लाइव न्यूज़ :

उत्तर प्रदेश परिवहन निगमः सांसद, पुलिस और पत्रकार कर चुके बसों में फ्री यात्रा, रोडवेज का 195 करोड़ रुपया बकाया

By राजेंद्र कुमार | Updated: July 8, 2025 17:24 IST

Uttar Pradesh Transport Corporation: सांसद, विधायक, एमएलसी, यूपी विधायक और पूर्व एमएलसी, दिव्यांग, पुरस्कार प्राप्त अध्यापक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, लोकतंत्र सेनानी और मान्यता प्राप्त पत्रकार रोडवेज की बसों में फ्री यात्रा करते हैं.

Open in App
ठळक मुद्देफ्री यात्रा करने वाले यात्रियों के टिकट की धनराशि रोडवेज संबंधित विभागों से वसूलता है.परिवहन निगम की बसों से भेजे जाने में हुए खर्च की बड़ी रकम भी पुलिस महकमे से विभाग को वसूलनी हैं. अमरनाथ सहाय का कहना है कि जल्दी ही सूबे के विभिन्न विभाग से बकाया धनराशि प्राप्त हो जाएगी.

लखनऊः उत्तर प्रदेश में परिवहन निगम (रोडवेज) की 13 हजार से अधिक बसों में हर दिन करीब 14 लाख लोग यात्रा करते हैं. इन यात्रियों में आठ श्रेणियों के यात्री ऐसे भी हैं जिन्हे परिवहन निगम की बसों में फ्री यात्रा की सुविधा दी जाती है. वर्षों से चल रही इस व्यवस्था के तहत सांसद, विधायक, एमएलसी, यूपी विधायक और पूर्व एमएलसी, दिव्यांग, पुरस्कार प्राप्त अध्यापक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, लोकतंत्र सेनानी और मान्यता प्राप्त पत्रकार रोडवेज की बसों में फ्री यात्रा करते हैं. इन फ्री यात्रा करने वाले यात्रियों के टिकट की धनराशि रोडवेज संबंधित विभागों से वसूलता है.

इसके अलावा चुनाव ड्यूटी में पुलिसकर्मियों को परिवहन निगम की बसों से भेजे जाने में हुए खर्च की बड़ी रकम भी पुलिस महकमे से विभाग को वसूलनी हैं. कुल मिलाकर सरकार के विभिन्न विभागों पर परिवहन निगम का करीब 195 करोड़ रुपए का बकाया हो गया है. यह धनराशि प्राप्त करने के लिए परिवहन निगम ने विभिन्न विभागों को पत्र लिखा है. परिवहन विभाग के जीएम एमआईएस अमरनाथ सहाय का कहना है कि जल्दी ही सूबे के विभिन्न विभाग से बकाया धनराशि प्राप्त हो जाएगी.

अधिकारियों का कहना है

अमरनाथ के अनुसार, प्रदेश के सरकारी विभागों पर परिवहन निगम  का जो करीब 200 करोड़ रुपए बकाया है, इसमें सर्वाधिक बकाया पुलिस विभाग पर है. यह बकाया 194 करोड़ 33 लाख रुपए है. इसमें पुलिस भर्ती में सेलेक्ट हुए 45 हजार अभ्यर्थियों को भर्ती का प्रमाण पत्र देने के लिए लखनऊ में समारोह में लाने और फिर उन्हें वापस उनके जिलों में ले जाने के लिए हुआ 67 करोड़ रुपए का खर्च भी है.

इसके अलावा दिल्ली विधानसभा चुनाव में पुलिस बल को भेजने के 99 लाख रुपए तथा बीते विधानसभा चुनावों में केंद्रीय वालों और पुलिस के जवानों को बस से एक जिले से दूसरे जिले में ले जाने में हुआ खर्च भी शामिल है. पुलिस पर बकाया 194 करोड़ 33 लाख रुपए में से परिवहन निगम ने 131 करोड़ रुपए के भुगतान का प्रस्ताव पुलिस विभाग को भेजा है.

जिसे पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कार्यालय में गृह विभाग को भेज दिया है. इसी प्रकार रोडवेज बसों से फ्री यात्रा करने वाले आठ श्रेणियों के यात्रियों द्वारा की गई यात्रा को लेकर 4,51,15,655 रुपए विभिन्न विभागों (शिक्षा, दिव्यांग, राजनीतिक पेंशन और सूचना विभाग) आदि से प्राप्त की जानी है. इस बकाया धनराशि को पाने के लिए भी परिवहन विभाग ने लिखापढ़ी की है.

अधिकारियों का कहना है कि यूपी में हर साल करीब 55 करोड़ लोग परिवहन निगम की बसों से यात्रा करते हैं. इन लोगों की यात्रा के दौरान बस अड्डों और बसों में बेहतर सुविधाओं को मुहैया करने में सूबे के विभिन्न विभागों के ऊपर बकाया धनराशि के मिल जाने से बस अड्डों की दशा सुधारने के कार्य तेज किया जा सकेगा. जिसके चलते यात्री सुविधाओं में वृद्धि की जा सकेगी. इसके अलावा नई बसों की खरीद भी तेज की जा सकेगी.

यात्राओं का है बकाया:

दिव्यांग : 3,15,90,456 रुपए

लोकतंत्र सेनानी : 10,98,935 रुपए

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी : 27,336 रुपए

मान्यता प्राप्त पत्रकार : 90,31,873 रुपए 

पुरस्कार प्राप्त अध्यापक : 22,1,910 रुपए

राज्यसभा/लोकसभा सदस्य : 11,55,145 रुपए

टॅग्स :उत्तर प्रदेशलखनऊयोगी आदित्यनाथ
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

भारत अधिक खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें