यूपीः यमुना एक्सप्रेसवे पर मथुरा टोल प्लाजा पर घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण कम से कम 5 वाहन एक ट्रक से टकरा गए। बताया जा रहा है कि हादसे में कुछ विदेशी पर्यटकों सहित कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं वाहनों को घटनास्थल से हटाने के दौरान 3 और वाहन आपस में टकरा गए।
एसपी त्रिगुण विशेन ने जानकारी देते हुए कहा कि टोल प्लाजा के पास कम दृश्यता और घने कोहरे के कारण आज सुबह विदेशी पर्यटकों को ले जा रहा एक वाहन एक कंटेनर ट्रक से टकरा गया। चालक और सह चालक सहित छह लोग घायल हो गए और उन्हें मथुरा के अस्पताल ले जाया गया।
गौरतलब है कि उत्तर भारत के कई राज्यों में शीत लहर जारी है। ऐसे में कई इलाकों में घने से अत्यधिक घने कोहरे देखे जा रहे हैं। कोहरे की वजह से दृश्यता भी 30 से 50 मीटर तक रह रही है। ऐसे में वाहनों के टकराने की आशंका बनी रहती है। हादसो को देखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम यानी यूपीएसआरटीसी ने रात में बसों के संचालन पर रोक लगा दी है। करीब 24 रुटों पर बसों की सेेवा 15 जनवरी तक बंद की गई है। शाम 8 से सुबह 10 बजे तक बसें नहीं चलेंगी।