लाइव न्यूज़ :

उत्तर प्रदेशः बुलंदशहर में प्रखंड विकास समिति सदस्य की गोली मारकर हत्या, कानपुर में खाकी पहने कुछ लोगों ने पूर्व बीडीसी को मारी गोली

By भाषा | Updated: October 31, 2020 17:21 IST

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना खालोर गांव में देर रात दो बजे हुई जब 35 वर्षीय बीडीसी सदस्य हृदयेश कबड्डी मैच देखने के बाद घर लौट रहा था। गांव में कबड्डी टूर्नामेंट चल रहा है और हृदयेश वहां रोजाना मैच देखने के लिए जाता था।

Open in App
ठळक मुद्देपुलिस ने बताया कि शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात में नकाबपोश हमलावरों ने हृदयेश पर हमला किया। बीडीसी सदस्य की पत्नी अभी चंडीगढ़ में है और परिवार के सदस्यों का कहना है कि उनकी किसी के साथ दुश्मनी नहीं थी। कानपुर जिले के घाटमपुर क्षेत्र के भदरस गांव में एक पूर्व बीडीसी सदस्‍य की कथित तौर पर खाकी पहने कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्‍या कर दी।

बुलंदशहरः उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के एक गांव में नकाबपोश हमलावरों ने शुक्रवार देर रात प्रखंड विकास समिति (बीडीसी) के एक सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना खालोर गांव में देर रात दो बजे हुई जब 35 वर्षीय बीडीसी सदस्य हृदयेश कबड्डी मैच देखने के बाद घर लौट रहा था। गांव में कबड्डी टूर्नामेंट चल रहा है और हृदयेश वहां रोजाना मैच देखने के लिए जाता था।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात में नकाबपोश हमलावरों ने हृदयेश पर हमला किया। उसे चार गोली लगी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं एक गोली मोटरसाइकिल में भी लगी है। बीडीसी सदस्य की पत्नी अभी चंडीगढ़ में है और परिवार के सदस्यों का कहना है कि उनकी किसी के साथ दुश्मनी नहीं थी। हमलावरों को पकड़ने की कोशिश जारी है।

पूर्व बीडीसी सदस्‍य की गोली मारकर हत्‍या, पुलिस पर आरोप

कानपुर जिले के घाटमपुर क्षेत्र के भदरस गांव में एक पूर्व बीडीसी सदस्‍य की कथित तौर पर खाकी पहने कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्‍या कर दी। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बृजेश श्रीवास्‍तव ने शनिवार को बताया कि मरने वाले की पहचान घाटमपुर के भदरस निवासी पप्‍पू बाजपेयी (45) के रूप में हुई है।

पप्‍पू शुक्रवार की शाम को ताश खेल रहा था जिसे एक स्‍थानीय ग्रामीण दुर्गा सिंह किसी काम के लिए लेकर गया और बाद में वह एक खेत में मृत पाया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पप्‍पू के सीने में गोली लगी है। पुलिस के अनुसार पीड़ित परिवार ने चार स्थानीय ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया उनमें दुर्गा सिंह, सोनू सिंह, वीरेंद्र और बड़का घाटमपुर क्षेत्र के भदरस निवासी हैं। इस बीच स्‍थानीय लोगों ने मामले में पुलिस की भूमिका का आरोप लगाया है।

कानपुर के पुलिस उप महानिरीक्षक डाक्‍टर प्रीतिंदर सिंह ने इस मामले में एक उपनिरीक्षक समेत अन्‍य पुलिस कर्मियों की भूमिका की जांच का आदेश दिया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि हत्‍या में वह शामिल थे या नहीं। उन्‍होंने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को जांच कर जल्‍द रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।

डीआईजी ने कहा कि दोषी पाये जाने पर पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्‍त से सख्‍त कार्रवाई की जाएगी। उन्‍होंने बताया कि पोस्‍टमार्टम चिकित्‍सकों के एक समूह द्वारा किया जाएगा और उसकी वीडियोग्राफी कराई जाएगी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिसकर्मी जुआ खेल रहे जुआरियों का पैसा लूटने गये थे और उसी दौरान भाग रहे पूर्व बीडीसी सदस्‍य को गोली मार दी। इसके बाद बड़ी संख्‍या में पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए लोग घाटमपुर कोतवाली पहुंच गए। 

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीक्राइमउत्तर प्रदेशहत्याकांडयूपी क्राइमउत्तर प्रदेश समाचारup police
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई