लाइव न्यूज़ :

UP: युवाओं में बढ़ रहे शराब के क्रेज पर रोक लगाने के लिए योगी सरकार ने उठाया ये कदम

By राजेंद्र कुमार | Updated: December 6, 2023 16:43 IST

अब सूबे के आबकारी अधिकारी हर जिले में यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी शराब की दुकान, माडल शाप और बार में 21 साल से कम उम्र के युवाओं को शराब, बीयर और वाइन ना बेची और ना ही उन्हें सर्व की जाए।

Open in App
ठळक मुद्देआबकारी मंत्री ने 21 साल से कम आयु वाले युवाओं को किसी भी दशा में शराब की बिक्री नहीं करने के निर्देश दिएआबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि राज्य में 21 साल से कम आयु के युवा को शराब बेचना प्रतिबंधितनियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दुकान/ बार का लाइसेंस रद्द किया जाएगा

लखनऊ: बीते अगस्त में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर यूपी में 'नशा मुक्त प्रदेश-सशक्त प्रदेश' अभियान का शुभारंभ किया था। इसी क्रम में अब सूबे के आबकारी मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने 21 साल से कम आयु वाले युवाओं को किसी भी दशा में शराब की बिक्री नहीं करने के निर्देश दिए हैं।

अब सूबे के आबकारी अधिकारी हर जिले में यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी शराब की दुकान, माडल शाप और बार में 21 साल से कम उम्र के युवाओं को शराब, बीयर और वाइन ना बेची और ना ही उन्हें सर्व की जाए। जो शराब दुकानदार या बार मालिक उक्त निर्देश का उल्लंघन करते हुए पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए दुकान/ बार का लाइसेंस रद्द किया जाएगा।

नशा, नाश का कारण है : सीएम योगी

आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल का कहना है कि राज्य में 21 साल से कम आयु के युवा को शराब बेचना प्रतिबंधित है। इसके बाद भी 21 वर्ष से कम आयु के युवा शराब पीकर तेज रफ्तार से बाइक और कार चलाते हुए हर जिले में आए दिन पकड़े जा रहे हैं। छोटी उम्र के बच्चों में शराब के प्रति बढ़ते क्रेज के देखते हुए यह तय किया गया है कि शराब की दुकानों से छोटी उम्र के बच्चों को किसी भी दशा में शराब, बीयर और वाइन आदि ना बेची जाए।

अब इस निर्देश का कड़ाई से पालन कराया जा रहा हैं, इसलिए शराब की दुकानों पर निगाह रखी जा रही हैं। बार और माडल शाप पर भी आबकारी अधिकारी चेकिंग करने पहुंच रहे हैं, विभाग के इस अभियान को सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी सराहा है। सीएम योगी का कहना है कि नशा, नाश का कारण है। यह जवानी को समाप्त करता है. इससे जितना दूर रहकर हम स्वस्थ चिंतन को बढ़ावा दे सकें, उतना ही बेहतर है।

सीएम कहते हैं कि उत्तर प्रदेश के अंदर 9 करोड़ युवा हैं। इन 9 करोड़ युवाओं के सपनों को नई उड़ान देनी है, उनके सपनों का उत्तर प्रदेश बनाना है तो उन्हें नशा मुक्त बनाने के इस पवित्र अभियान के साथ जोड़ना ही होगा। इसके लिए शराब बिक्री के नियमों का सख्ती से पालन करना जरूरी है, जो किया जा रहा है।

शराब की बिक्री से जुटाया 42,250 करोड़ रुपए का राजस्व 

सूबे के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल के अनुसार, शराब बिक्री के जरिए प्रदेश सरकार बड़ा राजस्व जुटाती है। वित्त वर्ष 2023 में शराब की बिक्री से 42,250 करोड़ रुपए का उत्पाद शुल्क राजस्व अर्जित किया गया जो वर्ष 2017-18 में दर्ज 14,000 करोड़ रुपए से तीन गुना अधिक है। बीते नवम्बर तक प्रदेश में 27,340.97 करोड़ रुपए का राजस्व शराब बिक्री के जरिए प्राप्त हुआ है जो गतवर्ष 24,958.50 करोड़ रुपए के सापेक्ष 10 प्रतिशत अधिक है।

वर्ष 2023-24 में आबकारी विभाग ने करीब 50,000 करोड़ रुपए आबकारी राजस्व के रूप में प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए विभाग प्रयासरत है। इसके साथ ही विभाग के अधिकारी 21 साल से कम उम्र के बच्चों को कोई शराब, बीयर और वाइन आदि ना बेचने की हिम्मत करे इस पर चौकसी रखी जा रही है।

 

टॅग्स :योगी आदित्यनाथउत्तर प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

क्राइम अलर्टEtah Accident: तेज रफ्तार ट्रक का कहर, दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए