लाइव न्यूज़ :

सपा का यूपी के बाहर विस्तार करने में जुटे अखिलेश!, गुजरात में 20 उतारे उम्मीदवार, मध्य प्रदेश और राजस्थान पर फोकस

By राजेंद्र कुमार | Updated: November 20, 2022 17:30 IST

मुलायम सिंह यादव ने महाराष्ट्र, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड में पार्टी उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा भी था, लेकिन कुछ एक सीटों पर ही. ऐसे में उक्त राज्यों में सपा को चंद सीटों पर जीत हासिल हुई लेकिन पार्टी का मजबूत आधार महाराष्ट्र को छोड़ अन्य राज्यों में नहीं बन सका.

Open in App
ठळक मुद्देयूपी के अलावा अन्य राज्यों में चुनाव लड़ने की कवायद शुरू कर दी है.मध्य प्रदेश और राजस्थान में होने वाले चुनावों में भी सपा अपने उम्मीदवारों को चुनाव में खड़ा करेंगी. लखनऊ पहुंचे गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्षों ने अखिलेश यादव के इस प्लान का खुलासा किया है.

लखनऊः करीब एक माह पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के तीसरी बार राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते समय अखिलेश यादव ने सपा को राष्ट्रीय पार्टी बनाये जाने का ऐलान किया था. अब अखिलेश यादव ने अपने इस वादे को पूरा करने के लिए यूपी के अलावा अन्य राज्यों में चुनाव लड़ने की कवायद शुरू कर दी है.

जिसके चलते अखिलेश ने गुजरात विधानसभा के चुनावों में 20 सीटों पर सपा प्रत्याशियों को उतारा है. मध्य प्रदेश और राजस्थान में होने वाले चुनावों में भी सपा अपने उम्मीदवारों को चुनाव में खड़ा करेंगी. लखनऊ पहुंचे गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्षों ने अखिलेश यादव के इस प्लान का खुलासा किया है.

उक्त राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों के अनुसार, महाराष्ट्र की तर्ज पर ही अखिलेश अन्य राज्यों में पार्टी का विस्तार करना चाहते हैं. ऐसे नहीं है कि सपा को राष्ट्रीय पार्टी बनाने का सपना सिर्फ अखिलेश यादव ने देखा है. अखिलेश के पिता और सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की भी यही मंशा थी कि सपा को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल हो.

इसके लिए मुलायम सिंह यादव ने महाराष्ट्र, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड में पार्टी उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा भी था, लेकिन कुछ एक सीटों पर ही. ऐसे में उक्त राज्यों में सपा को चंद सीटों पर जीत हासिल हुई लेकिन पार्टी का मजबूत आधार महाराष्ट्र को छोड़ अन्य राज्यों में नहीं बन सका.

अब अखिलेश यादव ने पुख्ता प्लान के साथ यूपी के बाहर अन्य राज्यों में चुनाव लड़ने की तैयारी की है. इसी के तहत जहां अखिलेश यादव मैनपुरी लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में अपनी पत्नी डिंपल यादव को चुनाव लड़ा रहे हैं, वही दूसरी तरफ उन्होंने गुजरात में हो रहे विधानसभा चुनावों में भी उम्मीदवार उतारे हैं. 

गुजरात प्रदेश के अध्यक्ष देवेंद्र उपाध्याय के अनुसार, पार्टी ने गुजरात की 182 सीटों में से 30 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. इनमें से 10 उम्मीदवारों के पर्चे अलग-अलग कारणों से खारिज हो गए हैं. अब 20 सीट पर पार्टी के प्रत्याशी मैदान में हैं. देवेंद्र उपाध्याय बताते हैं कि गुजरात की कुतियाना सीट पर निर्वतमान विधायक कांधल भाई जडेजा इस बार सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

इसके अलावा गुजरात की अबदासा, तेजपुर, तेजपुर, पाटन, अमराई बाड़ी सहित अन्य सीटों पर भी पार्टी के मजबूत उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. देवेंद्र उपाध्याय को भरोसा है कि पार्टी छह से आठ सीटों पर जीत हासिल करेंगी. इसी प्रकार अखिलेश ने इस बार मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों पर सपा चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

इनमें से 50 सीटों पर पार्टी ने मजबूती से चुनाव लड़ने की रणनीति बनाई गई है. इन सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित हो सके, इसके लिए मध्य प्रदेश में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन शुरू हो गए हैं, इसमें यूपी के नेताओं को भी भेजा जा रहा है. मध्य प्रदेश के प्रदेश महासचिव डॉ. मनोज यादव के अनुसार उक्त 50 सीटों पर यादव-मुस्लिम एवं अन्य पिछड़ी जातियों की संख्या अधिक है.

ये सीटें यूपी की सीमा से भी सटी हैं. यहां पहले भी सपा को जनता का समर्थन मिलता रहा है. इसलिए यहां माइक्रो लेवल पर तैयारी हो रही है. आगामी विधानसभा चुनावों में इस बार सपा तीसरे नंबर की पार्टी बन जाए यह टार्गेट लेकर चला जा रहा है.

सपा नेताओं के अनुसार, अखिलेश चाहते हैं कि यूपी के बाहर जिस तरह से महाराष्ट्र में पार्टी का संगठन है वैसा ही मजबूत आधार पार्टी का अन्य राज्यों में भी हो. सपा महाराष्ट्र में निरंतर चुनाव लड़ती रही है. यहां पार्टी के विधायक और सांसद भी हैं. ऐसे में अब महाराष्ट्र की तर्ज पर ही राजस्थान, छत्तीसगढ़, दिल्ली सहित अन्य राज्यों में भी पार्टी नेताओं को चुनावी तैयारी तेज करने के निर्देश दिए गए हैं. 

टॅग्स :गुजरात विधानसभा चुनाव 2022अखिलेश यादवसमाजवादी पार्टीगुजरातमध्य प्रदेशराजस्थानछत्तीसगढ़मुलायम सिंह यादवशिवपाल यादवलखनऊपश्चिम बंगालबिहारदिल्ली
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट