हरदोई (उत्तर प्रदेश), आठ नवंबर जिले के पिहानी कोतवाली क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से उस पर सवार दो मजदूरों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि पिहानी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुल्लही निवासी मानसिंह और शत्रुघ्न ट्रैक्टर ट्राली पर मजदूर का काम करते थे। सोमवार सुबह दोनों ट्रैक्टर ट्राली से घर लौट रहे थे उसी दौरान कालाबोझ मोड़ पर ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गयी। दुर्घटना में शत्रुघ्न (25) और मानसिंह (30) की मौके पर ही दबकर मौत हो गई।
दुर्घटना की सूचना पाकर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन मंगाकर ट्रैक्टर ट्राली सीधा कराने के बाद शवों को बाहर निकाला।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।