मुजफ्फरनगर (उप्र), नौ अक्टूबर उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के बारला गांव के समीप दिल्ली-हरिद्वार राजमार्ग पर शनिवार को एक कार डिवाइडर से टकरा गयी, जिससे उसमें सवार दिल्ली के तीन लोगों की मौत हो गयी और एक व्यक्ति घायल हो गया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान सुधीर कुमार, शैलेश और मोनू के रूप में की गयी है। हादसे में घायल हुए हर्ष नाम के व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसका इलाज चल रहा है।
उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।