UPSC 2021: सोमवार को संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा-2021 के रिजल्ट को जारी किया था। इस परीक्षा में श्रुति शर्मा ने टॉप किया है, वहीं दूसरे और तीसरे स्थान को अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला ने हासिल किया है। इस साल कुल 685 उम्मीदवार पास हुए है जिसमें 25 मुस्लिम छात्र है। मुस्लिम उम्मीदवारों में अरीबा नोमन ने टॉप किया है और उनका ऑल इंडिया रैंक 109 है। बताया जा रहा है कि हर साल के मुकाबले इस साल मुस्लिम उम्मीदवारों के प्रदर्शन में कमी देखने को मिली है और यह पिछले एक दशक में मुस्लिम उम्मीदवारों का सबसे खराब प्रदर्शन है।
UPSC 2021 में मुस्लिम उम्मीदवारों का प्रदर्शन
मुस्लिम उम्मीदवारों का प्रदर्शन इस साल कुछ खास नहीं रहा है। पिछले दस सालों में इस साल सबसे कम उम्मीदवार पास हुए हैं। इस लिहाज से अगर देखा जाए तो अखिल भारतीय सिविल सेवा में मुस्लिमों की संख्या पहले से घट कर और भी कम हो गई है और यह संख्या अब लगभग तीन फीसदी ही आकर रह गई है। पिछले साल 31 मुसलमानों ने यानी लगभग 4.07 प्रतिशत उम्मीदवारों ने सिविल सेवा में अपनी जगह बनाई थी। यही नहीं इस साल टॉप 100 में एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं आ पाए है।
यह है UPSC 2021 में इस साल पास होने वाले टॉप 25 उम्मीदवारों की लिस्ट
1: अरीबा नोमन, 1092: मोहम्मद सबूर खान, 1253: सैयद मुस्तफा हाशमी, 1624: अफनान अब्दुस समद, 2745: अरशद मोहम्मद6: मोहम्मद साकिब आलम, 2797: असरार अहमद किचलू, 2878: आशिक अली, 305 9: मोहम्मद अब्दुल रऊफ शाइक, 30910: नाज़ीश उमर अंसारी, 34411: फैसल खान, 36412: शुमैला चौधरी, 36813: माविस तक, 38614: मोहम्मद कमरउददीन खान, 41415: मोहम्मद शब्बीर 41916: फैसल रजा, 44117: मासूम रजा खान, 45718: आशिफ ए, 46419: मुस्कान डागर, 474 20: तहसीनबानु दावाड़ी, 48321: शेख मोहम्मद ज़ैब जाकिर, 49622: मोहम्मद सिद्दीक शरीफ, 51623: मोहम्मद शौकत अज़ीम, 54524: मक्कमयुम होस्नी मुबारक,57525 : अनवर हुसैन, 600
पिछले साल UPSC CSE 2020 की परीक्षा में कुल 761 उम्मीदवारों में से 31 छात्रों ने यह परीक्षा पास की थी। वहीं अगर हम बात करें 2019 की इस साल पास होने वाले उम्मीदवारों की संख्या 2020 से भी ज्यादा थी। इस साल कुल 42 उम्मीदवार ने सिविल सेवा की परीक्षा पास की थी। ऐसे में 2009 से मस्लिम उम्मीदवारों द्वारा पास होने की संख्या नीचे दी गई है।
साल उम्मीदवारों के पास होने की संख्या2009 31
2010 21
2011 31
2012 30
2013 34
2014 38
2015 34
2016 52
2017 50
2018 27
2019 42
2020 31
2021 25
UPSC 2021: टॉप 25 उम्मीदवारों में 15 पुरुष और 10 महिलाएं
इस साल जितने भी उम्मीदवारों ने यह परीक्षा पास की है, उसमें 508 पुरूष है और बाकी 117 महिलाएं है। वहीं इस साल टॉप करने वाले तीन उम्मीदवारों में महिलाएं ही है। लड़के इस बार बाजी मारने से चूक गए है। आपको बता दें कि टॉप 25 उम्मीदवारों में 15 पुरुष और 10 महिलाएं शामिल हैं। इनकी पढ़ाई इंजीनियरिंग में स्नातक से लेकर; मानविकी; देश के प्रमुख संस्थानों जैसे IIT, AIIMS, VIT, PEC, मुंबई विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय, GB पंत विश्वविद्यालय, आदि से वाणिज्य और चिकित्सा विज्ञान में शिक्षा हासिल की है।