लाइव न्यूज़ :

उत्तर प्रदेश ने 25 करोड़ से अधिक पौधारोपण कर बनाया कीर्तिमान

By भाषा | Updated: July 4, 2021 22:16 IST

Open in App

लखनऊ, चार जुलाई उत्‍तर प्रदेश सरकार ने रविवार को 25 करोड़ से अधिक पौधे लगाकर एक नया कीर्तिमान बनाने का दावा किया है। सरकारी बयान में इसकी जानकारी दी गयी है।

रविवार को जारी एक सरकारी बयान के अनुसार राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने झांसी में 'स्मृति वाटिका' की स्थापना की और वहां पोषक तत्वों और औषधीय गुणों से भरपूर बहुउपयोगी पौधे लगाए।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किनारे सुलतानपुर में पौधारोपण किया। बयान के अनुसार योगी सरकार ने 2017-18 से 2020-21 तक उत्तर प्रदेश में एक अरब से अधिक पौधे लगाये हैं।

बयान के अनुसार उत्तर प्रदेश में 25 करोड़ पौधे रोपने का रिकॉर्ड शाम पांच बजकर 49 मिनट पर दर्ज हो गया। इसमें कहा गया है कि रात साढ़े आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में 25,51,04,004 पौधे रोपे गए।

आदित्‍यनाथ ने रविवार को ट्वीट किया '' पर्यावरण संरक्षण के प्रति आप सभी की प्रतिबद्धता का ही प्रतिफल है कि आज 'वृक्षारोपण जन आंदोलन' के तहत 25 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य पूर्ण हो गया है।'' उन्होंने इस जन आंदोलन में अपार जन सहभागिता के लिए सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया है।

मुख्यमंत्री सुलतानपुर जिले में बल्दीराय तहसील के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पैकेज-3 में आयोजित विशाल वृक्षारोपण अभियान में शामिल होने गए थे। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि नए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर पांच औद्योगिक क्लस्टर बनाए जाएंगे और पूर्वांचल क्षेत्र में औद्योगिक विकास होगा जिससे उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा।

उन्होंने पूर्वी यूपी को न केवल औद्योगिक गलियारा बल्कि पर्यावरण संरक्षण का आधार बनाने का भी आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने घोषणा की, "हमारी सरकार पूर्वांचल एक्सप्रेस वे क्षेत्र के आसपास एक कार्य योजना पर काम कर रही है ताकि उत्तर प्रदेश के युवाओं को अब उत्तर प्रदेश में ही नौकरी मिल सके और राज्य के विकास में वे योगदान दे सके।’’ मुख्यमंत्री ने यहां 100 साल से ज्यादा पुराने बरगद के वृक्ष की पूजा की। बाद में वह पूर्वांचल एक्सप्रेस वे कार्यक्रम स्थल पहुंचे जहां, उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया।

उन्होंने लोगों से अपील की कि हम सबको फलदार, छायादार, इमारती और औषधि वाले पौधे जरूर लगाने चाहिए। जिला प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि, यहां कोरोना महामारी में हम से बिछड़े हुए लोगों के स्मृति वाटिका बनाया जा रहा है। उन्होंने अनुरोध किया कि, हर जगह इस तरह के वन लगाए जाएं और उनकी स्मृति में पौधारोपण किया जाय। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रियों और सत्तारूढ़ दल भाजपा के पदाधिकारियों ने भी राज्‍य में अलग-अलग स्थानों पर पौधरोपण किया।

भारतीय जनता पार्टी राज्य मुख्यालय से जारी बयान के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पार्टी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस 23 जून से पौधारोपण अभियान प्रारम्भ किया जो छह जुलाई तक चलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

पर्सनल फाइनेंसLIC New Schemes: LIC ने शुरू की 2 नई योजनाएं, पूरे परिवार के लिए मिलेगी ये सुविधा, यहां करें चेक

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 06 December 2025: आज आर्थिक पक्ष मजबूत, धन कमाने के खुलेंगे नए रास्ते, पढ़ें दैनिक राशिफल

पूजा पाठPanchang 06 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई