लाइव न्यूज़ :

सपा ने 'वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया' दिया...हमने 'वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट', विधानसभा में सीएम योदी आदित्यनाथ का तंज, शिवपाल पर रहे नरम

By राजेंद्र कुमार | Updated: March 1, 2023 18:29 IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। हालांंकि इस दौरान वे शिवपाल सिंह यादव पर जरूर नरम नजर आए।

Open in App
ठळक मुद्देबजट चर्चा के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में अखिलेश यादव पर किया तंज।पूर्व की सरकार ने वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया दिया, हमने ओडीओपी (वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट) दिया: योगी आदित्यनाथयूपी अब बहुत आगे बढ़ चुका है, उत्तर प्रदेश की इकोनॉमी 1 ट्रिलियन डॉलर की बनेगी: सीएम योगी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. इस दौरान उन्होंने नेता सदन अखिलेश यादव की गैरमौजूदगी में उन पर हमला बोला. उन्होने कहा कहा कि मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष बोल रहे थे कि यूपी निचले पायदान पर है. ऐसा लग रहा था उन्हे खुशी हो रही थी. यह दावा करते हुए सीएम योगी ने कहा कि हर समस्या के दो समाधान होते हैं- भाग लो (शामिल हो जाओ) या भाग लो (निकल लो) नेता प्रतिपक्ष की सीट आज खाली है. वह भाग गए हैं. 

इसके बाद सीएम योगी ने कहा कि पूर्व की सरकार ने वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया दिया. हमारी सरकार ने ओडीओपी (वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट) दिया और माफियाओं को खत्म करने का संकल्प लिया।

यूपी का बजट सभी के हित में, जनता को ध्यान में रखकर बनाया: योगी

मुख्यमंत्री ने 22 फरवरी को पेश हुए बजट पर कहा कि यूपी का बजट जनता की भावनाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इस बजट में सभी तबके की बात कही गई है. आज से छह साल पहले उत्तर प्रदेश के जनता जनार्दन की मदद से पीएम मोदी के नेतृत्व में यूपी में सत्ता परिवर्तन हुआ था. इस दौरान अब तक सरकार ने सफलतापूर्वक काम किया है. 

यूपी विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ

सपा और भाजपा सरकारों के कामकाज के फर्क को लेकर मुख्यमंत्री ने सदन में कहा कि आबकारी नीति से 2016-17 (अखिलेश सरकार) में 22-23 हजार करोड़ मिला था. इस बार हमारी सरकार में 45 हजार करोड़ का रेवेन्यू हुआ है. हमारे पास जो बड़ा हुआ राजस्व है, उससे हमारी सरकार लोक कल्याण प्रोजेक्ट शुरू कर रही है. पूर्व की सरकार ने यूपी को बीमारू राज्य बना दिया था. हमारी सरकार ने यूपी को फिर से खड़ा किया और हमारा राज्य तेजी से आगे बढ़ रहा है. अब यूपी की 1 ट्रिलियन डॉलर का लक्ष्य लेकर हमारी सरकार काम कर रही है. हम चाहते हैं कि हमारे विपक्ष के साथी इस पर चर्चा करें और हमारी सरकार का साथ दें.

अखिलेश यादव पर तंज

विपक्ष से सहयोग मांगने के साथ ही मुख्यमंत्री ने अखिलेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा, जब कोई मुद्दा नहीं मिलता है तो ये लोग जाति-जाति चिल्लाने लगते हैं. जबकि हमारी सरकार प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जाने में जुटी है. पूर्व की सरकार ने यूपी को जहां छोड़ा था. यूपी अब उससे बहुत आगे बढ़ चुका है. उत्तर प्रदेश की इकोनॉमी 1 ट्रिलियन डॉलर की बनेगी. प्रदेश के अंदर जो रोजगार और इंफ्रास्ट्रक्चर का स्ट्रक्चर है वो 2016-17 की तुलना में हमारी सरकार में दोगुनी से बढ़ा है. हमारी सरकार ने एमएसएमई को नया जीवन दिया है. हमारी सरकार में 1 लाख 56 हजार करोड़ का माल एक्सपोर्ट किया गया है. भारत की तरक्की यानी जीडीपी में उत्तर प्रदेश का योगदान 8 फीसदी है उसको अब 16 फीसदी तक ले जाना है.

शिवपाल पर नरम नजर आए योगी, बोले हम अब भी संपर्क में हैं

विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी जहां नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते रहे वहीं उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव पर वह विनम्र रहे. सीएम योगी ने कहा कि हम आपके संघर्षों का सम्मान करते हैं. आपके साथ अन्याय हुआ है. यह कहते हुए मुख्यमंत्री ने सिंचाई योजना का उल्लेख करते हुए अपनी सरकार में किए गए कार्य का वर्णन किया, तो शिवपाल सिंह यादव ने उन्हें बीच में ही रोकते हुए कहा, अगर हम हटाए न जाते तो योजना पूरी कर देते. हमने करीब-करीब 90 फीसदी काम पूरा कर दिया था. 

इस पर सीएम योगी ने कहा कि जनता को पता था कि आप नहीं कर पाएंगे, इसलिए हमें चुना गया. सीएम योगी ने यह भी कहा कि हम तो जानते हैं कि आप विकास करना चाहते थे पर काम नहीं करने दिया गया. अगर हमारी तरफ होते तो अच्छा होता. इस पर शिवपाल ने कहा कि हम तीन साल तक आपसे संपर्क में रहे. यह सुनते ही सीएम योगी बोले, 'हम अब भी संपर्क में हैं' अब किसी को कंफ्यूजन नहीं होना चाहिए. सीएम योगी के इस कथन पर सदन ठहाकों से गूंज उठा

टॅग्स :उत्तर प्रदेश समाचारयोगी आदित्यनाथअखिलेश यादवसमाजवादी पार्टीशिवपाल यादव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक