लाइव न्यूज़ :

केरल में स्वप्ना की कथित ऑडियो क्लिप से मचा हंगामा, केंद्रीय मंत्री ने इसे ‘राजनीतिक साजिश’ बताया

By भाषा | Updated: November 19, 2020 22:57 IST

Open in App

तिरुवनंतपुरम, 19 नवंबर सोना तस्करी मामले में मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश की वायरल कथित ऑडियो क्लिप को लेकर केरल में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है । इस क्लिप में कथित तौर पर सुरेश ने कहा है कि सोना तस्करी मामले की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसियों ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन का नाम लेने के लिए उनपर दबाव डाला।

जेल विभाग ने इस घटनाक्रम की बृहस्पतिवार को जांच शुरू कर दी। वहीं सत्तारूढ़ माकपा ने आरोप लगाया कि जांच एजेंसियों का इस्तेमाल ‘‘मुख्यमंत्री और राज्य सरकार को निशाना बनाने के लिए’’ किया जा रहा है और यह बहुत गंभीर मामला है ।

केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन और प्रदेश कांग्रेस ने वाम दलों के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि अगले महीने स्थानीय निकाय चुनाव के पहले भ्रष्टाचार के आरोपों से ध्यान हटाने के लिए यह एक ‘राजनीतिक साजिश’ है।

एक ऑनलाइन न्यूज पोर्टल पर बुधवार को जारी क्लिप में सुरेश की आवाज होने का दावा किया गया। इस क्लिप में कथित तौर पर सुरेश ने कहा है कि सोना तस्करी मामले की जांच कर रही एजेंसियों ने उन्हें मुख्यमंत्री विजयन का नाम लेने के लिए मजबूर किया लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया। कथित ऑडियो क्लिप में कहा गया कि सुरेश को अपना बयान पढ़े बिना उस पर दस्तखत करने के लिए कहा गया।

एक राजनयिक पैकेट से पांच जुलाई को करीब 15 किलोग्राम सोना जब्ती मामले में केंद्रीय एजेंसियां-सीमा शुल्क विभाग, राष्ट्रीय जांच एजेंसी और प्रवर्तन निदेशालय अलग-अलग जांच कर रही हैं।

जेल विभाग के डीजीपी रिषिराज सिंह ने दक्षिण जोन के डीआईजी अजय कुमार को मामले की जांच करने और बृहस्पतिवार को ही रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया । सिंह ने मीडिया को बताया, ‘‘दक्षिण जोन के डीआईजी मामले की जांच कर रहे हैं। आवाज की सत्यता की भी जांच की जाएगी। हम मामले में केरल पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ की मदद लेंगे।’’

अजय कुमार ने जेल का दौरा करने के बाद मीडियाकर्मियों को बताया कि सुरेश ने माना है कि यह ऑडियो क्लिप उन्हीं की है लेकिन यह जेल में रिकार्ड नहीं की गयी।

मुरलीधरन ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री कार्यालय ने ही ऑडियो क्लिप को मुहैया कराया है और यह स्थानीय निकाय चुनाव के पहले जांच को बाधित करने की साजिश है ।

माकपा ने एक बयान में कहा कि ऑडियो क्लिप से स्पष्ट है कि आरोपी पर मुख्यमंत्री के खिलाफ बयान देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIND vs SA 5th T20I: भारत ने 3-1 से जीती T20I सीरीज़, आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका को 30 रन से हराया, वरुण चक्रवर्ती ने झटके 4 विकेट

भारतचुनाव वाले तमिलनाडु में SIR के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से 97 लाख नाम हटा गए

बॉलीवुड चुस्कीBetting App Case: सट्टेबाजी ऐप मामले में उरावशी रौतेला, युवराज सिंह, सोनू सूद पर ईडी की कार्रवाई

क्रिकेट4,4,4,4,4,4,4,4,4,4,6 तिलक वर्मा की 73 रनों की शानदार पारी, पांचवा टी20 मैच

भारतGujarat: एसआईआर के बाद गुजरात की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, 73.7 लाख वोटर्स के नाम हटाए गए

भारत अधिक खबरें

भारतबृहन्मुंबई महानगरपालिका 2026ः सभी 227 सीट पर चुनाव, 21 उम्मीदवारों की पहली सूची, देखिए पूरी सूची

भारतWeather Report 20 December: मौसम विभाग ने इन राज्यों में घने कोहरे के लिए रेड और येलो अलर्ट जारी किया

भारतहरियाणा सरकार पर जनता का नॉन-स्टॉप भरोसा, मुख्यमंत्री

भारतमध्य प्रदेश: '2047 तक प्रदेश की इकोनॉमी 2.5 ट्रिलियन डॉलर होगी', मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधानसभा के विशेष सत्र को किया संबोधित

भारतBMC छोड़ सभी निकायों में सीट बंटवारा पूरा?, राज और उद्धव ठाकरे में गठजोड़, ऐलान 20-25 दिसंबर के बीच