लाइव न्यूज़ :

UPSC में अब होगा 'आधार' से वैरिफिकेशन, जालसाजी को रोकने के लिए केंद्र का बड़ा कदम

By आकाश चौरसिया | Updated: August 29, 2024 11:12 IST

केंद्र सरकार ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को पंजीकरण के समय, परीक्षाओं और भर्ती के विभिन्न चरणों के दौरान स्वैच्छिक आधार पर उम्मीदवारों की पहचान सत्यापित करने के लिए आधार से प्रमाणीकरण की अनुमति दी है।

Open in App
ठळक मुद्देअब यूपीएससी फॉर्म भरने में होगा अभ्यर्थियों का आधार से वैरिफिकेशन केंद्र सरकार ने लिया अहम फैसला पूजा खेडकर मामला प्रकाश में आने के बाद सरकार की बड़ी पहल

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने बुधवार को अनुमति देते हुए कह दिया कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) उस नियम में संशोधन करें, जिसमें अलग-अलग चरणों में आधार वेरिफिकेशन कराना हो। इससे होगा ये कि पूजा खेडकर जैसे धोकेबाज कैंडिडेट्स को किसी भी हालत में आगे की प्रक्रिया में जुड़ने से रोका जाए। हालांकि, ये ऑप्शन पूरी तरह से स्वेच्छिक होगा। इसका सीधा सा संदेश है कि नियम में थोड़ा लचीलापन आए और किसी भी तरह की भविष्य में कोई गड़बड़ी भी सामने ना आए।

यह नया उपाय रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान और भर्ती के विभिन्न चरणों में लागू होगा। यह निर्णय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय द्वारा कल जारी अधिसूचना में औपचारिक रूप से लिए गए इस निर्णय का उद्देश्य परीक्षा प्रक्रिया की सत्यनिष्ठा को बढ़ाना है। यूपीएससी अब अपने 'वन टाइम रजिस्ट्रेशन' पोर्टल पर तथा पूरी भर्ती प्रक्रिया के दौरान पहचान वैरिफिकेशन के लिए आधार की हां/नहीं या ई-केवाईसी प्रमाणीकरण सुविधाओं का उपयोग कर सकेगा।

केंद्र सरकार ने बुधवार को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को पंजीकरण के समय, परीक्षाओं और भर्ती के विभिन्न चरणों के दौरान स्वैच्छिक आधार पर उम्मीदवारों की पहचान सत्यापित करने के लिए आधार से प्रमाणीकरण की अनुमति दी है। UPSC की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में सरकार ने ढील, अब स्वेच्छा से अभ्यार्थी आधार वैरिफिकेशन करा सकेंगे।  

मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा कि आधार एक्ट, 2016, आधार वेरिफिकेशन फॉर गुड गर्वनेंस नियम, 2020 के तहत इस नियम को धरातल पर लागू किया है। यूपीएससी को आधार प्रणाली का प्रबंधन करने वाले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा जारी अधिनियम, नियमों और निर्देशों के सभी प्रासंगिक प्रावधानों का पालन करना आवश्यक है।

गौरतलब है कि यूपीएससी के द्वारा बड़ा बदलाव प्रोबेशनरी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर मामले के बाद किया है, इस बीच उनका कैंडिडेट को कैंसिल कर दिया क्योंकि उन्होंने यूपीएससी को गलत जानकारी देकर ये अहम स्थान पाया था। खेडकर, उस मामले में भी आरोपी बनी, जिसमें उन्होंने यूपीएससी को अति पिछड़ा वर्ग के नॉन क्रिमी लेयर वाले गलत कोटा का इस्तेमाल कर यूपीएससी में अच्छी रैंक प्राप्त कर ली थी। इसके बाद जो हुआ वो आपको मालूम ही है, कैसे उन्होंने और परिजन उन्हें मिली पॉवर का गलत इस्तेमाल कर मौजूदा डीएम और पूरी व्यवस्था को हिलाकर रख दिया था। 

सालाना इन एग्जाम को कंडक्ट कराता है UPSC यूपीएससी, हर साल 14 प्रमुख परीक्षाएं आयोजित करता है, जिसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस), और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पदों के लिए प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा के साथ-साथ समूह के लिए विभिन्न भर्ती परीक्षाएं भी शामिल हैं। ए' और ग्रुप 'बी' पद, अपनी प्रक्रियाओं की अखंडता को बनाए रखने के लिए उन्नत तकनीकों की खोज कर रहा है।

टॅग्स :संघ लोक सेवा आयोगCentral Governmentसेंट्रल गवर्नमेंट जॉब्स
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPension New Rule: पेंशन विभाग का आया नया नियम, अब इन सभी सदस्यों का ब्योरा देना होगा अनिवार्य

कारोबारNew Family Pension Rules: सरकारी कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, फैमिली पेंशन नियमों में बदलाव, 30 नवंबर से पहले ये काम कर लें

भारतकेंद्रीय कर्मचारियों के लिए कैसे फायदेमंद है VRS, सरकार की नई गाइडलाइन की ये है बड़ी बातें

क्राइम अलर्टDelhi: गांधी विहार में UPSC अभ्यर्थी की हत्या, लिव-इन पार्टनर समेत 3 गिरफ्तार

भारतलद्दाख को लेकर केंद्र को एक और झटका, करगिल डेमोक्रेटिक अलायंस ने बातचीत से मुंह मोड़ा

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतRBI MPC Meet: लोन होंगे सस्ते, RBI ने रेपो रेट 25 बेसिस पॉइंट्स घटाकर 5.25% किया

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद