नई दिल्ली, 11 अगस्त: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में शनिवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर बन रहा एक फ्लाईओवर ढह गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार घटना में कम से कम चार लोग घायल हुए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जब एक ओवरलोडेड ट्रक फ्लाईओवर पर से गुजर रहा था तब ये हादसा हुआ।
अभी तक किसी के भी मरने की खबर नहीं है। हालाँकि फ्लाईओवर के मबले के नीचे दो लोगों के दबे होने की आशंका है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थानीय प्रशासन को तत्काल राहत एवं बचाव कार्य करने के साथ ही यथाशीघ्र यातायात बहाल करने का आदेश जारी किया है।
इससे पहले यूपी के वाराणसी में 15 मई को एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर गिर गया था जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हुए हादसे के लिए जिम्मेदार आधिकारियों को योगी सरकार ने निलंबित कर दिया था।
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!