लाइव न्यूज़ :

उत्तर प्रदेश: विधायक विनय वर्मा के आवास में हुई है चोरी, चोरों को तलाश रही है पुलिस

By राजेंद्र कुमार | Updated: September 2, 2024 19:59 IST

अपना दल (सोनेलाल) के विधायक विनय वर्मा ने हजरतगंज थाने में आवास से चोरी हुए सामान की एफआईआर दर्ज कराई है और पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। विधायक की इस शिकायत पर हजरतगंज थाने की पुलिस अब टोटी चोरों को खोजने में जुटी है। 

Open in App

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बलटर पैलेस कॉलोनी को सबसे सुरक्षित माना जाता है। इस सरकारी कालोनी में सरकार के बड़े अधिकारी, मंत्री,  विधायक और पत्रकार रहते हैं। ऐसी सुरक्षित कालोनी में अपना दल (सोनेलाल) के विधायक विनय वर्मा के सरकारी आवास में बाथरूम में लगी महंगी टोटी और प्लंबिंग के सामान के साथ विधायक जी का कुछ कीमती सामान चोरी कर लिया गया। 

विनय वर्मा ने हजरतगंज थाने में आवास से चोरी हुए सामान की एफआईआर दर्ज कराई है और पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। विधायक की इस शिकायत पर हजरतगंज थाने की पुलिस अब टोटी चोरों को खोजने में जुटी है। 

विधायक का कहना है : 

हजरतगंज थाने के इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के अनुसार, विनय वर्मा ने बताया है कि उनके सरकारी आवास में साज सज्जा का कार्य राज्य संपत्ति विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस कारण वे अपने परिवार के साथ उक्त आवास में अभी नहीं रह रहे थे। गत 31 अगस्त को लखनऊ आने पर उन्होंने अनुराग मिश्र को सफाई के लिए भेजा, तो यह पता चला कि उनके आवास में चोरी हुई है।

चोर आंगन का दरवाजा तोड़कर घर में घुसे और उन्होंने डायनिंग रूम तथा बाथरूम से टोटी सहित प्लंबिंग का सामान चुरा लिया। विधायक विनय वर्मा ने पॉश इलाके में हुई इस चोरी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि यदि वे और उनका परिवार मौजूद होते तो जानमाल का नुकसान हो सकता था।

विधायक की इस शिकायत पर पुलिस ने मौके पर जाकर जांच शुरू कर दी है। अब बलटर पैलेस कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए कालोनी में विधायक के आवास की तरफ आए लोगों की पड़ताल की जा रही है। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह का कहना है कि जल्दी ही टोटी चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

विनय वर्मा भाजपा के बड़े नेताओं के करीबी है : 

फिलहाल विधायक विनय वर्मा के आवास में हुई चोरी का मामला लखनऊ में चर्चा का मुद्दा बन गया है। इसकी वजह विधायक विनय वर्मा का भाजपा बड़े नेताओं से नजदीकी होना है। विनय प्रदेश की शोहरतगढ़ विधानसभा सीट से विधायक हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उन्हें बहुत मानते हैं। विधानसभा चुनाव के कुछ दिन पहले ही उन्हें अपना दल (सोनेलाल) के टिकट मिला। उसके बाद उनके लिए चुनाव प्रचार करने जेपी नड्डा शोहरतगढ़ गए थे।

पहली बार चुनाव मैदान में उतरे विनय वर्मा ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रेम चंद्र को 24,463 वोटों के बड़े अंतर से हराकर जीत हासिल की। भाजपा के बड़े नेताओं से अपनी नजदीकी के चलते ही उन्होने बलटर पैलेस कॉलोनी में मंत्रियों को मिलने वाला आवास आवंटित करा लिया। अब उनके आवास से चोरी हुई टोटियों और उन्हे चुराने वाले चोरों की तलाश में पुलिस जुटी है। 

कुछ साल पहले रामपुर में सपा के सीनियर नेता आजम खान की भैंस चोरी हुई थी। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आजम खान की भैंस खोज ली थी। कहा जा रहा है कि विधायक आवास से चोरी हुई टोटी भी पुलिस खोज लेगी। 

टॅग्स :उत्तर प्रदेशup police
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टUP: कफ सिरप तस्करी मामले में ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस, आरोपियों की बढ़ीं मुसीबतें

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई