लाइव न्यूज़ :

यूपी विधानसभा चुनाव: कांग्रेस का टिकट पाने के लिए उम्मीदवारों को देने होंगे 11 हजार रुपये, पार्टी ने मांगा आवेदन

By विनीत कुमार | Published: September 15, 2021 9:12 AM

कांग्रेस की ओर से यूपी में टिकट की मांग करने वाले उम्मीदवारों से 11-11 हजार रुपये की मांग की गई है। कांग्रेस की यूपी इकाई के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की ओर से ये आदेश जारी किए गए हैं।

Open in App
ठळक मुद्देयूपी विधानसभा में टिकट पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों से कांग्रेस ने मांगा आवेदन।कांग्रेस ने साथ ही शर्त रखी है कि आवेदन करने वाले को 11 हजार रुपये सहयोग राशि भी देना होगा।कांग्रेस की यूपी इकाई के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की ओर से जारी किए गए हैं आदेश।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। सभी पार्टियां इसकी तैयारी में भी जुट गए हैं। राज्य में चुनाव को लेकर गहमागहमी भी देखी जा सकती है। इस बीच कांग्रस ने भी विधानसभा चुनाव में पार्टी की ओर से उम्मीदवारी का दावा करने वालों से आवेदन मांगे हैं।

हालांकि इसके साथ ही कांग्रेस ने आवेदन करने वालों के लिए 11 हजार रुपये फीस भी निर्धारित की है। टिकट पाने की इच्छा रखने वालों को 25 सितंबर तक 11 हजार रुपये जमा कराने होंगे। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी किया। 

जारी सूचना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से कहा गया है, 'आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आवेदन-पत्र जमा करने हेतु जिला मुख्यालय पर जिला/शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों एवं प्रदेश स्तर पर श्री संजय शर्मा जी (मो0 नं0-9335205986) एवं श्री विजय बहादुर जी (मो0 नं0-9506062345) को अधिकृत किया गया है।'

साथ ही आगे लिखा है, 'सभी आवेदक जिला/प्रदेश स्तर पर उक्त अधिकृत लोगों के पास अपना आवेदन-पत्र सहयोग राशि रू. 11,000/- (ग्यारह हजाररूपया मात्र) के RTGS, डिमाण्ड ड्राफ्ट अथवा पे आर्डर (सुविधानुसार) के साथ दिनांक 25 सितम्बर, 2021 तक जमा कर पावती प्राप्त कर सकेंगे। सहयोग राशि जमा करने सम्बन्धित बैंक डिटेल इस पत्र के साथ संलग्न है। उक्त व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू की जाती है।'

बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार को ही पांच दिवसीय उत्तर प्रदेश दौरा समाप्त किया है। राज्य में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए उन्होंने राज्य की राजधानी लखनऊ से अपना दौरा शुरू किया था। 

कांग्रेस ने शुक्रवार को विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के गांवों और कस्बों से 12,000 किलोमीटर लंबी यात्रा निकालने का फैसला किया था। यात्रा निकालने का निर्णय प्रियंका गांधी की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में लिया गया और इसमें पार्टी की सलाहकार और रणनीति समिति के सदस्य भी मौजूद थे। 

(भाषा इनपुट)

टॅग्स :उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावकांग्रेसAjay Kumar Lallu
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: "ये चुनाव 'राम भक्त' और 'राम द्रोहियों' के बीच है, जनता उन्हें सत्ता में लाएगी, जो राम को लेकर आये हैं", योगी आदित्यनाथ का विपक्ष पर हमला

भारतLok Sabha Elections 2024: 'वायनाड से भागकर रायबरेली गए, सबको कहते घूम रहे हैं कि ये मेरी मम्मी की सीट है' , पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर कसा तंज

भारतLok Sabha Elections 2024: "मनोज तिवारी हार रहे हैं, इसलिए मेरे खिलाफ अफवाह फैलाकर हमला करवा रहे हैं" इंडिया गठबंघन के प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने कहा

भारतLok Sabha Elections 2024: "राहुल गांधी और अखिलेश यादव का राजनीतिक भविष्य खतरे में है, सपा, बसपा और कांग्रेस आईसीयू में हैं", केशव प्रसाद मौर्य ने कहा

भारतLok Sabha Elections 2024: "मोदीजी ने कहा, अडानी-अंबानी से कांग्रेस को टेंपो में पैसा मिलता है, लेकिन उनमें हिम्मत नहीं कि वो इसकी जांच कराएं", राहुल गांधी का प्रधानमंत्री पर हमला

भारत अधिक खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: यूपी की 41 सीटों पर भाजपा को इंडिया गठबंधन की चुनौती, सपा-कांग्रेस का जातिगत फार्मूला बनता जा रहा भाजपा की परेशानी

भारतMaharashtra Lok Sabha Elections: आगे बढ़ें और मतदान अधिकार को बढ़ावा दें, जिम्मेदार भारतीय नागरिक होने के नाते हमें..., शाहरुख और सलमान खान ने सोशल मीडिया पर लिखा...

भारतSwati Maliwal case: 'आप' ने 13 मई को पीसीआर कॉल डिटेल्स लीक करने में दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाया

भारतLok Sabha Elections 2024: 'कांग्रेस देश में धार्मिक आधार पर आरक्षण का समर्थन नहीं करती है', जयराम रमेश ने किया दावा

भारत20 मई से संसद की सुरक्षा पूरी तरह होगी CISF के हवाले होगी, 3,317 जवान रहेंगे मुस्तैद, 'ब्लैक कैट' कमांडो के साथ प्रशिक्षण लिया