मुजफ्फरनगर (उप्र), छह दिसंबर उत्तर प्रदेश विशेष कार्यबल (एसटीएफ) और स्थानीय पुलिस ने हत्या और लूट के मामलों में वांछित एक व्यक्ति को यहां न्यू मंडी इलाके से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
कथित आरोपी हिटलर पर 25 हजार रुपए का इनाम था और उसे शनिवार को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि वह फाइनेंसर अनुज और अमित कुमार दोहरे हत्याकांड सहित हत्या, हत्या की कोशिश और लूट के 12 मामलों में वांछित था। संपत्ति विवाद में अनुज और अमित की न्यू मंडी इलाके में जून में हत्या कर दी गई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।