चाहे तो उनकी और उनकी पत्नी केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की सांसद और एमएलसी बनने के बाद अर्जित संपत्तियों की भी जांच करा ले. आशीष पटेल का कहना है कि वह लौह पुरुष सरदार पटेल का वंशज हैं और किसी से डरने वालों में नहीं हैं, बल्कि लड़ने वालों में से है.

यह दावा करते हुए उनका कहा है कि यदि सामाजिक न्याय की इस जंग में मेरे साथ किसी प्रकार का षड्यंत्र/ दुर्घटना हुई तो इसकी सारी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश पुलिस के स्पेशल टास्क फ़ोर्स की होगी. उनके इस कथन से अब सूबे में हड़कंप मचा है क्योंकि एसटीएफ़ राज्य पुलिस की सबसे प्रभावशाली संस्था है और इसके मुखिया अमिताभ यस है जिन्हे सीएम योगी का सबसे चहेता अधिकारी माना जाता है.   

टॅग्स :उत्तर प्रदेशAnupriya Patelलखनऊ
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

क्राइम अलर्टEtah Accident: तेज रफ्तार ट्रक का कहर, दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई