सीएम योगी आदित्यनाथ की जान को खतरा! एक महीने के भीतर दो बार मिली जान से मारने की धमकी

By अंजली चौहान | Published: April 25, 2023 09:25 AM2023-04-25T09:25:11+5:302023-04-25T09:28:48+5:30

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि 'डायल 112' पर एक शख्स ने धमकी भरा मैसेज किया, जिसमें मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी गई।

Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath received death threats investigation underway | सीएम योगी आदित्यनाथ की जान को खतरा! एक महीने के भीतर दो बार मिली जान से मारने की धमकी

फाइल फोटो

Highlightsमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की मिली धमकी डायल 112 पर आया धमकी भरा संदेश पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात की तालाश जारी कर दी है

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद से पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है और अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि 'डायल 112' पर एक शख्स ने धमकी भरा मैसेज किया, जिसमें मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी गई।

दरअसल, डायल 112 उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किया गया नंबर है जो कि आपातकालीन सेवाओं के लिए इस्तेमाल किया जाता है। पुलिस ने बताया कि धमकी भरे संदेश में व्यक्ति ने लिखा, "मैं जल्द ही सीएम योगी को मार दूंगा।" 

आरोपी के खिलाफ केस दर्ज 

गौरतलब है कि डायल 112 पर जिस अधिकारी ने इस धमकी भरे संदेश को लिया था, वह डायल 112 के ऑपरेशन कमांडर हैं जिन्होंने थाना सुशांत गोल्फ सिटी में मामला दर्ज कराया है।

आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 506, 507 और आईटी एक्ट 66 के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने की कोशिश कर रही है। 

फेसबुक पर भी दी गई थी धमकी 

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब उत्तर प्रदेश की सीएम योगी को जान से मारने की धमकी मिली है। इससे पहले भी एक अन्य घटना सामने आई थी जिसमें सीएम योगी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के जरिए धमकी दी गई थी।

यह घटना महज एक हफ्ते पहले की है जब बागपत का रहने वाला अमन रजा नामक व्यक्ति की फेसबुत प्रोफाइल से सीएम को मारने की धमकी दी गई थी।

इस स्क्रीनशॉट को टैग करते हुए ट्विटर अकाउंट नितिन तोमर द्वारा मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक एंव अन्य अधिकारियों को ट्वीट किया गया था। फेसबुक पर इस धमकी भरे पोस्ट में मुख्यमंत्री योगी को गोली मारने की धमकी दी गई थी।

मामला सामने आने के बाद बागपत पुलिस ने शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था और जांच कर रही थी।  

Web Title: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath received death threats investigation underway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे