बागपत (उत्तर प्रदेश), नौ सितंबर जनपद के खेकड़ा से ड्यूटी के बाद घर जा रहे मोटरसाइकिल सवार सिपाही को बदमाशों ने गोली मार दी और फरार हो गये। घायल पुलिसकर्मी को गाजियाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलने के बाद बदमाशों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली तथा रातभर तलाशी अभियान चलाया, बदमाशों को पकड़ने का प्रयास अभी जारी है।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बृहस्पतिवार को बताया कि सिपाही अरुण कुमार, पुलिस लाइन से बुधवार रात करीब 9.30 बजे मोटरसाइकिल से ड्यूटी के बाद घर जा रहे थे। उनकी डायल-112 की गाड़ी पर तैनाती है। काठा- बंदपुर संपर्क मार्ग पर ग्राम बंदपुर के पास बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी थी। घायल सिपाही का गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में इलाज चल रहा है।
कोतवाली प्रभारी अजय शर्मा ने बताया कि सिपाही की हालत खतरे से बाहर है। उन्होंने कहा कि घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।