ईरान पर अमेरिकी हमला, भारत बेहाल, तेल के बाद रुपये में लगी आग, 42 पैसे गिरकर डेढ़ महीने के निचले स्तर

By भाषा | Updated: January 3, 2020 19:00 IST2020-01-03T19:00:47+5:302020-01-03T19:00:47+5:30

ईरान की एक चर्चित सैन्य यूनिट के प्रमुख जनरल सुलेमानी के बगदाद में अमेरिकी वायु हमले में मारे जाने की खबर से पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ गया है। ऐेसे माहौल में ब्रेंट क्रूड का वायदा भाव 4.5 प्रतिशत बढ़कर 69.23 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

US attack on Iran, India is in a tizzy, rupee fire after oil, 42 paise falls to one and a half month low | ईरान पर अमेरिकी हमला, भारत बेहाल, तेल के बाद रुपये में लगी आग, 42 पैसे गिरकर डेढ़ महीने के निचले स्तर

जतीन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘अमेरिका-ईरान तनाव के कारण रुपये में यह गिरावट देखने को मिली है।’’ 

Highlightsवेस्ट टेक्सास इंटरमीडियेट भी 4.1 प्रतिशत बढ़कर 63.71 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।कारोबार की समाप्ति पर रुपये की विनिमय दर 42 पैसे गिरकर 71.80 रुपये प्रति डॉलर चल रही थी।

अमेरिका के हवाई हमले में ईरान के एक शीर्ष सैन्य अधिकारी के मारे जाने से कच्चा तेल के भाव में अप्रत्याशित तेजी के बीच शु्क्रवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 42 पैसे गिरकर डेढ़ महीने के निचले स्तर 71.80 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

ईरान की एक चर्चित सैन्य यूनिट के प्रमुख जनरल सुलेमानी के बगदाद में अमेरिकी वायु हमले में मारे जाने की खबर से पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ गया है। ऐेसे माहौल में ब्रेंट क्रूड का वायदा भाव 4.5 प्रतिशत बढ़कर 69.23 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

वेस्ट टेक्सास इंटरमीडियेट भी 4.1 प्रतिशत बढ़कर 63.71 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। रुपया शुक्रवार को 71.56 प्रति डॉलर पर खुला और कारोबार के दौरान गिरकर एक समय 71.81 तक गिर गया था। कारोबार की समाप्ति पर रुपये की विनिमय दर 42 पैसे गिरकर 71.80 रुपये प्रति डॉलर चल रही थी।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक (वस्तु एवं मुद्रा) जतीन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘अमेरिका-ईरान तनाव के कारण रुपये में यह गिरावट देखने को मिली है।’’ 

Web Title: US attack on Iran, India is in a tizzy, rupee fire after oil, 42 paise falls to one and a half month low

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे