लाइव न्यूज़ :

UP News: सीएम योगी ने कहा- ब्रह्मोस क्या है, पाकिस्तान वालों से पूछो

By राजेंद्र कुमार | Updated: May 11, 2025 16:47 IST

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी ने डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉरिडोर और ब्रह्मोस मिसाइल के निर्माण के सफर का भी उल्लेख किया. उन्होने कहा कि भारत आज जिस दिशा में आगे बढ़ा है वह उसे प्राप्त करेगा.

Open in App
ठळक मुद्देयूपी में 6 डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉरिडोर में करीब 50,000 करोड़ रुपए का निवेशमुख्यमंत्री योगी ने पाकिस्तान और आतंकवाद को दिया कड़ा संदेश उन्होंने कहा कि आतंकवाद कुत्ते की पूंछ है जो कभी सीधी होने वाली नहीं

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए 11 मई यादगार तारीख बन गई है. इसकी वजह है उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर के लखनऊ नोड पर ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटीग्रेशन एंड टेस्टिंग फैसिलिटी का शुभारंभ होना। इस फैक्ट्री में शक्तिशाली ब्रह्मोस मिसाइल बनाई जाएगी. यही वजह है कि उक्त फैक्ट्री के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान और उसके द्वारा संरक्षित आतंकवाद पर कड़ा प्रहार किया है. 

उन्होंने कहा कि आतंकवाद कुत्ते की पूंछ है जो कभी सीधी होने वाली नहीं. जो प्यार की भाषा नहीं समझते उनको उनकी ही भाषा में जवाब देने के लिए तैयार रहना होगा. अब समय आ गया है जब आतंकवाद को कुचलने के लिए हम सबको एक स्वर से प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में इस अभियान से जुड़ना होगा. 

इस दिशा में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से दुनिया को एक संदेश दे दिया है. अब बात करते हैं ब्रह्मोस मिसाइल की तो ब्रह्मोस मिसाइल क्या है, इसके पराक्रम को आपने ऑपरेशन सिंदूर में देखा होगा और नहीं देखा तो कम से कम पाकिस्तान वालों से पूछ लेना चाहिए कि ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत क्या है. 

यह दावा करते हुए सीएम योगी ने यह भी कहा कि आतंकवाद के प्रति अब भारत कठोर कार्रवाई करेंगा. आतंकवाद को जब तक हम पूरी तरह कुचलेंगे नहीं तब तक समस्या का समाधान होगा भी नहीं. किसी भी स्वावलंबी देश के लिए आवश्यक है कि अपनी रक्षा आपूर्ति के लिए वह दुनिया के अन्य देशों पर निर्भर होने की बजाय स्वयं उस लक्ष्य को प्राप्त करे. 

इजराइल इसका उदाहरण है, जिसने सुरक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त किया है.  उसने अपने अगल-बगल के दुश्मन देशों को नाकों चने चबाने के लिए मजबूर किया है. अब भारत भी आतंकवाद को कुचलने के लिए कोई कसर छोड़ेगा नही. ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटीग्रेशन एंड टेस्टिंग फैसिलिटी के शुभारंभ के बाद जब सीएम योगी ने यह दावा किया तो कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने देर तक ताली बजाकर उनका समर्थन किया. 

इस समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी वर्चुअली उपस्थित रहे. राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री योगी ने एक साथ बटन दबाकर ब्रह्मोस यूनिट का शुभारंभ किया. इस दौरान रक्षा उत्पादन से जुड़ी पुस्तक 'ब्रह्मांड का भी विमोचन किया गया. यही नहीं, मुख्यमंत्री ने ब्रह्मोस एयरोस्पेस द्वारा चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए. मुख्यमंत्री को ब्रह्मोस मिसाइल का प्रतिरूप भी भेंट किया गया.  

अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर रहा है उत्तर प्रदेश

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी ने डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉरिडोर और ब्रह्मोस मिसाइल के निर्माण के सफर का भी उल्लेख किया. उन्होने कहा कि भारत आज जिस दिशा में आगे बढ़ा है वह उसे प्राप्त करेगा. वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री मोदी जी ने केंद्रीय बजट में दो डिफेंस कॉरिडोर की घोषणा की थी, लेकिन यह कहां बनेगी इसकी घोषणा प्रधानमंत्री जी ने इसी लखनऊ में की थी. उत्तर प्रदेश में इसके लिए 6 नोड तय किए गए, इनमें राजधानी लखनऊ, कानपुर, आगरा, अलीगढ़, झांसी और चित्रकूट को डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉरिडोर के लिए चुना गया। 

2019 में केंद्र में जब पुनः सरकार बनी तब रक्षा मंत्री के रूप में राजनाथ सिंह जी ने 2020 में पहली बार लखनऊ में डिफेंस एक्सपो का आयोजन किया. तब उन्होंने लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल की प्रोडक्शन यूनिट लगाने की घोषणा की थी. आज यूपी में उत्तर प्रदेश के अंदर डिफेंस कॉरिडोर के जो 6 नोड विकसित हो रहे हैं इन पर हमारा कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है. इससे पहले हमने कानपुर में रक्षा सेनाओं  के लिए गोला बारूद के उत्पादन केंद्र का शुभारंभ किया था. लखनऊ में ब्रह्मोस को 200 एकड़ भूमि दी गई है और अब पीटीसी भी यहां पर आया है. 

पीटीसी ने न केवल ब्रह्मोस के लिए बल्कि एयरोस्पेस से जुड़े अनेक कार्यों के लिए एक एंकर यूनिट के रूप में उत्पादन कार्य प्रारंभ किया है. यहां ब्रह्मोस से जुड़ी हुई लगभग 7 एंकर यूनिट लग रही हैं. वर्ष 2013-14 में भारत का जो रक्षा उत्पादन था आज हम उससे कई सौ गुना ज्यादा उत्पादन और निर्यात कर रहे हैं. रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता के साथ-साथ दुनिया के तमाम मित्र देशों को रक्षा सामग्री निर्यात करके उनकी सुरक्षा की आवश्यकताओं की पूर्ति का भी काम कर रहे हैं. 

हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार : 

सीएम योगी के अनुसार, प्रदेश में 6 डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉरिडोर में करीब 50,000 करोड़ रुपए का निवेश हो रहा है. यहीं नहीं 1,00,000 युवाओं को रोजगार इसमें रोजगार मिलेगा.अब तक हमारे साथ डिफेंस एक्सपो के साथ ही देश और दुनिया के अलग-अलग भागों से 57 एमओयू हो चुके हैं जिनके माध्यम से करीब 30 हजार करोड़ के निवेश सिर्फ डिफेंस सेक्टर से ही होने जा रहा है. करीब 60 हजार नौजवानों को हम लोग नौकरी के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. 

टॅग्स :योगी आदित्यनाथपाकिस्तानउत्तर प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई